वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
हैप्पी रक्षा बंधन 2022
![Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes: बहना ने भाई की... यहां से शेयर करें रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/f26b0077-6475-4b19-a540-9d7bfc010722/Happy_Raksha_Bandhan__Rakhi__2020_Wishes__2_.jpg)
दिल से दिल की तरह होती है
बहन को भी की परवाह होती है
पैसों को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती है
रक्षाबंधन 2022 की बहुत-बहुत बधाई
खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है..
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है..
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार
Happy Raksha Bandhan 2022
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
रक्षा बंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है,
हर पल हंसती, खिलखिलाती रहे बहन मेरी।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan 2022
![Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes: बहना ने भाई की... यहां से शेयर करें रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/0f03d19d-f87f-4bd2-aa09-e4ed84da3142/Happy_Raksha_Bandhan__Rakhi__2020_Wishes__4_.jpg)
सब से अलग है भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2022
भाई वो होता है,
जो अपनी बहन का,
एक बाप की तरह ज़िम्मेदारी और
दोस्त सा बन ख्याल रखता है.
Happy Raksha Bandhan 2022
राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
चेहरे पर तुम्हारे चांद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो
हैप्पी रक्षा बंधन 2022
![Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes: बहना ने भाई की... यहां से शेयर करें रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/9289f4e8-411b-4cd6-aad1-268231189df4/Happy_Raksha_Bandhan__Rakhi__2020_Wishes.jpg)
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार.
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार.
Happy Raksha Bandhan 2022
कितनी भाग्यशाली होगी यह बहन ज़िसको विदा करते समय
भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश कि हर बहन को एसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे…
Happy Raksha Bandhan 2022
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊंगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बांध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना..
Happy Raksha Bandhan 2022
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूंगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
हैप्पी रक्षा बंधन 2022
![Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes: बहना ने भाई की... यहां से शेयर करें रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/34c64e7d-617d-4a5b-99f6-281acfb38423/Happy_Raksha_Bandhan__Rakhi__2020_Wishes__12_.jpg)
सदा रौशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है
हैप्पी रक्षा बंधन 2022
है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
हैप्पी रक्षा बंधन 2022
है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
राखी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक 2022
![Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes: बहना ने भाई की... यहां से शेयर करें रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/f3a55815-3620-475e-b01c-e01d736f5ebc/Happy_Raksha_Bandhan__Rakhi__2020_Wishes__3_.jpg)
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूं तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
हैप्पी राखी 2022
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है….!!!
Happy Raksha Bandhan 2022