12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Ram Navami 2023: राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी… यहां से भेजें राम नवमी शुभकामना संदेश

Happy Ram Navami 2023, Ram Navami Wishes in hindi: इस साल 30 मार्च को चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि है. ऐसी मान्यता है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और पुष्य नक्षत्र में अयोध्या के राजा दशरथ के यहां हुआ था. रामनवमी के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, परिवार को राम नवमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Happy Ram Navami status

क्रोध को जिसने जीता है
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई

Happy Ram Navami status

राम आपके जीवन में प्रकाश लायें
राम आपके जीवन को सुंदर बनायें
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये
रामनवमी की शुभकामनायें

Happy Ram Navami status

राम जी की निकली सवारी
राम जी की लीला है न्यारी
एक ओर लक्ष्मण जी एक ओर सीता जी
बीच में जगत के पालनहारी
हैप्पी राम नवमी 2023

Happy Ram Navami status

राम की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को शुरुर मिलता है
जो भी जाता है रामजी के द्वार पे
उसे कुछ ना कुछ जरुर मिलता है
राम नवमी की हार्दिक शुभकामना

Happy Ram Navami status

राम आपके जीवन में प्रकाश लायें
राम आपके जीवन को सुंदर बनायें
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये
रामनवमी की शुभकामनायें

Happy Ram Navami status

राम की कृपा नव जीवन है,
राम का नित वन्दन है,
राम के आशीष से,
मंगलमय तन-मन है
‪रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Ram Navami status

राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है।
ऐसे रघुनंदन आपको,
हमारा प्रणाम है।।

Happy Ram Navami status

जिनके मन में श्री राम है.
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है.
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया.
संसार में उसका कल्याण है.
Happy Ram Navami 2023

Happy Ram Navami status

राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले!
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले!
Happy Ram Navami 2023

Happy Ram Navami status

राम जी की निकली सवारी
राम जी की लीला है न्यारी
एक ओर लक्ष्मण जी एक ओर सीता जी
बीच में जगत के पालनहारी
हैप्पी राम नवमी 2023

Happy Ram Navami status

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।
Happy Ram Navami 2023

Happy Ram Navami status

जिनके मन में श्री राम है।
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है।।
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया।
संसार में उसका कल्याण है।।
Happy Ram Navami 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें