23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Valentine’s Day 2023: अपने वैलेंटाइन की आंखों में प्यार, केयर और खुद का अस्तित्व देखती हैं ये महिलाएं

लोग इस दिन को अपने साथी के साथ कई अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन अलग-अलग जगहों पर कई तरह की एक्टिविटीज भी होती. अपनी मन पसंद की एक्टिविटीज में भाग लेकर लोग इस दिन साथ समय बीताते हैं. जानें अपने वैलेंटाइन के बारे में इन्होंने क्या कहा...

Happy Valentine’s Day 2023: वैलेंटाइन डे आज है. दुनिया भर के प्रेमी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं. वैलेंटाइन डे वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन होता है. लोग इस दिन को अपने साथी के साथ कई अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन अलग-अलग जगहों पर कई तरह की एक्टिविटीज भी होती. अपनी मन पसंद की एक्टिविटीज में भाग लेकर लोग इस दिन साथ समय बीताते हैं. वैलेंटाइन डे पर हमने बात की कुछ महिलाओं से और जानना चाहा कि उन्हें अपने वैलेंटाइन की आंखों में क्या नजर आता है? जानें इस सवाल का जवाब उन्होंने कैसे दिया…

उनकी आंखों में दिखती हूं खुद के लिए चाहत

पहली बार जब मैंने उन्हें देखा तो मेरी नजर उनकी आंखों पर पड़ी थी…और देखते ही देखते ये पहली नजर कब प्यार में बदल गई पता भी नहीं चला….मुझे अपने वैलेंटाइन जो अब मेरे पति बन चुके हैं उनकी आंखों में एक चाहत नजर आती है, मेरे प्यार की चाहत. जब भी उनकी आंखों में देखती हूं लगता है मानों ये मुझसे बेशुमार प्यार मांग रही हो. और ये मुझे इतना प्रभावित कर देती है कि मैं उनके प्यार में और डूबती जाती हूं.

श्रद्धा और ऋषि प्रधान

उनकी आंखों में खुद के लिए सम्मान और प्यार हरपल दिखता है

अपने वैलेंटाइन की आंखों में खुद के लिए सम्मान और प्यार दोनों देखती हूं. यही वजह है कि उनके लिए मेरे मन में भी बेइंतहा सम्मान है. प्यार तो उन्हें सबसे ज्यादा करती हूं. उनके लिए इस वैलेंटाइन डे पर कुछ लाइन कहूंगी-

देखो एक बार फिर से प्‍यार का मौसम आया

साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और प्यार भरा मंजर

अब छोड़ भी दो बस अपने सारे काम

देखो प्यार भरा संदेश है आया

सोनाली- रवि गुप्ता

Also Read: Happy valentine’s day 2023 Wishes: आपके आने से जिंदगी खूबसूरत है… हैप्पी वैलेंटाइन डे विशेज, Photo भेजें
उनकी आंखों में देखती हूं तो खुद पर गर्व होता है

जब पहली बार उनकी आंखों में देखा तो प्यार भरी शरारत थी. कब यह चाहत और केयर में बदल गई पता ही नहीं चला. उनकी आंखों में खुद का अस्तित्व नजर आता है. जब भी उनकी आंखों में देखती हूं खुद पर ही गर्व होता है.

रश्मि-विवेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें