Happy Teddy Day 2023 Wishes: मैं तुम्हें टेडी गिफ्ट कर रहा हूं… यहां से भेजें टेडी डे की बधाई

Happy Teddy Day 2023 Wishes, Quotes, Images: टेडी डे पर क्यूट टेडी के साथ आप अपने पार्टनर को खूबसूरत लफ्जों में शायराना अंदाज में अपने दिल की बात लिखकर भी वैलेंटाइन वीक को विश कर सकते हैं. इस खास दिन पर टेडी के साथ आप अपने चाहने वालों को प्यार भरे संदेश भी भेज सकते हैं.

By Bimla Kumari | February 10, 2023 9:34 AM

Happy Teddy Day 2023

अपना प्यार तुम्हें दिखाने के लिए मैं ये प्यारा टेडी भेज रहा हूं, टेडी डे तुम्हें मुबारक हो (I am sending this cute teddy to express my love and care for you. Happy Teddy Bear Day dear.)

Happy Teddy Day 2023

टेडी जैसा प्यार सिर्फ तुम्हारे पास मिलता है (There is no better place in this world than your arms because that is where I find the teddy love and warmth. Warm wishes on Teddy Bear Day)

Happy Teddy Day 2023

मैं तुम्हें टेडी गिफ्ट कर रहा हूं ताकि जब मैं न हूं तो कोई तुम्हें गले लगाने वाला हो (I am gifting you this cute teddy to make sure that you always have someone to hug, when I’m not there with you.)

Happy Teddy Day 2023

काश मेरी जिंदगी में भी,

वो खूबसुरत पल आए,

मेरा टेडी मिलते ही जानम आपको मुझसे प्यार हो जाए.

Happy Teddy Day 2023

Happy Teddy Day 2023

मेरी सभी रातें खूबसूरत होती

अगर टेडी बीयर की जगह तूम मेरी बांहों में होती

Happy Teddy Day 2023

Happy Teddy Day 2023

उन्हें ख्वाइश थी रोने की,

तो देखो बरसात आ गई,

हमारी तमन्ना थी उन्हें Teddy देकर मनाने की,

लो Teddy Day की वो रात आ गई

हैप्पी टेडी डे

Happy Teddy Day 2023

जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं..

इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं..

पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है..

खुद जवाब होकर सवाल करते हैं

Happy Teddy Day 2023

कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं,

कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं,

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,

जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है Happy Teddy Days 2023

Happy Teddy Day 2023

आजकल हम हर टेडी को देख मुस्कुराते हैं,

कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते हैं…..

Happy Teddy Day 2023

Happy Teddy Day 2023

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,

इस में प्यार का खजाना भी है,

इसलिए चाहती हूं,

आपसे टेडी बियर मांगना,

और आज तो मांगने का बहाना भी है…Happy Teddy Days 2023

Happy Teddy Day 2023

प्यार ले पकड़ना टेडी बीयर

आई लव यू माई डीयर

Happy Teddy Day 2023

Happy Teddy Day 2023

काश इस दुनिया पर

मेरा थोड़ा बस चलता

मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर

अपने पास रख लेता.

Happy Teddy Day 2023

Next Article

Exit mobile version