18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy propose Day 2023 Wishes, status: मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए…इन मैसेज के साथ कहें अपनी दिल की बात

Happy Propose Day 2022 Wishes: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है. इस दिन कई लोग अपने लवर, सोलमेट को पहली बार प्रपोज करते हैं और अपने दिल की बात अपने वैलेंटाइन को बताते हैं. उनके दिल की बात जानना चाहते हैं तो यहां से भेज सकते हैं कुछ अनोखे विशेज, प्रपोजल मैसेज...

Happy Propose Day 2023: उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं

उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं

आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है

Happy Propose Day 2023: दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू

Undefined
Happy propose day 2023 wishes, status: मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए... इन मैसेज के साथ कहें अपनी दिल की बात 5
Happy Propose Day 2023: मेरे दिल ने सिर्फ तुमको ही चुना है

मेरे दिल ने सिर्फ तुमको ही चुना है
अब तुम भी इसे चुन लो ना…
हैप्पी प्रपोज डे!

Happy Propose Day Dear! इस बहार में महकती शाम हो तुम

इस बहार में महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
अपने सीने में छुपाए फिरते हैं हम तुम्हारी यादें
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम.
Happy Propose Day Dear!

Undefined
Happy propose day 2023 wishes, status: मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए... इन मैसेज के साथ कहें अपनी दिल की बात 6
Happy Propose Day Dear! अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो

Happy Propose Day: मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,

मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।
Happy Propose Day

Undefined
Happy propose day 2023 wishes, status: मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए... इन मैसेज के साथ कहें अपनी दिल की बात 7
Happy Propose Day: मेरी सारी हसरतें मचल गयी..

मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे

Happy Propose Day: मेरा दिल आपके लिए ही सिर्फ मचलता है

मेरा दिल आपके लिए ही सिर्फ मचलता है
ठोकर खाकर बार-बार संभलता है,
आपने इस तरह कर लिया है इस दिल पर कब्जा
दिल तो मेरा है पर आपके लिए ही हर बार धड़कता है.
प्रपोज डे की बधाई!

Undefined
Happy propose day 2023 wishes, status: मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए... इन मैसेज के साथ कहें अपनी दिल की बात 8
Happy Propose Day: उसके इनकार में भी इजाजत होती है…

उसके इनकार में भी इजाजत होती है..
लड़की की नजरों में नजाकत होती है,
उसके इनकार में भी इजाजत होती है,
पीछे पड़ जाओ जबतक हा ना बोले वो, ?
क्योंकि देर से हां करना लड़कियों की आदत होती है…??

Happy Propose Day 2023: दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं,

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू

Happy Propose Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें