14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Teachers Day 2022 Wishes : ज्ञान का दीप जला मन में…यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश

Happy Teachers Day 2023 Wishes speech Bhasan live: आज शिक्षक दिवस है. माता-पिता के बाद, शिक्षक ही हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे हमें न केवल शिक्षा देते हैं, बल्कि अपने अनुभव और मार्गदर्शन से हमारे जीवन को सफल बनाने में मदद करते हैं. .भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जो भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है.  1954 में उन्हें 'भारत रत्न' से भी नवाजा गया था .शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षक को स्पेशल फील करवाएं और यहां से भेजें शिक्षक दिवस के बधाई संदेश .

लाइव अपडेट

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE :  जीवन भी अपना दे दूँ 

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं,

चुका न पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ

Happy Teacher Day

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE :  जिससे भी कुछ सिखा है हमने..

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं

विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है

जिससे भी कुछ सिखा है हमने

हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं !

Happy Teacher Day 

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : सद्गुरु को मेरा प्रणाम

गुरु ब्रह्मा हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु ही शंकर हैं।

गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं, उन सद्गुरु को मेरा प्रणाम।

Happy Teachers Day 2023

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : आभारी उन गुरुओं के हम

दिया ज्ञान का भंडार हमें, किया भविष्य के लिए तैयार हमें

हैं आभारी उन गुरुओं के हम, जो किया कृतज्ञ अपार हमें

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : ज्ञान का दीप जला मन में

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : गुरु ने मुझे

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे इंसान बना दिया

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : बनाता है इंसान को इंसान

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड...

कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड
लोगो की जिंदगी बदल देता है ..!!
हैप्पी टीचरस् डे

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : शिक्षा से बड़ा कोई वरदान

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है!!

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : शिक्षक जीवन जीने की कला

शिक्षक जीवन जीने की कला सिखाते हैं
शिक्षक ज्ञान की कीमत बताते हैं,
सिर्फ किताब रखने से कोई फायदा नहीं है
यदि शिक्षक मन लगाकर नहीं पढ़ाते
हैप्पी टीचर्स डे

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : गुरु तेरे उपकार का

गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला गुरु 
मेरा अनमोल…….! शिक्षक

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : गुरूओ के आशीर्वाद से जीवन...

प्रथम गुरु – मां जिसने हमे जन्म दिया
द्वितीय गुरू – धरती मां – जिस पर पले बढ़े
तृतीय गुरू – पिता – जिसकी उंगली थामी
चतुर्थ गुरू – शिक्षक – जिनसे ज्ञान मिला
पंचम गुरू – आध्यात्मिक -जिनकी कृपा मिली
इन पंच गुरूओ के आशीर्वाद से जीवन सार्थक है

शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं !

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : क्लासरूम डेकोरेशन

Happy Teachers Day 2022 Wishes : ज्ञान का दीप जला मन में...यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश
Happy teachers day 2022 wishes : ज्ञान का दीप जला मन में... यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश 1

टीचर्स डे पर आप अपने क्लासरूम को ऐसे सजा सकते हैं.

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : जीवन जितना सजता है...

जीवन जितना सजता है
मां बाप के प्यार से, उतना ही
महकता है गुरु के आशिर्वाद से

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : आप जैसा शिक्षक पाना

आप जैसा शिक्षक पाना
किसी आशीर्वाद से कम नहीं है,
मेरी दुनिया बदलने के लिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : जीवन के हर अंधेरे में...

जीवन के हर अंधेरे में,
रोशनी दिखाते हैं आप
बंद हो जाए सब दरवाजे,
नए रास्ते दिखाते हैं आप
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं,
जीवन जीना सिखाते हैं आप

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : दिया ज्ञान का भंडार...

दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : मेरे जीवन की प्रेरणा

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, 
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : शांति का पढ़ाया पाठ

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह...

एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,
वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण.
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : ज्ञान की ज्योत जलाई है

अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम, तो गुरुवर ने राह दिखाई है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Teachers Day 2022 Wishes : ज्ञान का दीप जला मन में...यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश
Happy teachers day 2022 wishes : ज्ञान का दीप जला मन में... यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश 2

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : गुरु की कोई उम्र

गुरु की कोई उम्र नहीं होती, 
अगर आप अपने से छोटी उम्र के, 
व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं तो वह आपका गुरु है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : गुरु बिन ज्ञान न उपजै

गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष।

गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मैटैं न दोष।।

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : अनुभव रुपी ज्ञान से, सुन्दर बने भविष्य

शिक्षक है यह जिंदगी, हम हैं इसके शिष्य।

अनुभव रुपी ज्ञान से, सुन्दर बने भविष्य।।

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : अक्षर-अक्षर हमें सिखाते

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते…

शब्द-शब्द का अर्थ बताते।

कभी प्यार से कभी डांट से..

