12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Teddy Day 2023 Wishes: तुम हंसते रहो… अपने वैलेंटाइन को भेजें टेडी डे के प्यार भरे संदेश

Happy Teddy Day 2023 wishes images status: वैलेंटाइन वीक में 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. इस दिन आप अपने वैलेंटाइन को टेडी के अलावा स्पेशल मैसेज भेजकर भी स्पेशल फील करवा सकते हैं. यहां से भेजे हैप्पी टेडी डे विशेज.

Happy Teddy Day 2023: टेडी डे का मौका है

टेडी डे का मौका है

फिर क्यों आपने खुद को रोका है,

जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी,

इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है.

Happy Teddy Day 2023

Happy Teddy Day 2023: आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है

आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,

कैसे बताये उन्हें, हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते हैं

Happy Teddy Day 2023

Happy Teddy Day 2023: भेज रहा हूं टेडी तुम्हें प्यार से

भेज रहा हूं टेडी तुम्हें प्यार से,

रखना तुम इसको संभाल के,

मोहब्बत अगर है तो भेज दो

मुझे भी एक टेडी प्यार से !!

हैप्पी टेडी बेयर डे लव.

Happy Teddy Day 2023

Happy Teddy Day 2023: ख्वाहिश इतनी है कि

ख्वाहिश इतनी है कि

आज तुझे देकर में Teddy

Future में बनु तेरे बच्चों का Daddy

Happy Teddy Day 2023

Undefined
Happy teddy day 2023 wishes: तुम हंसते रहो... अपने वैलेंटाइन को भेजें टेडी डे के प्यार भरे संदेश 4
Happy Teddy Day 2023: अगर आप एक टेडी होते

अगर आप एक टेडी होते,

तो हम आपको अपने पास रख लेते,

डाल झोली में साथ अपने ले चलते

हग करके रोज रात को अपने संग सुलाते

Happy Teddy Day 2023

Undefined
Happy teddy day 2023 wishes: तुम हंसते रहो... अपने वैलेंटाइन को भेजें टेडी डे के प्यार भरे संदेश 5
Happy Teddy Day 2023: टेडी डे पर प्यारी सी शुभकामना

टेडी डे पर प्यारी सी शुभकामना

तुम टेडी की तरह

हमेशा सबसे प्यारी बनी रहो

यही मेरी कामना हैमेरी तरफ से तुम्हें

टेडी डे की ढेर सारी शुभकामना है

Happy Teddy Day 2023: दिल करता है तुम्हें अपनी

दिल करता है तुम्हें अपनी

बाहों में भर लूं

तुझे टेडी बियर बनाकर

हमेशा अपने पास रख लूं

Happy Teddy Day My Dear 2023

Happy Teddy Day 2023: मेरे सॉफ्ट, स्वीट और क्यूट टेडी

मेरे सॉफ्ट, स्वीट और क्यूट टेडी को टेडी डे की शुभकामनाएं

आप अब तक के सबसे प्यारे टेडी से ज्यादा प्यारे हैं

Happy Teddy Day My Dear 2023

Undefined
Happy teddy day 2023 wishes: तुम हंसते रहो... अपने वैलेंटाइन को भेजें टेडी डे के प्यार भरे संदेश 6
Happy Teddy Day 2023: एक टेडी बियर मुझे तुम्हारी याद दिलाता है

एक टेडी बियर मुझे तुम्हारी याद दिलाता है

यह आपकी तरह नरम और गर्म है

टेडी डे की शुभकामनाएं!

Happy Teddy Day My Dear 2023

Happy Teddy Day 2023: और मुझे गले लगाने के लिए

और मुझे गले लगाने के लिए
बहुत बड़ा टेडी चाहिए
तो क्या आप आ रहे हैं?
आप मेरे Best Teddy हैं
Happy Teddy Day 2023

Also Read: Happy Teddy Day 2023 Wishes: प्यार के तोहफे में… यहां से भेजें टेडी डे विशेज, फोटो Happy Teddy Day 2023: आज मिले तो लव पे शिकवे आ गये

आज मिले तो लव पे शिकवे आ गये..
फिर खामोशी हमारे बीच आ गयी..
हम खड़े रहे बहुत देर तक और वो चले गये..
हम ख़फा खफा से यों उलझे रहे और वो प्यारा से टेडी ले कर आ गये

Happy Teddy Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें