23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Teachers Day 2024 Wishes Quotes in Hindi: गुरू गोविंद दोऊ खड़े… यहां से भेजें टीचर्स डे की शुभकामनाएं संदेश

Happy Teachers Day 2024 Wishes: इस स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करने और अपने गुरु को स्पेशल महसूस कराने के लिए आप भी अपने रोल मॉडल टीचरों को 5 सितंबर के शुभ अवसर पर यहां से भेजें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं…

Happy Teachers Day 2024 Wishes Quotes in Hindi: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हर वर्ष शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) मनाए जाने की परंपरा है. इस स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करने और अपने गुरु को स्पेशल महसूस कराने के लिए आप भी अपने रोल मॉडल टीचरों को 5 सितंबर के शुभ अवसर पर यहां से भेजें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं…

Happy Teachers day wishes 2024: अक्षर अक्षर हमें सिखाते
अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते.

Happy Teachers day wishes 2024: गुरू गोविन्द दोऊ खड़े
गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।।
गुरू बिन ज्ञान न उपजै, गुरू बिन मिलै न मोष।
गुरू बिन लखै न सत्य को गुरू बिन मिटै न दोष।।

Istockphoto 585055028 612X612 1
Happy teachers day

Happy Teachers day quotes 2024: गुरु एक बालक की
गुरु एक बालक की
बुद्धि का सृजनकर्ता है,
वह जो बीज बोता है
वैसा ही पेड़ बनता है.
Happy Teachers day 2024

also read: Hartalika Teej 2024: तीज के निर्जला व्रत रखने से बीमार होने का है डर,…

Happy Teachers day quotes 2024: गुरु तेरे उपकार का
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भक
गुरु हैं मेरा अनमोल ”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Teachers day quotes 2024: जल जाता है वो दीए की तरह
जल जाता है वो दीए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है.
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है.
Happy Teachers day 2024

Istockphoto 841814520 612X612 1
Teacher day concept

Happy Teachers day 2024: जीवन का मार्ग कठिन है
जीवन का मार्ग कठिन है
सत्य का विचार कठिन है
पर जो हर हाल में सत्य सिखाये
वही एक सफल शिक्षक कहलाये
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

also read: Hartalika Teej 2024 Paran: तीज पूजा के पारण से पहले इन चीजों का लगाएं भोग, भगवान होंगे अति प्रसन्न

Happy Teachers day 2024: सफल जीवन सजता है सपनों से
सफल जीवन सजता है सपनों से
जो मिलता है किसी गुरु की दस्तक से
जीवन सूर्य सा प्रकाशित हो उठता है
जब साथ एक सच्चे गुरु का मिलता है

Happy Teachers day 2024: हर काम आसान हो जाता है
हर काम आसान हो जाता है
जब सच्चे शिक्षक का सानिध्य मिलता है
फिर कितने ही आये जीवन में उतार चढ़ाव
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव

Istockphoto 900111794 612X612 1
Happy teachers day calligraphy greeting on black school chalkboard with creative student’s doodle of learning education graphic freehand illustration icon for teacher appreciation concept

Happy Teachers day 2024: जो बनाये हमें इंसान
जो बनाये हमें इंसान
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत शत प्रणाम ”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

Happy Teachers day 2024: जिसने बनाया हमें सच्चा इंसान
जिसने बनाया हमें सच्चा इंसान
दिया सही-गलत की पहचान
उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम
Happy Teachers’ Day 2024

also read: Hair Transplant: क्रिकेटर मोहम्मद शमी के नए बाल उगते ही बदला लुक, जानें कैसे और कितना आया खर्च

Happy Teachers day 2024: दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
सभी गुरुजनों को मेरा शत शत नमन
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयां

Istockphoto 1351370509 612X612 1
Teacher’s day.

Happy Teachers day 2024: अज्ञानता को दूर करके
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत रह पर भटके जब हम,
तब गुरु ने ही राह दिखाई है

Happy Teachers day 2024: शिक्षक अद्भुत नाम है
‘शिक्षक अद्भुत नाम है,
देश की आन-बान-शान हैं,
विद्यार्थियों का स्वाभिमान हैं,
क्योंकि शिक्षक के सानिध्य के बिना
अधूरा दिव्य, दृष्टि और ज्ञान है.
Happy Teacher’s Day 2024

also read: Vishwakarma Puja 2024: इस साल 16 या 17 कब मनाया जाएगा विश्वकर्मा पूजा? जानें इस दिन का महत्व और शुभ समय

Happy Teachers day 2024: सत्य न्याय के पाठ पर चलना,
सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं.
जीवन संघर्षों से लड़ना, शिक्षक हमें सिखाते हैं.
Happy Teacher’s Day 2024

Istockphoto 851098282 612X612 1
Colorful pencil on writing board , teacher day

Happy Teachers day 2024: निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान
निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान
शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा
शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना.
Happy Teachers’ Day 2024

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें