Happy Teddy Day 2022 Wishes: गले लगाने के लिए टेडी चाहिए…यहां से भेजें टेडी डे की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Teddy Day 2022 Wishes: आज यानी 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. आमतौर लड़कियों को टेडी काफी पसंद होता है. ऐसे में इस दिन गिफ्ट के तौर पार्टनर से टेडी मिलना, उनके बचपन के सुनहरे दिनों को याद दिला देता है. आज के दिन आप अपने प्यार को टेडी के अलावा स्पेशल मैसेज भेजकर भी स्पेशल फील करवा सकते हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2022 9:18 AM

मुख्य बातें

Happy Teddy Day 2022 Wishes: आज यानी 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. आमतौर लड़कियों को टेडी काफी पसंद होता है. ऐसे में इस दिन गिफ्ट के तौर पार्टनर से टेडी मिलना, उनके बचपन के सुनहरे दिनों को याद दिला देता है. आज के दिन आप अपने प्यार को टेडी के अलावा स्पेशल मैसेज भेजकर भी स्पेशल फील करवा सकते हैं

लाइव अपडेट

Happy Teddy Day 2022: उन्हें ये शिकायत है हमसे

उन्हें ये शिकायत है हमसे,

कि हम हर किसी को देख कर मुस्कुराते हैं,

नासमझ हैं वो क्या जानें,

हमें तो हर चेहरे में वो ही नजर आते हैं.

Happy Teddy Day

Happy Teddy Day 2022: टेडी डे का मौका है

टेडी डे का मौका है

फिर क्यों आपने खुद को रोका है,

जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी,

इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है.

Happy Teddy Day

Happy Teddy Day 2022: आजकल हम हर टेडी

आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,

कैसे बताये उन्हें, हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते हैं

Happy Teddy Day

Happy Teddy Day 2022:  भेज रहा हूं टेडी तुम्हें प्यार से

भेज रहा हूं टेडी तुम्हें प्यार से,

रखना तुम इसको संभाल के,

मोहब्बत अगर है तो भेज दो

मुझे भी एक टेडी प्यार से !!

हैप्पी टेडी बेयर डे लव.

Happy Teddy Day

Happy Teddy Day 2022 Wishes: दिल करता है तुम्हें अपनी

दिल करता है तुम्हें अपनी

बाहों में भर लूं

तुझे टेडी बियर बनाकर

हमेशा अपने पास रख लूं

Happy Teddy Day My Dear

Happy Teddy Day 2022 Wishes: ख्वाहिश इतनी है कि

ख्वाहिश इतनी है कि

आज तुझे देकर में Teddy

Future में बनु तेरे बच्चों का Daddy

Happy Teddy Day

Happy Teddy Day 2022 Wishes: अगर आप एक टेडी होते

अगर आप एक टेडी होते,

तो हम आपको अपने पास रख लेते,

डाल झोली में साथ अपने ले चलते

हग करके रोज रात को अपने संग सुलाते।

Happy Teddy Day 2022 Wishes:टेडी डे पर प्यारी सी शुभकामना

टेडी डे पर प्यारी सी शुभकामना

तुम टेडी की तरहह

हमेशा सबसे प्यारी बनी रहो

यही मेरी कामना हैमेरी तरफ से तुम्हें

टेडी डे की ढेर सारी शुभकामना है

Happy Teddy Day 2022 Wishes: टेडी कभी भी किसी भी पीढ़ी

टेडी कभी भी किसी भी पीढ़ी के लिए पुराना उपहार नहीं होता,

चाहे वह बचपन हो या वयस्क, यह हर उम्र के लिए जाता है

टेडी डे मुबारक हो!

Happy Teddy Day 2022 Wishes: तुम्हें एक बड़ा मोटा फूला हुआ टेडी देना

तुम्हें एक बड़ा मोटा फूला हुआ टेडी देना

ताकि तुम्हें कभी मेरी कमी महसूस न हो

हैप्पी टेडी डे जानेमन, लव यू!

Happy Teddy Day 2022 Wishes: मेरे सॉफ्ट, स्वीट और क्यूट टेडी

मेरे सॉफ्ट, स्वीट और क्यूट टेडी को टेडी डे की शुभकामनाएं

आप अब तक के सबसे प्यारे टेडी से ज्यादा प्यारे हैं

Happy Teddy Day 2022 Wishes: अपने टेडी की तरह

अपने टेडी की तरह,

मैं चाहता हूं कि तुम मुझे कसकर गले लगाओ

और अपनी सारी रातें मेरे साथ बिताओ

टेडी डे की शुभकामनाएं!

Happy Teddy Day 2022 Wishes: एक टेडी बियर मुझे तुम्हारी याद दिलाता है

एक टेडी बियर मुझे तुम्हारी याद दिलाता है

यह आपकी तरह नरम और गर्म है

टेडी डे की शुभकामनाएं!

Happy Teddy Day 2022 Wishes: और मुझे गले लगाने के लिए

और मुझे गले लगाने के लिए
बहुत बड़ा टेडी चाहिए
तो क्या आप आ रहे हैं?
आप मेरे Best Teddy हैं
Happy Teddy Day

Happy Teddy Day 2022 Wishes: उन्हें ख्वाइश कि रोने की

उन्हें ख्वाइश कि रोने की,
तो देखो बरसात आ गयी,
हमारी तमन्ना थी उन्हें Teddy देकर मनाने की….
लो Teddy की वो रात आ गयी…
Happy Teddy Bear Day…
आज Teddy Day है

Happy Teddy Day 2022 Wishes: कुछ मंजर दिल में उतर जाते है

कुछ अहेसानों के साये दिल को छु जाते है,
कुछ मंजर दिल में उतर जाते है,
बेझान गुलशन में भी फूल खिल जाते है,
जब जिंदगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है
टेड्डी डे मुबारक हो मित्र

Happy Teddy Day Quotes: आज मिले तो लव पे शिकवे आ गये...

आज मिले तो लव पे शिकवे आ गये..
फिर खामोशी हमारे बीच आ गयी..
हम खड़े रहे बहुत देर तक और वो चले गये..
हम ख़फा खफा से यों उलझे रहे और वो प्यारा से टेडी ले कर आ गये

Next Article

Exit mobile version