हमें जीने का ढंग सिखाते।।

हैप्पी टीचर्स डे

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE :  उत्तम करे विचार

गुरु ही सींचे बुद्धि को,

उत्तम करे विचार।

जिससे जीवन शिष्य का,

बने स्वयं उपहार।।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : Your teaching style is such a magic

Dear teacher, your knowledge and teaching is very special which makes the hardest subject easy .Your teaching style is such a magic.Happy Teacher’s Day

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : अज्ञान के अंधेरे को दूर कर, जो ज्ञान की ज्योति जलाये। प्रकाशमय कर दे जीवन सबका

Happy Teachers Day 2022 Wishes : ज्ञान का दीप जला मन में...यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश
Happy teachers day 2022 wishes : ज्ञान का दीप जला मन में... यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश 3

अज्ञान के अंधेरे को दूर कर,

जो ज्ञान की ज्योति जलाये।

प्रकाशमय कर दे जीवन सबका,

वो शिक्षक कहलाये।

Happy Teachers' Day

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE: आपने बनाया है मुझे इस योग्य

आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य.

दिया है हर समय आपने इतना सहारा, जब भी लगा मुझे कि मैं हारा.

Happy Teacher’s Day

Teacher's Day Gift Ideas : टीचर्स डे के लिए बेस्ट गैजेट गिफ्ट ऑप्शन्स, देखें पूरी लिस्ट

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE: शिक्षक माझी नाव किनारा

निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान

शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा

शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना.

Happy Teachers Day 2022 Wishes Live : नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद, बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद.

हूं जहां आज मैं उसमें है बड़ा योगदान, आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान.

Happy Teachers' Day

Happy Teachers Day 2022 Wishes Live : जो विद्या धन हो पास

हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,

जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है,

यदि फल–फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,

अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

Teachers Day Speech: जिन्होंने सही मार्ग पर चलना सिखाया... यहां से तैयार करें भाषण, स्पीच

Teachers' Day 2023 LIVE : साक्षर हमें बनाते हैं

साक्षर हमें बनाते हैं

जीवन क्या है समझाते हैं

जब गिरते हैं हम हार कर

तो साहस बढ़ाते हैं

ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं !

Happy Teachers Day !

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : जन्म देने वालों से अच्छी शिक्षा दे

“जन्म देने वालों से अच्छी शिक्षा देने वालों को अधिक सम्मान दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने तो बस जन्म दिया है, पर उन्होंने जीना सीखाया है.” – अरस्तु

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE: शिक्षक हमें सिखाते हैं

सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं.

जीवन संघर्षों से लड़ना, शिक्षक हमें सिखाते हैं.

Happy Teacher’s Day

Teachers' Day 2023 Quotes LIVE :  महान शिक्षक प्रेरित करता है

“एक औसत दर्जे का शिक्षक बताता है, एक अच्छा शिक्षक समझाता है, एक बेहतर शिक्षक कर के दिखाता है और एक महान शिक्षक प्रेरित करता है.” – विलियम आर्थर वार्ड

Teachers' Day 2023 LIVE : एक अच्छा शिक्षक समझाता है

“एक औसत दर्जे का शिक्षक बताता है, एक अच्छा शिक्षक समझाता है, एक बेहतर शिक्षक कर के दिखाता है और एक महान शिक्षक प्रेरित करता है.” – विलियम आर्थर वार्ड

Teachers' Day 2023 LIVE : गुरु बिन मिलै न मोक्ष

गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोक्ष

गुरु बिन लिखै न सत्य कोई, गुरु बिन मिटैं न दोष

कबीर दास ने भी गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा है कि संसार में रहने वाले लोगों, बिना गुरु के ज्ञान का मिलना असंभव है. मनुष्य अज्ञानता रुपी अंधकार मे तबतक भटकता रहता है, माया रूपी सांसारिक बन्धनों मे जकड़ा हुआ रहता है जब तक कि उसपर गुरु कृपा नहीं हो जाती. उन्होंने ये भी कहा है कि मोक्ष का मार्ग दिखाने वाले भी गुरु ही हैं. बिना गुरु के मार्गदर्शन के सत्य और असत्य का भान नहीं हो सकता. अतः गुरु कि शरण मे जाओ. गुरु ही सच्ची रह दिखाएंगे.

Teachers' Day 2023 LIVE : देश के पूर्व उप-राष्ट्रपति

शिक्षक दिवस भाषण 2023

देश के पूर्व उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस को मनाया जाता है. कहा जाता है कि राधाकृष्णन एक शिक्षक थे, जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में अपने 40 वर्ष दिए. उनका शिक्षा के क्षेत्र में काफी बड़ा योगदान रहा है. उप-राष्ट्रपति बनने के बाद सर्वप्रथम कुछ छात्रों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाना चाहा था. जिसे सुनते ही डॉ. राधाकृष्णन ने कहा कि मेरा जन्म दिवस मनाने से अच्छा है देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाए, तो मुझे गर्व होगा. तब से ही आज तक हर साल देश भर के विभिन्न कॅालेज, संस्थान, या स्कूलों में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा है.

प्रभात खबर के साथ साझा करें अपने गुरु से संबंधित कुछ रोचक कहानियां

]

Teachers' Day 2023 LIVE

]

Teachers' Day 2023 LIVE:  सही-गलत का फर्क शिक्षक ही सिखाते

शिक्षक दिवस भाषण 2023 पर निबंध

मां– पिताजी हमें जन्म देते हैं. लेकिन, सही-गलत का फर्क शिक्षक ही हमें सिखाते है. जिससे हमारा चरित्र निर्माण तो होता ही है साथ ही साथ सही मार्ग दर्शन भी मिलता है. जो हमारे उज्जवल भविष्य के लिए बेहद जरूरी है. यही कारण है कि शिक्षकों का स्थान माता–पिता से भी ऊपर होते हैं. कोरोना काल में हमारी शिक्षा व्यवस्था पर खासा प्रभाव पड़ा है. बावजूद इसके शिक्षा के बिना हम अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं. आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव होने वाली है. लेकिन, सभी छात्रों को निस्वार्थ भाव से एक शिक्षक ही शिक्षा दे सकती है. वे हमारे अंदर की बुराइयों को दूर कर हमें एक बेहतर इंसान बनाने के लिए काफी मेहनत करते हैं. अत: शिक्षकों के इस योगदान के लिए हमें अपने शिक्षकों का नमन करना चाहिए और उन्हें आदर व सम्मान करना चाहिए. टीचर्स डे पर सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए मैं अपने भाषण को विराम देता हुं. एक बार फिर आप सभी को इस विशेष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Teachers' Day 2023 LIVE: भारत में शिक्षक दिवस

भारत में शिक्षक दिवस सबसे पहले वर्ष 1962 में मनाया गया था. देश के पूर्व उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के तौर पर इस विशेष दिन को मनाया जाता है. कहा जाता है कि वे एक शिक्षक थे, जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में अपने 40 वर्ष दिए. उनका शिक्षा के क्षेत्र में काफी बड़ा योगदान रहा है. उनका जन्म 5 सितंबर को ही हुआ था. उप-राष्ट्रपति बनने के बाद सर्वप्रथम कुछ छात्रों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाना चाहा था. जिसे सुनते ही डॉ. राधाकृष्णन ने कहा कि मेरा जन्म दिवस मनाने से अच्छा है देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाए, तो मुझे गर्व होगा. तब से ही आज तक हर वर्ष देश भर के विभिन्न कॅालेज, संस्थान, या स्कूलों में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा है.

Teachers' Day 2023  Speech LIVE : स्वामी विवेकानंद एक महान संत

शिक्षक दिवस भाषण 2023 पर निबंध

स्वामी विवेकानंद एक महान संत व आध्यात्मिक गुरु थे. उन्होंने भारतीय ज्ञान व दर्शन से पूरी दुनिया को अवगत कराया. आज भी उनके विचारों का आम लोगों पर खासा प्रभाव है. वे कहते थे कि शिक्षा का मतलब अपने दिमाग में सूचनाओं व जानकारियों को भरना नहीं है, बल्कि उनका सही उपयोग करना ही शिक्षा है. शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति को व्यावहारिक बनाना है, जो शिक्षा व्यावहारिक नहीं है, वह व्यर्थ है.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

Teachers' Day 2023 LIVE: कोई न कोई रोल मॉडल होता है

शिक्षक दिवस भाषण 2023 पर निबंध

शिक्षक दिवस के दिन हम अपने शिक्षकों को याद करते हैं. जिन्होंने हमें सही मार्ग पर चलना सिखाया, सही गलत की पहचान करवायी. हर व्यक्ति में कोई न कोई रोल मॉडल होता है या शिक्षक होता है. इसके लिए जरूरी नहीं है कि व्यक्ति स्कूल कॉलेज से ही हो. ऐसे में शिक्षकों का सम्मान और धन्यवाद करने का दिन है टीचर्स डे. आमतौर पर इस दिन स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में नृत्य, संगीत, भाषण आदि विभिन्न तरह के मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

Teachers Day Speech: गुरु बिन लिखै न सत्य कोई, गुरु बिन मिटैं न दोष... यहां से तैयार करें भाषण, स्पीच

Teachers' Day 2023 Wishes LIVE :  शिक्षक का बच्चों के भविष्य में

शिक्षक दिवस भाषण 2023

शिक्षक का बच्चों के भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान होता है. एक शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा रहता है. स्कूलों में इस दिन तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और शिक्षक छात्रों को संबोधित भी करते हैं. कोरोना के कारण दो साल तक ऑनलाइन ही शिक्षक दिवस मनाया गया लेकिन इस बार हम अपने स्कूल में शिक्षक दिवस अपने गुरुओं के सा मना रहे हैं यह अत्यंत खुशी की बात है. आप सभी को शिक्षक दिवस की बधाई.

Teachers' Day 2023 Wishes LIVE : आप मेरे जीवन की प्रेरणा....

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,

आपने हमेशा मुझे सत्य

और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.

Happy Teacher Day !

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : साक्षर हमें बनाते हैं

साक्षर हमें बनाते हैं

जीवन क्या है समझाते हैं

जब गिरते हैं हम हार कर

तो साहस बढ़ाते हैं

ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं !

Happy Teachers Day !

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE :कैसे चुकाऊं मैं मोल

गुरु तेरे उपकार का,

कैसे चुकाऊं मैं मोल,

लाख कीमती धन भला,

गुरु हैं मेरे अनमोल.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE :  गुरु बिना ज्ञान कहां

माता देती है जीवन, पिता देते हैं सुरक्षा,

पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा।

गुरु बिना ज्ञान कहां, उसके ज्ञान का न अंत यहां,

गुरु ने दी शिक्षा जहां, उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

Teachers' Day 2023: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रमुख 10 पुस्तकें जो आपको प्रेरित करेंगी

Teachers' Day 2023 Wishes LIVE :  शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा

माता देती है जीवन, पिता देते हैं सुरक्षा

पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा

शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

Teachers' Day 2023 Wishes LIVE : अक्षर-अक्षर हमें सिखाते 

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते… शब्द-शब्द का अर्थ बताते

कभी प्यार से कभी डांट से.. हमें जीने का ढंग सिखाते।।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : बलिहारी गुरु आपने , गोविन्द दियो बताय

Happy Teachers Day 2022 Wishes : ज्ञान का दीप जला मन में...यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश
Happy teachers day 2022 wishes : ज्ञान का दीप जला मन में... यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश 4

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े , काके लागू पाय

बलिहारी गुरु आपने , गोविन्द दियो बताय

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Teachers' Day 2023 Wishes LIVE : अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है

एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,

वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Teachers' Day 2023 Wishes LIVE: किताबें पढ़ने से सच्ची खुशी मिलती है

किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है-- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Happy Teachers Day 2022 Wishes : ज्ञान का दीप जला मन में...यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश
Happy teachers day 2022 wishes : ज्ञान का दीप जला मन में... यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश 5

Teachers' Day 2023 Wishes LIVE: 5 सितंबर शिक्षक दिवस

मेरा जन्मदिन मनाने कि बजाए अगर 5 सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Teachers' Day 2023 Wishes LIVE: आपने बनाया है मुझे इस योग्य

आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य.

दिया है हर समय आपने इतना सहारा, जब भी लगा मुझे कि मैं हारा.

Happy Teacher’s Day 2023

Teachers' Day 2023 Wishes LIVE : नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद,

बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद.

हूं जहां आज मैं उसमें है बड़ा योगदान,

आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान.

Happy Teacher’s Day

Happy Teachers Day 2022 Wishes : ज्ञान का दीप जला मन में...यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश
Happy teachers day 2022 wishes : ज्ञान का दीप जला मन में... यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश 6

Teachers' Day 2023 Wishes LIVE: शिक्षक के लिए सभी एक सामान

निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान

शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा

शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना.

Teachers' Day 2023 Wishes LIVE: बाल जीवन संवारता शिक्षक

आदर्शों की मिसाल बनकर,

बाल जीवन संवारता शिक्षक,

सदाबहार फूल सा खिलकर,

महकता और महकाता शिक्षक,

नित नए प्रेरक आयाम लेकर,

हर पल भव्य बनाता शिक्षक,

संचित धन का ज्ञान हमें देकर,

खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक

Teachers' Day 2023 Wishes LIVE: आभारी उन गुरुओं के हम

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार

भगवान ने दी जिंदगी,

माँ-बाप ने दिया प्यार,

पर सीखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार

Happy Teachers Day 2023 

Happy Teachers Day 2022 Wishes : ज्ञान का दीप जला मन में...यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश
Happy teachers day 2022 wishes : ज्ञान का दीप जला मन में... यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश 7

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : बुद्धि का सृजनकर्ता है शिक्षक

गुरु एक बालक की

बुद्धि का सृजनकर्ता है,

वह जो बीज बोता है

वैसा ही पेड़ बनता है

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : गुरु को हम करते हैं प्रणाम

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही

Happy Teachers Day 2022 Wishes : ज्ञान का दीप जला मन में...यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश
Happy teachers day 2022 wishes : ज्ञान का दीप जला मन में... यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश 8

तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता. तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं. आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं.

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनमोल विचार 

  1. पुस्तकें वो साधन हैं जिनके जरिए हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं.

  2. उम्र या युवावस्था का समय से लेना-देना नहीं है. आप अपने आप को कितना नौजवान या बूढा महसूस करते हैं यही मायने रखता है.

  3. सचमुच ऐसा कोई बुद्धिमान नहीं है जो स्वयं को दुनिया के कामकाज से अलग रख कर इसके संकट के प्रति असंवेदनशील रह सके.

  4. किताब पढ़ना हमें चिंतन और सच्चे आनंद की आदत देता है.

  5. ऐसा बोला जाता है कि एक साहित्यिक प्रतिभा, सबको समान दिखती है पर उसके समान कोई नहीं दिखता है.

  6. शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें.

  7. एक साहित्यिक प्रतिभा, कहा जाता है कि हर एक की तरह दिखती है, लेकिन उस जैसा कोई नहीं दिखता.

  8. शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिए जो ऐतिहासिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के विरुद्ध लड़ सके.

  9. शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है. अत:विश्व को एक ही इकाई मानकर शिक्षा का प्रबंधन करना चाहिए.

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : महान शिक्षक डॉ. अब्दुल कलाम Quotes 

Happy Teachers Day 2022 Wishes : ज्ञान का दीप जला मन में...यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश
Happy teachers day 2022 wishes : ज्ञान का दीप जला मन में... यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश 9

  1. शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं. अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा.

  2. शिक्षा सत्य की खोज है. यह ज्ञान और आत्मज्ञान से होकर गुजरने वाली एक अंतहीन यात्रा हैं.

  3. अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो.

  4. अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा.

  5. इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये ज़रूरी हैं.

Teachers' Day 2023: इन तरीकों को अपना कर अपने टीचर्स को कराएं स्पेशल फील

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE :  गुरु बिन कोई ना दूजा

गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,

गुरु बिन कोई ना दूजा,

गुरु करें सबकी नाव पार,

गुरु की महिमा सबसे अपार।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : सत्य न्याय के पाठ पर चलना

सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं.

जीवन संघर्षों से लड़ना, शिक्षक हमें सिखाते हैं.

Happy Teacher’s Day

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE :  नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद, बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद.

हूं जहां आज मैं उसमें है बड़ा योगदान, आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान.

Happy Teacher’s Day

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : शिक्षक डूबते के लिए सहारा

निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान

शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा

शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना

Happy Teachers Day 2023 

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE: मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं आप

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,

आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है

शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः
गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म
तस्मै श्री गुरवे नमः॥
-गुरु ब्रह्मा हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु ही शंकर हैं।
गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं, उन सद्गुरु को मेरा प्रणाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

Happy Teachers Day 2022 Wishes : ज्ञान का दीप जला मन में...यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश
Happy teachers day 2022 wishes : ज्ञान का दीप जला मन में... यहां से भेजें शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश 10

Happy Teachers Day 2023 Wishes LIVE : विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है

हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,

जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है,

यदि फल–फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,

अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें