20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Tulsi Vivah 2024 Wishes: तुलसी विवाह पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश

Happy Tulsi Vivah 2024 Wishes: इस दिन व्रत रखने और तुलसी का भगवान शालीग्राम के साथ विवाह कराने का विधान है. 12 नवंबर मंगलवार को देवउठनी एकादशी यानि तुलसी विवाह का पावन पर्व है. इस मौके पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश.

Happy Tulsi Vivah 2024 Wishes: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह होता है. इस दिन व्रत रखने और तुलसी का भगवान शालीग्राम के साथ विवाह कराने का विधान है. 12 नवंबर मंगलवार को देवउठनी एकादशी यानि तुलसी विवाह का पावन पर्व है. इस मौके पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

Happy Tulsi Vivah 2024: महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी

‘महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते’
कहते हैं इस मंत्र का जाप नियमित रूप से तुलसी के पत्ते या पौधे को छूते हुए करना चाहिए.
मान्यता है इससे व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं.

Happy Tulsi Vivah 2024: उठो देव हमारे

उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख में सहारे
सभी को देव उठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं!!

also read: Vidur Niti: जीवन में नहीं आएंगी परेशानियां फॉलो करें विदुर की ये 10 नीतियां

Happy Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह का सीधा अर्थ है

तुलसी विवाह का सीधा अर्थ है
तुलसी के माध्यम से भगवान का आवाहन
तो आइए राष्ट्रहित की कामना करते हुए ईश्वर का आवाहन करें
तुलसी विवाह 2024 की शुभकामनाएं

also read: Buddha Quotes: गुस्से पर रखें काबू, पढ़िये गौतम बुद्ध के ये 5 कोट्स

Happy Tulsi Vivah 2024: आप सदा तुलसी की भांति

आप सदा तुलसी की भांति
पवित्र और लाभकारी रहें.
तुलसी विवाह की आपको
तुलसी विवाह की बधाइयां

Happy Tulsi Vivah 2024: देवी तुलसी और भगवान विष्णु आपको

देवी तुलसी और भगवान विष्णु आपको
दुनिया की सभी अच्छाइयों का आशीर्वाद दें।
आपको सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिले
आपको और आपके परिवार को
तुलसी विवाह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

also read: Chanakya Niti: देखते ही देखते इस तरह के लोग हो जाते हैं अमीर, हर कदम पर मिलती है सफलता

Happy Tulsi Vivah 2024: तुलसी एक औरत थी


तुलसी एक औरत थी
पतिव्रता नारी की मूरत थी
तप का था उसे इतना ज्ञान
भगवान को देना पड़ा वरदान
घर -घर पूजी जाती है
बिन तुलसी ना कोई पूजा होती है.
तुलसी विवाह की बधाइयां

Happy Tulsi Vivah 2024: तुलसी बिन सब सूना है


तुलसी बिन सब सूना है
बिन तुलसी सब अधूरा है
घर-आंगन और कृष्णा के
छप्पन भोग एक तुलसी
के पत्ते से सब पूरा है
तुलसी विवाह की बधाइयां

also read: Vastu tips: भगवान शिव के प्रिय फूल अपराजिता को इस जगह लगाने से नहीं देखना पड़ेगा कभी पराजय का मुंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें