14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Republic Day 2023 Wishes LIVE Updates: आजादी का जोश… भेजें गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day 2023 Wishes LIVE Updates Images, Quotes, Status, Messages, Photos: कल 26 जनवरी है. भारत के लिए ये दिन काफी महत्वपूर्ण रहता है. सन् 1950 में आज के ही दिन उस समय संविधान सभा के अध्यक्ष देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने संविधान पारित किया था. हर साल 26 जनवरी को भारत का प्रत्येक वासी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाता है। इस दिन दिल्ली के राजपथ पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होता है. रिपब्लिक डे पर अगर आप भी अपने परिजनों, सहकर्मियों व दोस्तों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो नीचे दिये गए मैसेजेज शेयर कर सकते हैं.

लाइव अपडेट

Happy Republic Day 2023 Wishes: सभी भारतवासियों को

सभी भारतवासियों को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल
जय हिन्द!

Happy Republic Day 2023 Wishes: आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे

Happy Republic Day 2023 Wishes: ना जुबान से, ना निगाहों से

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक हो
डायरेक्ट दिल से।

Happy Republic Day 2023 Wishes: सभी भारतवासियों को

सभी भारतवासियों को,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल,
जय हिन्द।

Happy Republic Day 2023 Wishes: दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी।

Happy Republic Day 2023

Happy Republic Day 2023 Wishes: सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा!
गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day 2023 Wishes: सभी भारतवासियों को

सभी भारतवासियों को,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल,
जय हिन्द।

Happy Saraswati Puja Wishes In Hindi: मां शारदे कहां तू... यहां से भेजें सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

Happy Republic Day 2023 Wishes LIVE Updates: वतन हमारा ऐसा... भेजें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Happy Republic Day 2023 Wishes: हल्की सी धुप बरसात के बाद

हल्की सी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आज़ादी एक दिन के बाद

Happy Republic Day 2023 Wishes: ना जुबान से, ना निगाहों से

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक हो
डायरेक्ट दिल से।

Happy Republic Day 2023 Wishes: आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे

Happy Republic Day 2023 Wishes: सभी भारतवासियों को

सभी भारतवासियों को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल
जय हिन्द!

Happy Republic Day 2023 Wishes: दिल से निकलेगी न

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी।

Happy Republic Day 2023

Happy Republic Day 2023 Wishes: सभी भारतवासियों को


सभी भारतवासियों को,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल,
जय हिन्द।

Republic Day 2023 Speech, Bhashan: गणतंत्र दिवस भाषण, स्पीच और स्लोगन यहां से तैयार करें

Happy Republic Day 2023 Wishes: मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ


मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day 2023 Wishes: कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है


कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है!!
गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day 2023 Wishes: मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ


मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day 2023 Wishes: सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा


सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा!
गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day 2023

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.

Happy Republic Day 2023

सभी भारतवासियों को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल
जय हिन्द!

Happy Republic Day 2023

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे

हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे

देश के लिए एक-दो तारीख नहीं

Happy Republic Day 2023

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी।

Happy Republic Day 2023

Happy Republic Day 2023

सभी भारतवासियों को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल
जय हिन्द!

Happy Republic Day 2023: आज़ादी का जोश कभी कम ना होने दें

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे

Happy Republic Day 2023 Wishes: जवानों उठो, दुश्मन sms पे sms कर रहे है,

जवानों उठो, दुश्मन sms पे sms कर रहे है,

और तुम सो रहे हो…

उठो, बदला लो, वो एक sms करेंगे तुम 5 करो,

तेहस नहस कर दो दुश्मन के इनबॉक्स को

Happy Republic Day 2023 Wishes: वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई

वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है और हम है इसकी शान,
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Republic Day 2023 Wishes: इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.

Happy Republic Day 2023 Wishes: सभी भारतवासियों को

सभी भारतवासियों को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल
जय हिन्द!

Happy Republic Day 2023 Wishes: हल्की सी धुप बरसात के बाद

हल्की सी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आज़ादी एक दिन के बाद

Happy Republic Day 2023 Wishes: आज़ादी का जोश कभी कम

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे

Happy Republic Day 2023 Wishes: भारत की पहचान हो तुम

भारत की पहचान हो तुम, जम्मू की जान हो तुम,
सरहद का अरमान हो तुम, दिल्ली का दिल हो तुम,
और भारत का नाम हो तुम
भारत माता की जय, वन्दे मातरम्

Happy Republic Day 2023 Wishes: ना जुबान से, ना निगाहों से

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक हो
डायरेक्ट दिल से।

Happy Republic Day 2023 Wishes: सभी भारतवासियों को

सभी भारतवासियों को,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल,
जय हिन्द।

Happy Republic Day 2023 Wishes: जवानों उठो, दुश्मन sms पे sms कर रहे है

जवानों उठो, दुश्मन sms पे sms कर रहे है,

और तुम सो रहे हो…

उठो, बदला लो, वो एक sms करेंगे तुम 5 करो,

तेहस नहस कर दो दुश्मन के इनबॉक्स को

Happy Republic Day 2023 Wishes: कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है

कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है!!
गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day 2023 Wishes: प्रमुदित प्रफुल्लित दैदीप्यमान भारत

प्रमुदित प्रफुल्लित दैदीप्यमान भारत,
संकल्पित संवर्धित सामर्थ्यवान भारत,
सुसज्जित तीन रंगों से प्रकाशवान भारत,
समता स्वतंत्रता का आहवान भारत।
गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day 2023 Wishes: आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे

आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम ना होने देगे,
बची है जो एक बूँद लहू की तब तक
भारत माँ का अंचल नीलम ना होने देगे ||
गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day 2023 Wishes: मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ

मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day 2023 Wishes: चलो फिर से आज वोह नजारा याद करले


चलो फिर से आज वोह नजारा याद करले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले
गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day 2023 Wishes: सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा!
गणतंत्र दिवस की बधाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें