Happy Teachers Day 2022 Wishes: शिक्षक हमें सदा सिखाते… यहां से भेजें टीचर्स डे की शुभकामनाएं
Happy Teachers Day 2022 Wishes: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हर वर्ष शिक्षक दिवस (Teacher's Day) मनाए जाने की परंपरा है. इस स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करने और अपने गुरु को स्पेशल महसूस कराने के लिए आप भी अपने रोल मॉडल टीचरों को 5 सितंबर के शुभ अवसर पर यहां से भेजें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं...
अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते.
Happy Teachers day 2022: गुरु एक बालक कीगुरु एक बालक की
बुद्धि का सृजनकर्ता है,
वह जो बीज बोता है
वैसा ही पेड़ बनता है.
Happy Teachers day 2022
Happy Teachers day 2022: गुरु तेरे उपकार कागुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भक
गुरु हैं मेरा अनमोल ”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Teachers day 2022: जल जाता है वो दीए की तरहजल जाता है वो दीए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है.
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है.
Happy Teachers day 2022
Happy Teachers day 2022: जीवन का मार्ग कठिन हैजीवन का मार्ग कठिन है
सत्य का विचार कठिन है
पर जो हर हाल में सत्य सिखाये
वही एक सफल शिक्षक कहलाये
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Teachers day 2022: सफल जीवन सजता है सपनों सेसफल जीवन सजता है सपनों से
जो मिलता है किसी गुरु की दस्तक से
जीवन सूर्य सा प्रकाशित हो उठता है
जब साथ एक सच्चे गुरु का मिलता है
हैप्पी शिक्षक दिवस
Happy Teachers day 2022: हर काम आसान हो जाता हैहर काम आसान हो जाता है
जब सच्चे शिक्षक का सानिध्य मिलता है
फिर कितने ही आये जीवन में उतार चढ़ाव
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव
Happy Teachers day 2022: गुरु तेरे उपकार कागुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भक
गुरु हैं मेरा अनमोल ”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Teachers day 2022: जो बनाये हमें इंसानजो बनाये हमें इंसान
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत शत प्रणाम ”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
Happy Teachers day 2022: जिसने बनाया हमें सच्चा इंसानजिसने बनाया हमें सच्चा इंसान
दिया सही-गलत की पहचान
उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम
Happy Teachers’ Day 2022
Happy Teachers day 2022: दिया ज्ञान का भण्डार मुझेदिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
सभी गुरुजनों को मेरा शत शत नमन
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयां
Happy Teachers day 2022: अज्ञानता के अंधेरे में थाअज्ञानता के अंधेरे में था
गुरु ने पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
Happy Teachers Day 2022
Happy Teachers day 2022: अज्ञानता को दूर करकेअज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत रह पर भटके जब हम,
तब गुरु ने ही राह दिखाई है
Happy Teachers’ Day 2022
Happy Teachers day 2022: शिक्षक अद्भुत नाम है‘शिक्षक अद्भुत नाम है,
देश की आन-बान-शान हैं,
विद्यार्थियों का स्वाभिमान हैं,
क्योंकि शिक्षक के सानिध्य के बिना
अधूरा दिव्य, दृष्टि और ज्ञान है.
Happy Teacher’s Day 2022
Happy Teachers day 2022:सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं.
जीवन संघर्षों से लड़ना, शिक्षक हमें सिखाते हैं.
Happy Teacher’s Day 2022
Happy Teachers day 2022: निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामाननिर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान
शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा
शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना.
Happy Teacher’s Day 2022
Happy Teachers day 2022: नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवादनहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद,
बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद.
हूं जहां आज मैं उसमें है बड़ा योगदान,
आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान.
Happy Teacher’s Day 2022
Happy Teachers day 2022: आपने बनाया है मुझे इस योग्यआपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य.
दिया है हर समय आपने इतना सहारा, जब भी लगा मुझे कि मैं हारा.
Happy Teacher’s Day
Happy Teachers day 2022: हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती हैहीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है,
यदि फल–फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Teachers day 2022: जीवन जितना सजता है माता-पिता के प्यार सेजीवन जितना सजता है माता-पिता के प्यार से
उतना ही महकता है गुरु के आशीर्वाद से
समाज कल्याण में जितने माता पिता होते हैं खास
उतने ही गुरु के कारण देश की होती हैं साख
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं