22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: आपके आने से जिंदगी खूबसूरत… वैलेंटाइन डे पर भेजें प्यार भरे मैसेज

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes Live, Images, Quotes, Status, Greetings Card, Messages, Photos: आज यानी 14 फरवरी को दुनिया भर में वेलेंटाइन डे 2024 मनाया जाएगा. यह प्यार का त्योहार है जो रोज डे (7 फरवरी) के साथ शुरू होता है इस दौरान प्रेमी जोड़े प्रपोज डे (8 फरवरी), चॉकलेट डे (9 फरवरी), टेडी डे (10 फरवरी), प्रॉमिस डे (11 फ़रवरी), हग डे (फरवरी 12) और किस डे (13 फ़रवरी) तक का सफर तय करके अपने वेलेंटाइन को जीवन भर के लिए चुनते हैं. इस खास मौके पर हर कोई अपने प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी से अपने प्रेम का इजहार करते हैं. अपनों को भेजे प्यार भरे संदेश...

लाइव अपडेट

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: आपके आने से जिंदगी खूबसूरत है

आपके आने से जिंदगी खूबसूरत है,

दिल में बसाई आपकी सूरत है,

दूर न जाना कभी हमसे भूलकर भी,

हमें हर कम आपकी जरूरत है…

Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: तुमसे मिलने से पहले

तुमसे मिलने से पहले

कभी सोचा नहीं था के किसी

से प्यार का इजहार करूंगा

Happy Valentine's Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: मेरी बस एक तमन्न थी जो हसरत बन गई

मेरी बस एक तमन्न थी जो हसरत बन गई

कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की

सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई

Happy Valentine's Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: जब तुम पास होते

जब तुम पास होते

हो तब दिल

चाहता है कि

वक्त रूक जाए

Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: मेरे बस में नहीं अब हाल ए दिल बयां करना

मेरे बस में नहीं अब हाल ए दिल बयां करना

बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है

Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर 

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,

तेरे सामने आने से ज़्यादा

तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है…

Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: कोई रिश्ता नहीं रहा फिर भी

कोई रिश्ता नहीं रहा फिर भी,

एक तस्लीम लाजमी सी है

Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: आँखों में नूर है

आँखों में नूर है,

चहेरे पे सूरुर है…

कोई मांगे नंबर तो दे देना मेरा…

क्योंकि…

वेलेन्टाईन तो आ गया पर

मेरी शादी अभी दुर है…

Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE:  शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर

शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,

उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE:  करनी है खुदा से एक गुज़ारिश

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश

तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले

हर जनम में साथी हो तुम जैसा

या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले

Happy Valentines Day 2023

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,

अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें

इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने

धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !

Happy Valentines Day 2023

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: ऐ चांद तू भूल जायेगा अपने आपको

ऐ चांद तू भूल जायेगा अपने आपको

जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की

क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना

तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की

Happy Valentines Day 2023

Happy Valentine's Day 2024 Wishes: तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है ... यहां से भेजें वैलेंटाइन डे मैसेज, विशेज

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE:  गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,

जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,

यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,

तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं

Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है
Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: अच्छा लगता हैं तेरा नाम  

अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE:  मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूं, फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं
Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE:  मेरे यारों मत चलो मोहब्बत के रास्ते पर

मेरे यारों मत चलो मोहब्बत के रास्ते पर

यहाँ बहोत दर्द मिलेगा…

मेरी मानो इसी रास्ते पर

Medical Store खोल दो

बहोत अच्छा चलेगा…

Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: मिले हो तुम हमकों, बड़े नसीबों से…

मिले हो तुम हमकों, बड़े नसीबों से…

चुराया है मैंने….

किस्मत की लकिरों से…

Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: उलफत में शब्दों की अहेमियत नहीं होती  

उलफत में शब्दों की अहेमियत नहीं होती,

दिल के जजबाद की आवाज नहीं होती,

आँखें बयाँ कर देती है दिल की दास्ताँ

मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती…

Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE:  अरमान कितने भी हो

अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो

गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,

ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो

Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE:  तुम्हारे साथ रहते-रहते

तुम्हारे साथ रहते-रहते,

तुम्हारी चाहत सी हो गयी है।

तुमसे बात करते-करते,

तुम्हारी आदत सी हो गयी है।

एक पल न मिले तो

बेचैनी सी लगती है,

दोस्ती निभाते-निभाते

तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है

Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते 

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते

Happy Valentine Day 2024

Happy Valentine’s Day 2024 Wishes LIVE: अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो

अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो

गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,

ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!

Happy Valentine Day 2024

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें