Happy Rose Day 2023 Wishes Status, Images, Quotes, Shayari, Messages: हैं. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत आज यानी 7 फरवरी से (Valentines Week 2023) हो चुकी है. प्यार करने वालों के लिए यह पूरा सप्ताह बहुत खास होता है और इसे सेलिब्रेट करने के लिए लोग तरह-तरह के प्लान बनाते हैं. 7 फरवरी को सबसे पहले रोज डे सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसा नहीं कि वैलेंटाइन वीक सिर्फ प्रेमी-प्रमिकाएं ही सेलिब्रेट कर सकते हैं. रोज डे पर यहां से दें बधाईयां…
प्यार का तोहफा देने का सोचा
पर तुमसे प्यारा नहीं मिला कोई दूजा
तेरी आवाज-तेरी हर बात है इतनी खूबसूरत
क्या कहूं, जैसे कि तू है कोई लाल गुलाब
Happy Rose Day 2023
फूल टूट कर भी बिखेरता है अपनी खुशबू
और आपका साथ देता है ढेरों अच्छी यादें.
हर व्यक्ति का होता है अपना खास अंदाज,
कोई जिंदगी में भर देता है प्यार,
तो कोई प्यार में जिंदगी दे देता है.
Happy Rose Day 2023
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी ज़िंदगी का सबसे सुंदर गुलाब हो तुम
Happy Rose Day 2023
मेरे जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते हो,
थोड़ी खुशबू तो थोड़ी खूबसूरती बिखेरते रहते हो
हर दिन इस दिल में बढ़ रहा प्यार तेरे लिए
तुम मेरे हर ख्वाब में मेरे साथ रहते हो
Happy Rose Day 2023
नहीं है इस जमाने की अब परवाह हमको,
हम आपसे अपने इश्क का इजहार करते हैं
तुम समझो इसे नादानी या शैतानी हमारी
लेकिन हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं
Happy Rose Day 2023
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए, जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाए। हम लाएं लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए। और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए। Happy Rose Day 2023
इस दुनिया की नहीं है अब परवाह हमको,
आज हम करते हैं आपसे अपने इश्क का इजहार.
भले तुम इसे समझो मेरी नासमझी या नादानी
लेकिन हम तो सिर्फ तुमसे ही प्यार करते हैं.
Happy Rose Day 2023
मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है प्यार
महक से जीवन हो जाता है गुलजार
और सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब
Happy Rose Day 2023
आज मेरा हर सपना हक़ीकत बन जाए,
बस तुम्हारे साथ ही बीते मेरी ज़िन्दगी.
हम लेकर आए हैं आपके लिए लाखों में एक गुलाब
और ये गुलाब मेरी मुहब्बत की शुरुआत बन जाए.
Happy Rose Day 2023
आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे
Happy Rose Day 2023