Loading election data...

Happy Sawan Somvar 2020 Wishes Images, Messages, Status: शिव सत्य है, शिव अनंत है, ओम नम: शिवाय…सावन की ये शुभकामनाएं यहां से करें शेयर

Happy Sawan 2020 Wishes images, quotes, status, messages, photos: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच इस बार सावन (Sawan) का पावन माह ऑनलाइन (Online Darshan) मनाया जा रहा है. धर्म-ग्रन्थों की मानें तो भगवान शिव (Lord Shiv) को यह माह बेहद पसंद है. ऐसे में जो भी भक्त इस दौरान सच्ची भावना से भगवान शिव की अराधना करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के साथ आज से सावन की शुरूआत हो गयी है. आज पहली सोमवारी (Pahli Somwari) है और इस बार कुल पांच सोमवार इस माह में पड़ रहे है. तो आइये यहां से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कोट्स, मेसेजेज, एचडी ईमेजेस आदि के जरिये भेजें शुभकामनाएं..

By SumitKumar Verma | July 6, 2020 9:45 AM
Happy Month of Sawan 2020 : भक्ति में है शक्ति बंधू…

शक्ति में संसार है,

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा

उन शिव जी का आज त्यौहार है

सावन 2020 के सोमवार की बधाई

Happy Sawan : तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा ना कोय…

कर्ता करे ना कर सके,

शिव करे सो होय,

तीन लोक नौ खंड में,

महाकाल से बड़ा ना कोय।

सावन माह की शुभकामनाएं

Happy sawan somvar 2020 wishes images, messages, status: शिव सत्य है, शिव अनंत है, ओम नम: शिवाय... सावन की ये शुभकामनाएं यहां से करें शेयर 8
Om Namah Shivaay : शिव की महिमा अपरमपार…

शिव की महिमा अपरमपार! शिव करते सबका उद्धार,

उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,

और भोले शंकर हमारे जीवन में खुशियां भर दें.

Om Namah Shivaay! Happy Sawan 2020!

Happy sawan: शिव की शक्ति..

शिव की शक्ति,

भोले की भक्ति,

खुशियों की बहार दें,

महादेव की कृपा से

आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले

Happy sawan somvar 2020 wishes images, messages, status: शिव सत्य है, शिव अनंत है, ओम नम: शिवाय... सावन की ये शुभकामनाएं यहां से करें शेयर 9
मंदिर की घंटी, आरती की थाली..मुबारक हो आपको सावन का पहला सोमवार

मंदिर की घंटी,

आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली।

जिंदगी लाए खुशी की बहार,

मुबारक हो आपको सावन का पहला सोमवार

शिव मंत्र से मिलेंगे मनोवांछित फल

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय| नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥

मंदाकिनी सलिल चंदन चर्चिताय नंदीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय| मंदारपुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय तस्मे म काराय नम: शिवाय:॥

शिवाय गौरी वदनाब्जवृंद सूर्याय दक्षाध्वरनाशकाय| श्री नीलकंठाय वृषभद्धजाय तस्मै शि काराय नम: शिवाय:॥

अवन्तिकायां विहितावतारं मुक्तिप्रदानाय च सज्जनानाम्। अकालमृत्यो: परिरक्षणार्थं वन्दे महाकालमहासुरेशम्।।

Happy Sawan 2020

Happy sawan somvar 2020 wishes images, messages, status: शिव सत्य है, शिव अनंत है, ओम नम: शिवाय... सावन की ये शुभकामनाएं यहां से करें शेयर 10
Happy Sawan 2020 : ओम नम: शिवाय..

ओम नम: शिवाय

शिव की बनी रहे सब पर छाया

पलट दे जो किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

जो कभी किसी ने भी न हो पाया

बोलो ओम नम: शिवाय

Happy Sawan 2020

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं : अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का..

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,

काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।

जय शिव शंभू।।

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy sawan somvar 2020 wishes images, messages, status: शिव सत्य है, शिव अनंत है, ओम नम: शिवाय... सावन की ये शुभकामनाएं यहां से करें शेयर 11
Happy sawan: सावन की शुभकामनाएं

शिव की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलो को सुरूर मिलता है

जो भी जाता है भोले के द्वार

कुछ न कुछ जरूर मिलता है

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं : तो गिन लो बरसती हुई इन बूंदों को तुम..

पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा की मे कितना प्यार करता हूं तुम्हें,

तो गिन लो बरसती हुई इन बूंदों को तुम।।

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy sawan somvar 2020 wishes images, messages, status: शिव सत्य है, शिव अनंत है, ओम नम: शिवाय... सावन की ये शुभकामनाएं यहां से करें शेयर 12
Happy Sawan 2020 : द्वादश ज्योतिर्लिंग में विराजमान हैं शिव-शक्ति

द्वादश ज्योतिर्लिंग में एकमात्र बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग ही है, जहां शिव व शक्ति दोनों विराजमान हैं. शिव पुराण में बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की महिमा का इस प्रकार वर्णन है-

वैद्यनाथावतारो हि नवमस्तत्र कीर्तित:। आविभूर्तो रावणाथंर् बहुलीलाकर: प्रभु:।।

तदानयनरूपं हि व्याजं कृत्वा महेश्वर:। ज्योतिलिंर्गस्वरूपेण चिताभूमौ प्रतिष्ठित:।।

वैद्यनाथेश्वरो नाम्ना प्रसिद्धोऽभूज्जगत्त्रये। दर्शनात्पूजनाद्भभक्या भुक्तिमुक्तिप्रद: स हि।।

Happy Sawan 2020

शिव तांडव स्तोत्र का एक छंद

जटाकटा हसंभ्रम भ्रमन्निलिंपनिर्झरी विलोलवीचिवल्लरी विराजमानमूर्धनि।

धगद्धगद्धगज्ज्वल ल्ललाटपट्टपावके किशोरचंद्रशेखरे रतिः प्रतिक्षणं मम:

Happy Sawan 2020

Happy sawan somvar 2020 wishes images, messages, status: शिव सत्य है, शिव अनंत है, ओम नम: शिवाय... सावन की ये शुभकामनाएं यहां से करें शेयर 13
Happy Sawan 2020 : देवों के देव हैं महादेव

देवों के देव हैं महादेव

भोले की भक्ति में डूब जाएंगे,

भोले के चरणों में शीश झुकाएंगे,

शिवरात्रि के त्यौहार पर…

शिव की महिमा का गुणगान गाएंगे.

Happy Sawan 2020

Happy Sawan 2020 : जब देवाधिदेव शिव हो गये बैद्यनाथ

हिंदू धार्मिक ग्रंथों में आदिदेव महादेव को सर्वशक्तिमान देव माना गया है़ इन्हें आख्यानों में शिव की संज्ञा दी गयी है़ शिव जगत के लोगों के प्राणधार हैं. शिव ने ही सृष्टि की रचना की है़ जगत के सर्जक, पालक और संहारक माने गये हैं. एक साथ तीनों गुणों का समवेत संगम ही शिव है़ं शिवपुराण में शिव की महिमा को विशद रूप में आख्यायित की गयी है –

देवो गुणत्रयातीतश्चतुव्यूहो महेश्वर: ।

सकल: सकलाधार: शक्तेरुत्पतिकारणम् । ।

Happy Sawan 2020

Happy sawan somvar 2020 wishes images, messages, status: शिव सत्य है, शिव अनंत है, ओम नम: शिवाय... सावन की ये शुभकामनाएं यहां से करें शेयर 14

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version