21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Propose Day 2023 Wishes: तुमसे ज्यादा मोहब्बत … प्रपोज डे में ऐसे करें प्यार का एलान

Happy Propose Day 2023 Wishes, Images, Quotes: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है. ये दिन किसी से भी अपने प्यार के इजहार करने के लिए सबसे बेस्ट होता है. तो आज हम आपको कुछ ऐसे बेहद खूबसूरत शायरी बताने जा रहे हैं जो आपको इजहार-ए-मोहब्बत में काफी मदद कर सकते है.

Happy Propose Day 2023:  मेरे दिल की हर धड़कन कहे रही है

मेरे दिल की हर धड़कन कहे रही है,

मैं तुम से और ज्यादा मोहब्बत करुं,

एक लंबा अरसा जो साथ है हमने गुजारा,

ये तुमसे वादा रहा हमारा…

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023:  दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है

दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,

दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।

जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,

ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।

हैप्पी प्रपोज डे

Happy Propose Day 2023:  आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे

आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे

होंठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे।

हाल-ए-दिल लिख भेजा है इस संदेश में

तुम बिन अब हम रह नहीं पा रहे।

हैप्पी प्रपोज डे

Happy Propose Day 2023:  यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊं

यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊं,

इश्क में मैं तेरे सारा जहां छोड़ आऊं।

तू भी कर दे अगर इजहार-ए-मोहब्बत,

सारा जीवन तुझे अपनी पलकों पर बैठाऊं।

हैप्पी प्रपोज डे

Happy Propose Day 2023:  आओ तुम्हें सुनाए दिल का हाल

आओ तुम्हें सुनाए दिल का हाल

प्यार है तुमसे कितना, ये बताएं आज।

यह इजहार-ए-दिल का मौका है

तू कबूल करे इश्क, यही मेरा तोहफा है।

हैप्पी प्रपोज डे

Happy Propose Day 2023:  ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं

ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,

ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं

जब तक है मेरी जिंदगी म तुम्हारे साथ होना चाहते हैं !

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं

दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,

कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,

कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,

मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है

दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,

दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।

जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,

ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: मेरे साथ कुछ दूर चलो

मेरे साथ कुछ दूर चलो,

अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।

समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,

उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।

हैप्पी प्रपोज डे 2023

Happy Propose Day 2023: अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,

कितनी चाहत है यह बताना है तुझको,

राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,

प्यार के सफर पर ले जाना है तुझको।

Happy Propose Day 2023: ठोकर खाता है और संभलता है

ठोकर खाता है और संभलता है

किसी ने इस कदर कर लिया है दिल पर कब्जा

दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है।

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: तेरी अदाओं से प्यार है

तेरी अदाओं से प्यार है,

तेरी निगाहों से प्यार है,

तेरे होने से होती है जिन्दगी में खुशी,

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं

ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,

ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं

जब तक है मेरी जिंदगी म तुम्हारे साथ होना चाहते हैं !

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: तुझे हर राह में ढूंढा बहुत है

तुझे हर राह में ढूंढा बहुत है,

इन आँखों ने तुझे देखा बहुत है,

तूझे मालुम तो होगा मेरे हमदम,

तूझे एक शख्स ने चाहा बहुत है

Happy Propose Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें