15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Ramadan Mubarak 2024 LIVE: खुदा की रहमतें और बरकतें . . . ऐसे कहें रमजान मुबारक

Happy Ramadan Mubarak 2024 LIVE Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: भारत में पवित्र रमजान माह की शुरुआत आज 12 मार्च मंगलवार से हो चुकी है और इस दिन ही रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा. रमजान के मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेज कर दे सकते हैं मुबारकबाद.

लाइव अपडेट

मिले सबको ढेरों खुशियां,

और ना रहे कोई तमन्ना अधूरी

Ramadan Mubarak 2024 LIVE: रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी
रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी,

मिले सबको ढेरों खुशियां,

और ना रहे कोई तमन्ना अधूरी

रमजान मुबारक!

Ramadan Mubarak 2024 LIVE: आसमान पे नया चांद है आया

आसमान पे नया चांद है आया

सारा आलम खुशी से जगमगाया

हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी

सज रही हैं दुवाओं की सवारी

पूरे हों आपके हर दिल के अरमान

मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान

Ramadan Mubarak 2024 LIVE: रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी

रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी

मिलें सबकों ढेरों खुशियां

और न रहे कोई इच्‍छा अधूरी

Ramadan Mubarak

Ramadan Mubarak 2024 LIVE: सुनो फिर रमजान आ गया है

सुनो फिर रमजान आ गया है

खुदा की रहमतें और बरकतें लेकर

रमजान की मुबारकबाद

Ramadan Mubarak 2024 LIVE: रात को नया चांद मुबारक
रात को नया चांद मुबारक

चांद को चांदनी मुबारक

फलक को सितारे मुबारक

सितारों को बुलंदी मुबारक

और आपको हमारी तरफ से

रमजान मुबारक 2024

Ramadan Mubarak 2024 LIVE: चांद से रोशन हो

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,

इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,

हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,

ये दुआ है खुदा से हमारी.

रमजान मुबारक

Ramadan Mubarak 2024 LIVE: रमजान का चांद देखा

रमजान का चांद देखा,

रोजे की दुआ मांगी,

रोशन सितारा देखा,

आप की खैरियत की दुआ मांगी,

रमजान मुबारक

Ramadan Mubarak 2024 LIVE: कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है

कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है

प्यास लगती नहीं इफ्तार गुजर जाता है

हम सब गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह

इबादत होती नहीं और रमज़ान गुज़र जाता है

Ramadan Mubarak 2024 LIVE: रमजान में तमन्नाएं

रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,

आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि

आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं.

रमजान मुबारक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें