Happy Sawan 2021 Wishes Images, Quotes: शिव की शक्ति, भोले की भक्ति, इस सावन यहां से भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Sawan 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Somvar: इस बार सावन 25 जुलाई 2021 से 22 अगस्त तक पड़ रहा है. इस बीच चार सोमवार पड़ेंगे. जिसमें पहला 26 जुलाई को दूसरा, तीसरा और चौथा 02, 09 और 16 अगस्त को होगा. इस दौरान भगवान शिव की पूजा की जायेगी. ऐसे में सभी को यहां से भेजें शुभकामनाएं.
मुख्य बातें
Happy Sawan 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Somvar: इस बार सावन 25 जुलाई 2021 से 22 अगस्त तक पड़ रहा है. इस बीच चार सोमवार पड़ेंगे. जिसमें पहला 26 जुलाई को दूसरा, तीसरा और चौथा 02, 09 और 16 अगस्त को होगा. इस दौरान भगवान शिव की पूजा की जायेगी. ऐसे में सभी को यहां से भेजें शुभकामनाएं.
लाइव अपडेट
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: है हाथ में डमरू उनके
है हाथ में डमरू उनके
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं भोले नाथ
सावन सोमवार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले
जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्ग मालिकाम्।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम्
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है
ॐ नमः शिवाय।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: भक्ति में है शक्ति बंधू
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन की बधाई
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
ॐ नमः शिवाय।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: बम बम भोले नाथ जापके कमती नहीं खजाने में
बम बम भोले नाथ जापके कमती नहीं खजाने में
तीन लोक बसाए दुनिया में और आप बसे विराने में
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: शिव की शक्ति, भोले की भक्ति
शिव की शक्ति, भोले की भक्ति
खुशियों की बहार दें,
महादेव की कृपा से
आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: बेसन की रोटी, नींबू का अचार,
बेसन की रोटी, नींबू का अचार,
दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार
सावन की बारिश किसी का इंतजार
मुबारक हो आपको, शिव सावन सोमवार
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: अकाल मृत्यु वह मरे जो कर्म करे चांडाल का
अकाल मृत्यु वह मरे जो कर्म करे चांडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े जो भक्त महाकाल का
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: पूजा अवसान समये दशवक्त्रः गीतं
पूजा अवसान समये दशवक्त्रः गीतं
यः शम्भुपूजनपरं पठति प्रदोषे
तस्य स्थिरां रथगजेन्द्रतुरंगयुक्तां
तुरङ्गः युक्तां लक्ष्मीं सदैव सुमुखीं प्रददाति शम्भु
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किए जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: भक्ति में है शक्ति बंधु
भक्ति में है शक्ति बंधु
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का ये मास है
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: मंदिर की घंटी, आरती की थाली
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी लाए ख़ुशी की बहार,
मुबारक हो आपको 'सावन का सोमवार'
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं: आकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का..
आकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का
जय शिव शंभू
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन की शुभकामनाएं: तांडव है और ध्यान भी वो है...
राम भी उसका रावण उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है
हर हर महादेव