19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramadan (Ramzan) Mubarak Wishes 2021, Images, Quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी . . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं

Ramadan Mubarak Wishes 2021, Images, Quotes, Status, Shayari, Messages, Ramzan Ki Hardik Shubhkamnaye: 13 या 14 अप्रैल से रमज़ान पाक का महीना शुरु हो जायेगा. जिसे मुसलमानों का बेहद खास पर्व माना गया है. रमजान इस्‍लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है. इस दौरान लोग पूरे एक महीना रोजा रखते है और पांच वक्‍त की नमाज पढ़कर अल्‍लाह से दुआएं मांगते हैं. ऐसी मान्यता है कि रमज़ान माह में खुदा की इबादत करने से बाकी दिनों की तुलना में सबसे अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है. जिसके समाप्त होते ही आपस में लोगों को जोड़ने वाला पर्व र्ईद शुरू हो जाता है. ऐसे में आइये इस पाक पर्व की शुरूआत पर अपनों को यहां से भेजें रमदान मुबारकबाद (Ramadan Mubarak) की ढेर सारी शुभकामनाएं...

लाइव अपडेट

Ramzan Mubarak 2021: रमजान लेकर आया है . . .

रमजान लेकर आया है

दुआओं की झोली में, खुदा के अल्फाज़

दिल से अल्लाह को याद करो

और पढ़ते रहिए नमाज़

रमज़ान की दिली मुबारकबाद

Ramzan Mubarak 2021: मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी 

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी

खुशियों से भरी रहे आपको यह जिंदगी

गम का साया कभी आप पर न आए

दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं

रमजान मुबारक

Ramzan Mubarak 2021:  ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना . . .

ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना

खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना

जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से

मुबारक हो रमजान कहना

Ramzan Mubarak 2021: आसमान पे नया चांद है आया . . .

आसमान पे नया चांद है आया

सारा आलम खुशी से जगमगाया

हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी

सज रही हैं दुवाओं की सवारी

पूरे हों आपके हर दिल के अरमान

मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान

Ramzan Mubarak 2021: कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना . . .

कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना

कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना

रमज़ान मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे

कोई हमारी तरह कहे तो बताना

हैप्पी रमज़ान

Ramzan Mubarak 2021:  रमज़ान आया है . . .

रमज़ान आया है, रमज़ान आया है

रहमतों की बरकतों का महीना आया है

लूट लो नेकियाँ जितना लूट सकते हो

पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया हैं

Ramzan Mubarak 2021: चांद से रौशन हो Ramzan तुम्हारा...

Ramadan (Ramzan) Mubarak Wishes 2021, Images, Quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी . . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं
Ramadan (ramzan) mubarak wishes 2021, images, quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी. . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं 1

चांद से रौशन हो Ramzan तुम्हारा

इबादत से भर जाए Roza तुम्हारा,

हर नमाज़ हो कबूल तुम्‍हारी

बस यही दुआ है खुदा से हमारी,

आप सभी को Ramzan Mubarak

Happy Ramadan: मजहब के दीवार पर इंसानियत का लहजा रखा...

Ramadan (Ramzan) Mubarak Wishes 2021, Images, Quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी . . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं
Ramadan (ramzan) mubarak wishes 2021, images, quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी. . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं 2

मजहब के दीवार पर इंसानियत का लहजा रखा

इस रमजान तुम्हारे लिए हुने भी रोजा रखा

Ramadan Mubarak: रमजान में हो जाए सब की मुराद पूरी...

Ramadan (Ramzan) Mubarak Wishes 2021, Images, Quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी . . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं
Ramadan (ramzan) mubarak wishes 2021, images, quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी. . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं 3

रमजान में हो जाए सब की मुराद पूरी

मिले सब को ढेरों खुशियां और ना रहे कोई इच्छा अधूरी

Ramadan Mubarak 2021: बेजुबान को जब वह जुबान देता है...

Ramadan (Ramzan) Mubarak Wishes 2021, Images, Quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी . . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं
Ramadan (ramzan) mubarak wishes 2021, images, quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी. . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं 4

बेजुबान को जब वह जुबान देता है

पढ़ने को फिर वह कुरान देता है

बक्सने आए जब उम्मत के गुनाहों को

तोहफे में गुनहगारों को रमजान देता है

Ramadan Mubarak 2021 Images: जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं...

Ramadan (Ramzan) Mubarak Wishes 2021, Images, Quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी . . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं
Ramadan (ramzan) mubarak wishes 2021, images, quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी. . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं 5

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,

उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,

जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,

उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों

रमजान मुबारक

Ramadan Mubarak Wishes 2021: कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है...

Ramadan (Ramzan) Mubarak Wishes 2021, Images, Quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी . . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं
Ramadan (ramzan) mubarak wishes 2021, images, quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी. . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं 6

कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है

प्यास लगती नहीं इफ्तार गुजर जाता है

हम सब गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह

इबादत होती नहीं और रमज़ान गुज़र जाता है

Ramadan Mubarak 2021 Wishes: सुनो फिर रमजान आ गया है...

Ramadan (Ramzan) Mubarak Wishes 2021, Images, Quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी . . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं
Ramadan (ramzan) mubarak wishes 2021, images, quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी. . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं 7

सुनो फिर रमजान आ गया है

खुदा की रहमतें और बरकतें लेकर

रमजान की मुबारकबाद

रमजान मुबारक 2021: रात को नया चांद मुबारक, चांद को चांदनी मुबारक

Ramadan (Ramzan) Mubarak Wishes 2021, Images, Quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी . . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं
Ramadan (ramzan) mubarak wishes 2021, images, quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी. . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं 8

रात को नया चांद मुबारक

चांद को चांदनी मुबारक

फलक को सितारे मुबारक

सितारों को बुलंदी मुबारक

और आपको हमारी तरफ से

रमजान मुबारक

Happy Ramadan 2021: रमजान लेकर आया है, दुआओं की झोली में, खुदा के अल्फाज़...

Ramadan (Ramzan) Mubarak Wishes 2021, Images, Quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी . . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं
Ramadan (ramzan) mubarak wishes 2021, images, quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी. . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं 9

रमजान लेकर आया है,

दुआओं की झोली में, खुदा के अल्फाज़,

दिल से अल्लाह को याद करो,

और पढ़ते रहिए नमाज़,

रमज़ान की दिली मुबारकबाद

Ramadan Mubarak 2021: चांद से रौशन हो Ramzan तुम्हारा...

Ramadan (Ramzan) Mubarak Wishes 2021, Images, Quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी . . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं
Ramadan (ramzan) mubarak wishes 2021, images, quotes: रमज़ान का चाँद दिखा, रोज़े की दुआ मांगी. . . अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें रमदान की ढेर सारी शुभकामनाएं 10

चांद से रौशन हो Ramzan तुम्हारा

इबादत से भर जाए Roza तुम्हारा,

हर नमाज़ हो कबूल तुम्‍हारी

बस यही दुआ है खुदा से हमारी,

आप सभी को Ramzan Mubarak

Ramzan Ki Hardik Shubhkamnaye: रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी...

रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी

मिलें सबकों ढेरों खुशियां,

और न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी

Ramadan Mubarak 2021...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें