Happy Valentine’s Week Days 2023 Wishes Images, Quotes: वैलेंटाइन वीक का हुआ आगाज, ऐसे भेजें शुभकामनाएं

Happy Valentine's Week Days 2023 Wishes Images, Quotes: आज यानी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है. प्रेम का ये सप्ताह 7 दिनों तक चलता है, प्रेमी जोड़ों के लिए ये हफ्ता बेहद खास होता है.

By Bimla Kumari | February 7, 2023 1:21 PM

Happy Valentine’s Week Days 2023 Wishes Images, Quotes: आज यानी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है. प्रेम का ये सप्ताह 7 दिनों तक चलता है, प्रेमी जोड़ों के लिए ये हफ्ता बेहद खास होता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है, इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया (Happy Valentine Week Wishes) जाता है. वैलेंटाइन वीक के मौके पर आप अपनों को यहां से बधाईयां भेज सकते हैं

Happy Valentine’s Week 2023: वो प्यारी सी हंसी
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
Happy Valentine’s Week 2023

Happy Valentine’s Week 2023: आपके आने से ज़िन्दगी
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो, वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है
Happy Valentine’s Week 2023

Happy Valentine’s Week 2023: मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो
मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो
कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे…
Happy Valentine’s Week 2023

Happy Valentine’s Week 2023: कुछ इस तरह शामिल हुए
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में कि,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।
Happy Valentine’s Week 2023

Happy Valentine’s Week 2023: दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
 हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत है
Happy Valentine Week 2023

Happy Valentine’s Week 2023: कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल
कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है।
Happy Valentine Week 2023

Happy Valentine’s Week 2023: कब तक मैं छुपाऊं अपने
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है
 Happy Valentine Week 2023

Happy Valentine’s Week 2023: ऐ खुदा ये कैसी तेरी खुदाई हैं
ऐ खुदा ये कैसी तेरी खुदाई हैं,
तेरे ही दर पर तेरे ही सामने,
तेरे ही बन्दे रोते हैं किसी और के लिये
Happy Valentine Week 2023

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो,
लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है
Happy Valentine Week 2023

प्यार करना सीखा है
प्यार करना सीखा है,
नफरतो की कोई जगह नहीं,
बस तू ही तू है इस दिल में,
दूसरा कोई और नहीं
Happy Valentine Week 2023

Next Article

Exit mobile version