21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Sarhul 2024 Wishes: सरहुल पर भारत कि राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर दी बधाई, आज यहां से भेजें शुभकामना संदेश

Happy Sarhul 2024 Wishes: प्रकृति पर्व सरहुल आज मनाया जा रहा है. इस खास दिन आज अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को यहां से भेजें खास शुभकामना संदेश…

Happy Sarhul 2024 Wishes: आज 11 अप्रैल को सरहुल पर्व मनाया जा रहा है. सरहुल झारखंड का प्रमुख पर्व है जिसे आदिवासी भव्य उत्सव के रूप में मनाते हैं. सरहुल आदिवासियों के प्रकृति प्रेम का प्रतीक है और आदिवासियों के प्रकृति प्रेम के प्रतीक के रुप में सरहुल पर्व पूरे झारखंड में मनाया जाता है. इस मौके पर भारत कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के जरिए लोगों को बधाई दी है. इस शुभ अवसर पर आप यहां से अपनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

सरहुल पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रकृति पर्व ‘सरहुल’ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं,
यह पर्व मानव एवं प्रकृति के बीच अटूट संबंध को दर्शाता है तथा सभी को प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन का संदेश देता है,
‘सरहुल’ का यह त्यौहार सभी नागरिकों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिए प्रेरित करे, ऐसी मेरी मंगलकामना है

सरहुल की बधाई

सरहुल का नया सवेरा
बस खुशियां ही खुशियां लाए
मिट जाए सब मन का अंधेरा
हर पल रोशन हो जाए
Happy Sarhul 2024

सरहुल पर्व पर शुभकामना संदेश

ये सरहुल पर्व आपके लिए
ढेर सारी खुशियां और बढ़ोतरी लेकर आए
सरहुल की बहुत सारी शुभकामनाएं…

सरहुल का पर्व मुबारक

सरहुल का ये खास त्यौहार एक फसल के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है,
जो हमेशा के लिए सौभाग्य और समृद्धि लाता है
सरहुल मुबारक हो!
Happy Sarhul 2024

Sarhul: इन आउटफिट्स आइडियाज के साथ सरहुल के पर्व को बनाएं यादगार

हैप्पी सरहुल

यह सरहुल आपकी जिंदगी में
अच्छा स्वास्थ्य और खूब समृद्धि लाए
Happy Sarhul 2024

सरहुल पर्व पर अपनों को दें शुभकामनाएं

नए पत्ते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज़ होता हैं
हम यूंही सरहुल नहीं मनाते हैं
यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते हैं
सरहुल की शुभकामनायें

सरहुल पर्व की ढेर सारी बधाई

सरहुल पर्व के आते ही छा जाता मौसम में बहार
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसे होता सरहुल का त्यौहार
Happy Sarhul 2024

हैप्पी सरहुल 2024

सरहुल पर्व के आते ही छाए मौसम में बहार
बदलाव दिखे प्रकृति में हर तरफ
ऐसे होता सरहुल का त्यौहार
Happy Sarhul 2024

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें