12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Teddy Day 2021: क्या है भालू का Love Connection? कैसे Teddy बन गया प्यार का प्रतिक, क्या है इसका इतिहास और महत्व

Happy Teddy Day 2021, Valentine Week, History & Importance: वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) का चौथा और फरवरी माह का 10वां दिन है टेडी डे (Teddy Day). हर साल इसे 10 फरवरी को मनाया जाता है, वहीं, अंतिम दिन वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के साथ प्यार के सप्ताह की समाप्ति होती है. लेकिन, आपने कभी सोचा है कि भालू अर्थात बीयर के नाम पर प्यार का दिन कैसे और क्यों रखा गया, क्या आपके मन में भी यह ख्याल आया कि इसकी शुरूआत कैसे हुई. आइए जानते हैं इस दिन का इतिहास, महत्व और इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें...

Happy Teddy Day 2021, Valentine Week, History & Importance: वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) का चौथा और फरवरी माह का 10वां दिन है टेडी डे (Teddy Day). हर साल इसे 10 फरवरी को मनाया जाता है, वहीं, अंतिम दिन वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के साथ प्यार के सप्ताह की समाप्ति होती है. लेकिन, आपने कभी सोचा है कि भालू अर्थात बीयर के नाम पर प्यार का दिन कैसे और क्यों रखा गया, क्या आपके मन में भी यह ख्याल आया कि इसकी शुरूआत कैसे हुई. आइए जानते हैं इस दिन का इतिहास, महत्व और इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें…

क्या है टेडी डे का इतिहास

दरअसल, सन 1902 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट लुसियाना के एक दौरे पर थे और उस दौरान वे सैनिकों के साथ शिकार करने निकले. तब पाया कि जंगल में एक भालू पेड़ से बंधा था और करहा रहा था. राष्ट्रपति ने यह देख सैनिकों से उसे जान से मारने का आदेश दे दिया. एक सैनिक ने जब इसका कारण पूछा तो वे बोले कि शहर यहां से काफी दूर है इलाज की व्यवस्था करते-करते यह तड़पता-तड़पता मर जाएगा. इससे अच्छा है इसे पहले ही मार कर दर्द से मुक्ति दे देना. आदेशपालकों ने भालू को गोली मार दी. जिसके बाद यह खबर तेजी से देश भर में फैल गयी. जिसके बाद राष्ट्रपति की बुरी तरह से आलोचना होने लगी.

एक कार्टूनिस्ट ने इस मुहिम से जुड़ते हुए एक ब्लैक कलर का बियर बनाया और भालू को श्रद्धांजलि दी. यह लोगों को काफी पसंद आया. इसी दौरान वहीं के एक कार्टून स्टोर चलाने वाले मोरिस मिचटॉम भी बीयर के कार्टून से काफी प्रभावित हुए. उनकी पत्नी ने भी भालू के रंग-रूप का एक बीयर बनाया. जिसका नाम टेडी रखने के लिए राष्ट्रपति रूजवेल्ट से अनुमति मांगी. आपको बता दें कि राष्ट्रपति का पेट नेम टेडी ही था. प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया और तब से ही टेडी बीयर अस्तित्व में आ गया. जिसके बाद से हर वर्ष 9 सितंबर को टेडी बीयर डे मनाया जाने लगा.

आप यही सोच रहे होंगे कि फिर 10 फरवरी टेडी डे क्यों मनाया जाता है? दरअसल, लड़कियां खास तौर पर टेडी को पसंद करती हैं. ऐसे में उनके टेडी के प्रति प्यार को देखते हुए रोमांटिक महीने फरवरी की 10 तारीख को टेडी डे मनाने की परंपरा शुरू हो गई. जिसे वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन मनाया जाने लगा.

Also Read: Happy Teddy Day 2021: टेडी के अलावा
भी मार्केट में आपके Baby और Sona के लिए हैं खास Gift Items, जानें Promise & Hug Day के गिफ्ट आइडियाज

क्या है टेडी डे का महत्व?

गर्लफ्रेंड या महिला प्रेमियों को सबसे अधिक पसंद आने वाला तोहफा है टेडी. ऐसे में वैलेंटाइन वीक पर आप अपने प्यार को खुश करने के लिए यह भेंट के तौर पर दे सकते हैं. यह इतना महत्वपूर्ण है कि वेलेंटाइन डे के महज 4 दिन पहले इसे मनाने की परंपरा है.

Also Read: Happy Teddy Day 2021 Wishes, Quotes, Messages, Shayari, Images: हमें वो ही हर Teddy में नजर आते हैं…यहां से भेजें टेडी डे की ढेर सारी शुभकामनाएं

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें