16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Propose Day 2023 Wishes Live: मोहब्बत का इजहार करती हैं… यहां से भेजें प्रपोज डे पर खूबसूरत मैसेज

Happy Propose Day 2023 Wishes, Images, Shayari, Status: वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन कई लोग अपने लवर, सोलमेट को पहली बार प्रपोज करते हैं. आप भी अपने वैलेंटाइन के दिल की बात जानना चाहते हैं तो यहां से भेज सकते हैं कुछ अनोखे विशेज, प्रपोजल मैसेज...

लाइव अपडेट

Happy Propose Day 2023: तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो

तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो.
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो.

Happy Propose Day 2023:  थम-सी जाती है उस पल धड़कनें

थम-सी जाती है उस पल धड़कनें
थम-सी जाती है उस पल धड़कने,
जब उनकी जुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं

Happy Propose Day 2023: दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो

- वसी शाह

Happy Propose Day 2023: तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो

तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो.
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो.

Happy Propose Day 2023: अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: कांपते लबों के पीछे कुछ

कांपते लबों के पीछे कुछ अरमान छिपा रखे हैं मैंने,
तुम्हें ताउम्र के लिए अपना बनाने के ख्वाब सजा रखे हैं मैंने.
हैप्पी प्रपोज डे.

Happy Propose Day 2023: दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो

तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो.
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो.

Happy Propose Day 2023: कांपते लबों के पीछे कुछ अरमान छिपा रखे हैं मैंने

कांपते लबों के पीछे कुछ अरमान छिपा रखे हैं मैंने,
तुम्हें ताउम्र के लिए अपना बनाने के ख्वाब सजा रखे हैं मैंने.
हैप्पी प्रपोज डे.

Happy Propose Day 2023: अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो

- वसी शाह

Happy Propose Day 2023: उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं

उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं,

कभी हकीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं,

थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,

जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं

उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं,

कभी हकीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं,

थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,

जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023:  उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं

उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं,

कभी हकीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं,

थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,

जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो

- वसी शाह

Happy Propose Day 2023: तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो

तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो.
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो.

Happy Propose Day 2023: थम-सी जाती है उस पल धड़कनें

थम-सी जाती है उस पल धड़कनें
थम-सी जाती है उस पल धड़कने,
जब उनकी जुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं

Happy Propose Day 2023: ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,

गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,

एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,

आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं

उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं,

कभी हकीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं,

थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,

जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: कांपते लबों के पीछे कुछ अरमान छिपा रखे हैं मैंने

कांपते लबों के पीछे कुछ अरमान छिपा रखे हैं मैंने,
तुम्हें ताउम्र के लिए अपना बनाने के ख्वाब सजा रखे हैं मैंने.
हैप्पी प्रपोज डे.

Happy Propose Day 2023: उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं

उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं

आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है

- निदा फ़ाज़ली

Happy Propose Day 2023: दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं,

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: थम-सी जाती है उस पल धड़कने?

थम-सी जाती है उस पल धड़कने?,

जब उनकी जुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है

Happy Propose Day 2023: थम-सी जाती है उस पल धड़कनें

थम-सी जाती है उस पल धड़कनें
थम-सी जाती है उस पल धड़कने,
जब उनकी जुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं

Happy Propose Day 2023: एक बात तुम्हें बतानी है,

एक बात तुम्हें बतानी है,
तुम्हारे बिन हमें जिंदगी नहीं बितानी है.
हैप्पी प्रपोज डे.

Happy Propose Day 2023: ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,

ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,

ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं जब तक है

मेरी जिंदगी म तुम्हारे साथ होना चाहते हैं !

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं

उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं,

कभी हकीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं,

थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,

जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: मैं एक झील हूं, तू है झरना

मैं एक झील हूं, तू है झरना,
मुझे तुम्हारे बिना नहीं है रहना.

Happy Propose Day 2023: कांपते लबों के पीछे कुछ अरमान छिपा रखे हैं मैंने

कांपते लबों के पीछे कुछ अरमान छिपा रखे हैं मैंने,
तुम्हें ताउम्र के लिए अपना बनाने के ख्वाब सजा रखे हैं मैंने.
हैप्पी प्रपोज डे.

Happy Propose Day 2023: एक बात तुम्हें बतानी है

एक बात तुम्हें बतानी है,
तुम्हारे बिन हमें जिंदगी नहीं बितानी है.
हैप्पी प्रपोज डे.

Happy Propose Day 2023: तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो

तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो.
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो.

Happy Propose Day 2023: अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको

कितनी चाहत है ये बताना है तुझको

राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी

प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,

गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,

एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,

आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: मेरा जानू

लड़की (अपने प्रेमी को) : मेरा जानू,

माय बेबी,

मेरा बच्चा,

माय स्वीटू,

मेरा गोलू,

क्या तुम मुझसे शादी करोगे ?

Happy Propose Day 2023: हर समय मुझे साथ तेरा चाहिए

हर समय मुझे साथ तेरा चाहिए,

तन्हा है हर लम्हा बस एहसास तेरा चाहिए।

जिंदा हूं अब तक, क्योंकि इकरार तेरा चाहिए,

ए-जान मुझे तो बस जीने के लिए प्यार तेरा चाहिए।

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं

उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं,

कभी हकीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं,

थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,

जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको

कितनी चाहत है ये बताना है तुझको

राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी

प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं

ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,

ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं जब तक है

मेरी जिंदगी म तुम्हारे साथ होना चाहते हैं !

Happy Propose Day 2023

Happy  Propose Day 2023:थम-सी जाती है उस पल धड़कने..

थम-सी जाती है उस पल धड़कने?,

जब उनकी जुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है

Happy Propose Day 2023:अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023 Wishes: हर रात उनकी याद में ... प्रपोज डे में ऐसे करें प्यार का इजहार

Happy Propose Day 2023: फिजा में महकती शाम हो तुम


फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day Wishes, Images: दिल ये मेरा तुमसे... प्रपोज डे पर वैलेंटाइन से ऐसे करें प्यार का इजहार

Happy Propose Day 2023: कसूर तो था ही इन निगाहों का

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा

Will you be mine forever?

Happy Propose Day 2023: ज़मीन के हर ज़र्रे को

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,

गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,

एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,

आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को

वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,

क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है.

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,

तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए,

खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए.

Happy Propose Day Sweetheart

Happy Propose Day 2023: कसूर तो था ही इन निगाहों का

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा

Will you be mine forever?

Happy Propose Day 2023: थम-सी जाती है उस पल धड़कनें

थम-सी जाती है उस पल धड़कनें
थम-सी जाती है उस पल धड़कने,
जब उनकी जुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं

Happy Propose Day 2023: मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए

मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।
Happy Propose Day

Happy Propose Day 2023: अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो

- वसी शाह

Happy Propose Day 2023: उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं

उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं

आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है

- निदा फ़ाज़ली

Happy Propose Day 2023: दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू

Happy Propose Day 2023

Happy Propose Day 2023: थम-सी जाती है उस पल धड़कनें

थम-सी जाती है उस पल धड़कनें
थम-सी जाती है उस पल धड़कने,
जब उनकी जुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं

Happy Propose Day 2023: मेरी सारी हसरतें मचल गयी

मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज डे

Happy Propose Day 2023: कुछ कहने को दिल करता है

कुछ कहने को दिल करता है, जिसे कहते हुए डर लगता है,

आज प्रोपोज-डे है, कह ही डालते हैं

हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं..!!

Happy Propose Day 2023: कसूर तो था ही इन निगाहों का

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा

Will you be mine forever?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें