Happy Propose Day 2023 Wishes: मेरे सपनों में हर रोज तू आती है… प्रपोज डे में ऐसे करें इश्क का इजहार

Happy Propose Day 2023 Wishes Images, Quotes: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है. तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहद खूबसूरत शायरी और मैसेज लाए हैं जो आपको इजहार-ए-मोहब्बत में काफी मदद कर सकते है.

By Shaurya Punj | February 8, 2023 6:35 AM
undefined
Happy propose day 2023 wishes: मेरे सपनों में हर रोज तू आती है... प्रपोज डे में ऐसे करें इश्क का इजहार 11

Happy Propose Day 2023: उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,

उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,

वो क्यू न समझते हमारी खामोशी को,

क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है..!!

Happy Propose Day 2023

Happy propose day 2023 wishes: मेरे सपनों में हर रोज तू आती है... प्रपोज डे में ऐसे करें इश्क का इजहार 12

Happy Propose Day 2023: मेरी सारी हसरतें मचल गयी

मेरी सारी हसरतें मचल गयी,

जब तुमने सोचा एक पल के लिए,

अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,

जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए

Happy Propose Day 2023

Happy propose day 2023 wishes: मेरे सपनों में हर रोज तू आती है... प्रपोज डे में ऐसे करें इश्क का इजहार 13

Happy Propose Day 2023: मेरे साथ कुछ दूर चलो

मेरे साथ कुछ दूर चलो,

अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।

समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,

उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।

Happy Propose Day 2023

Happy propose day 2023 wishes: मेरे सपनों में हर रोज तू आती है... प्रपोज डे में ऐसे करें इश्क का इजहार 14

Happy Propose Day 2023: मेरे सपनों में हर रोज तू आती है


मेरे सपनों में हर रोज तू आती है,

हर सुबह मुझे तू ही जगाती है,

इतना क्यों तू मुझे सताती है,

प्यार है तो इजहार क्यों नहीं कर पाती है

Happy Propose Day 2023

Happy propose day 2023 wishes: मेरे सपनों में हर रोज तू आती है... प्रपोज डे में ऐसे करें इश्क का इजहार 15

Happy Propose Day 2023: दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं

ज़िन्दगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,

दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का

तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूं…

Happy Propose Day 2023

Happy propose day 2023 wishes: मेरे सपनों में हर रोज तू आती है... प्रपोज डे में ऐसे करें इश्क का इजहार 16

Happy Propose Day 2023: फिजा में महकती शाम हो तुम

फिजा में महकती शाम हो तुम,

प्यार में झलकता जाम हो तुम

सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी

इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम

Happy Propose Day 2023

Happy propose day 2023 wishes: मेरे सपनों में हर रोज तू आती है... प्रपोज डे में ऐसे करें इश्क का इजहार 17

Happy Propose Day 2023: ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं

ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,

ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं जब तक है

मेरी जिंदगी म तुम्हारे साथ होना चाहते हैं !

Happy Propose Day 2023

Happy propose day 2023 wishes: मेरे सपनों में हर रोज तू आती है... प्रपोज डे में ऐसे करें इश्क का इजहार 18

Happy Propose Day 2023: अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको

कितनी चाहत है ये बताना है तुझको

राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी

प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको

Happy Propose Day 2023

Happy propose day 2023 wishes: मेरे सपनों में हर रोज तू आती है... प्रपोज डे में ऐसे करें इश्क का इजहार 19

Happy Propose Day 2023: ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं

ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,

ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं

जब तक है मेरी जिंदगी म तुम्हारे साथ होना चाहते हैं !

Happy Propose Day 2023

Happy propose day 2023 wishes: मेरे सपनों में हर रोज तू आती है... प्रपोज डे में ऐसे करें इश्क का इजहार 20

Happy Propose Day 2023: आओ तुम्हें सुनाए दिल का हाल

आओ तुम्हें सुनाए दिल का हाल

प्यार है तुमसे कितना, ये बताएं आज।

यह इजहार-ए-दिल का मौका है

तू कबूल करे इश्क, यही मेरा तोहफा है।

हैप्पी प्रपोज डे

Next Article

Exit mobile version