15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Rose Day 2023: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरूआत, आज रोज डे पर ऐसे दें अपने इश्क को बधाईयां

Happy Rose Day 2023 Wishes Status, Images, Quotes, Shayari, Messages: वैलेंटाइन वीक आज से शुरू हो चुका है. प्रेम के सप्ताह के पहले दिन दुनिया भर में अपने प्रिय और खास को गुलाब भेंट कर मनाया जाने वाला 'रोज डे' एक बेहद खास दिन है. यहां रोज डे के आकर्षक और ट्रेंडी वॉलपेपर दिए जा रहे हैं.

Undefined
Happy rose day 2023: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरूआत, आज रोज डे पर ऐसे दें अपने इश्क को बधाईयां 11

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,

नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह।

गम में भी आप हंसते रहे फूलों की तरह।

हैप्पी रोज डे 2023

Undefined
Happy rose day 2023: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरूआत, आज रोज डे पर ऐसे दें अपने इश्क को बधाईयां 12

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,

क्या प्यारा सा उपहार दूं,

कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते,

जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।

हैप्पी रोज डे 2023

Undefined
Happy rose day 2023: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरूआत, आज रोज डे पर ऐसे दें अपने इश्क को बधाईयां 13

मेरे प्यार और दीवानगी की नहीं है कोई हद

तेरे चेहरे के सिवा कुछ याद भी नहीं रहता मुझे,

मैं ही तो हूं गुलाब तेरे गुलशन का,

मुझ पर किसी का हक भी नहीं तेरे सिवा.

हैप्पी रोज डे 2023

Undefined
Happy rose day 2023: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरूआत, आज रोज डे पर ऐसे दें अपने इश्क को बधाईयां 14

बड़े ही चुपके से भेजा था

मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब

कमबख़्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया

हैप्पी रोज डे 2023

Undefined
Happy rose day 2023: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरूआत, आज रोज डे पर ऐसे दें अपने इश्क को बधाईयां 15

गुलाब खिलते रहें जिंदगी की राह में,

हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में।

कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,

दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।

हैप्पी रोज डे 2023

Undefined
Happy rose day 2023: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरूआत, आज रोज डे पर ऐसे दें अपने इश्क को बधाईयां 16

इस दुनिया की नहीं है अब परवाह हमको,

आज हम करते हैं आपसे अपने इश्क का इजहार.

भले तुम इसे समझो मेरी नासमझी या नादानी

लेकिन हम तो सिर्फ तुमसे ही प्यार करते हैं.

हैप्पी रोज डे 2023

Undefined
Happy rose day 2023: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरूआत, आज रोज डे पर ऐसे दें अपने इश्क को बधाईयां 17

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,

बिता हुआ पल यादें दे जाता है

हर शख्स का अपना अंदाज होता है,

कोई जिंदगी में प्यार तो,

कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।

हैप्पी रोज डे 2023

Undefined
Happy rose day 2023: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरूआत, आज रोज डे पर ऐसे दें अपने इश्क को बधाईयां 18

आज मेरा हर सपना हक़ीकत बन जाए,

बस तुम्हारे साथ ही बीते मेरी ज़िन्दगी.

हम लेकर आए हैं आपके लिए लाखों में एक गुलाब

और ये गुलाब मेरी मुहब्बत की शुरुआत बन जाए.

हैप्पी रोज डे 2023

Undefined
Happy rose day 2023: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरूआत, आज रोज डे पर ऐसे दें अपने इश्क को बधाईयां 19

आज मेरा हर सपना हक़ीकत बन जाए,

बस तुम्हारे साथ ही बीते मेरी ज़िन्दगी.

हम लेकर आए हैं आपके लिए लाखों में एक गुलाब

और ये गुलाब मेरी मुहब्बत की शुरुआत बन जाए.

हैप्पी रोज डे 2023

Undefined
Happy rose day 2023: वैलेंटाइन वीक की हुई शुरूआत, आज रोज डे पर ऐसे दें अपने इश्क को बधाईयां 20

आज मेरा हर सपना हक़ीकत बन जाए,

बस तुम्हारे साथ ही बीते मेरी ज़िन्दगी.

हम लेकर आए हैं आपके लिए लाखों में एक गुलाब

और ये गुलाब मेरी मुहब्बत की शुरुआत बन जाए.

हैप्पी रोज डे 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें