Valentine Day Shayari: वैलेंटाइन डे में और भी प्यार भरें इन रोमांटिक शायरी के साथ

Valentine Day Shayari: वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन को और भी खास बनाने के लिए अपने पार्टनर को भेजें अपनी दिल की बात शायरी के साथ.

By Sweta Vaidya | February 13, 2025 2:53 PM
an image

Valentine Day Shayari for Partner: प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे एक बहुत खास मौका होता है अपने प्यार को जाहिर करने का. ये प्यार से भरा दिन वैलेंटाइन वीक के सबसे अंत में आता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से ही हो जाती है. यह रोज डे से शुरू होता है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. प्रेमी जोड़े इस दिन को खास बनाने के लिए कई तैयारी भी करते हैं जिसके जरिए वे अपने प्यार को जाहिर कर पाएं. अगर आप भी अपने चाहने वाले को कुछ सरप्राइज देना चाहते हैं तो इन प्यारी शायरी वैलेंटाइन डे पर भेजें. आपके प्यार भरे संदेश को पढ़कर आपके बीच में प्यार और भी बढ़ेगा.

1. इश्क में बहुत सी राहें मुश्किल होती हैं,

वैलेंटाइन डे पर तेरे संग 

हर कठिनाई आसान बनानी है.

Happy Valentine Day!

2. कागज भी हमारे पास है,

कलम भी हमारे पास है,

लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,

ये दिल तो आपके पास है

Happy Valentine Day!

3. अच्छा लगता हैं तेरा नाम

मेरे नाम के साथ जैसे

कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो

किसी हसीन शाम के साथ.

Happy Valentine Day!

4. तुम्हारे साथ हर पल बिताना आसान है

और तुम्हारे साथ जिंदगी बिताने का फैसला करना और भी आसान है

विल यू बी माई फॉरएवर वैलेंटाइन.

Happy Valentine Day!

यह भी पढ़ें: Valentines Day Classy Look in Budget: कम बजट में दिखना चाहती हैं बेहद क्लासी तो इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

5. मेरे लिए घर चार दिवारी नहीं है

मेरे लिए घर तुम्हारा होना है

हैप्पी वैलेंटाइन डे, माई वैलेंटाइन.

Happy Valentine Day!

6. अरमान कितने भी हों, आरजू तुम ही हो,

गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,

ख्वाब कोई भी हो, उसमें तुम ही हो.

Happy Valentine Day!

7. चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें,

अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें

इससे पहले रूठ न जाएं मौसम कहीं

अपने धड़कते हुए अरमानों एक सुरमयी शाम दे दें.

Happy Valentine Day!

8. खुदा से करनी है यह गुजारिश

तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी न मिले

हर जन्म में साथी हो तुम जैसा

या फिर कभी जिंदगी न मिले.

Happy Valentine Day!

9. आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है

दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है

दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी

हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है.

Happy Valentine Day!

वैलेंटाइन से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

10. आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते

होंठों से कुछ कह नहीं सकते

कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का

तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते.

Happy Valentine Day!

11. देखो एक बार फिर से प्‍यार का मौसम आया

साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और प्यार भरा मंजर

अब छोड़ भी दो बस अपने सारे काम

देखो प्यार भरा संदेश है आया.

Happy Valentine Day!

12. कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है

कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है

कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को

तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है.

Happy Valentine Day!

13. सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो

नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो

हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर

खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो.

Happy Valentine Day!

14. मेरे चेहरे की हंसी हो तुम

मेरे दिल की हर खुशी हो तुम

मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,

धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए

वो मेरी जान हो तुम.

Happy Valentine Day!

15. ऐ चांद तू भूल जायेगा अपने आपको

जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की

क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना

तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की.

Happy Valentine Day!

यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर को भूलकर भी गिफ्ट न करें ये चीजें, रिश्तो मे बढ़ सकती है परेशानियां

16. कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,

तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है.

Happy Valentine Day!

17. मेरी आंखों का ख्वाब बस तुम हो, 

मेरे दिल की अरमान बस तुम हो

 जीते हैं हम बस तुम्हारे सहारे क्योंकि

 मेरे दिल की धड़कन बस तुम हो.

Happy Valentine Day!

18. आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत

दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत

कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी

क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत.

Happy Valentine Day!

19. तुम्हारे साथ रहते-रहते, तुम्हारी चाहत सी हो गई है

तुमसे एक दिन न मिलो, तो बेचैनी सी लगती है।

दोस्ती निभाते-निभाते, तुमसे मोहब्बत सी हो गई है

बात करते करते, तुम्हारी आदत सी हो गई है.

Happy Valentine Day!

20. कभी हंसाता है ये प्यार

कभी रुलाता है ये प्यार 

हर पल की याद दिलाता है ये प्यार

चाहो या न चाहो पर आपके होने पर

अहसास दिलाता है यह प्यार.

Happy Valentine Day!

यह भी पढ़ें: Oxidised Bracelet: वेलेंटाइन डे पर पार्टनर को दें ये लेटेस्ट ऑक्सीडाइज्ड ब्रेसलेट

Exit mobile version