14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि

Vishwakarma puja 2020, wishes, Images, Quotes, Messages, Status, sms, Pics, cards, wallpaper, mantra, puja kab hai, date, timing, vidhi : हर वर्ष विश्वकर्मा (Vishwakarma) पूजा 17 सितंबर को मनाया जाता है. लेकिन, पिछले कुछ वर्षों से लोग इसे 16 सितंबर को भी मना रहे हैं. दरअसल, भगवान विश्वकर्मा का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था. यही कारण है इस दिवस पर विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) मनाने की परंपरा है. आपको बता दें कि हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा (vishwakarma puja) विशेष रूप से की जाती है. उन्हें सृजन एवं निर्माण का देवता के रूप में माना गया है. ऐसे में आइये सभी को यहां से भेजें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं (vishwakarma puja wishes)...

लाइव अपडेट

भगवान विश्वकर्मा जी की आरती

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि
Vishwakarma puja 2020, wishes, images, quotes, mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि 1

हम सब उतारे आरती तुम्हारी हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।

युग–युग से हम हैं तेरे पुजारी, हे विश्वकर्मा...।।

मूढ़ अज्ञानी नादान हम हैं, पूजा विधि से अनजान हम हैं।

भक्ति का चाहते वरदान हम हैं, हे विश्वकर्मा...।।

निर्बल हैं तुझसे बल मांगते, करुणा का प्यास से जल मांगते हैं।

श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं, हे विश्वकर्मा...।।

चरणों से हमको लगाए ही रखना, छाया में अपने छुपाए ही रखना।

धर्म का योगी बनाए ही रखना, हे विश्वकर्मा...।।

सृष्टि में तेरा है राज बाबा, भक्तों की रखना तुम लाज बाबा।

धरना किसी का न मोहताज बाबा, हे विश्वकर्मा...।।

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना, भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।

संकट से लड़ने की शक्ति देना, हे विश्वकर्मा...।।

तुम विश्वपालक, तुम विश्वकर्ता, तुम विश्वव्यापक, तुम कष्टहर्ता।

तुम ज्ञानदानी भण्डार भर्ता, हे विश्वकर्मा...।।

विश्वकर्मा भगवान की स्तुति

री विश्वकर्मा विश्व के भगवान सर्वाधारणम् ।

शरणागतम् शरणागतम् शरणागतम् सुखाकारणम् ।।

कर शंख चक्र गदा मद्दम त्रिशुल दुष्ट संहारणम् ।

धनुबाण धारे निरखि छवि सुर नाग मुनि जन वारणम् ।।

डमरु कमण्डलु पुस्तकम् गज सुन्दरम् प्रभु धारणम् ।

संसार हित कौशल कला मुख वेद निज उच्चारणम् ।।

त्रैताप मेटन हार हे ! कर्तार कष्ट निवारणम् ।

नमस्तुते जगदीश जगदाधार ईश खरारणम् ।।

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि
Vishwakarma puja 2020, wishes, images, quotes, mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि 2

सर्वज्ञ व्यापक सत्तचित आनंद सिरजनहारणम् ।

सब करहिं स्तुति शेष शारदा पाहिनाथ पुकारणम् ।।

श्री विश्वपति भगवत के जो चरण चित लव लांइ है ।

करि विनय बहु विधि प्रेम सो सौभाग्य सो नर पाइ है ।।

संसार की सुख सम्पदा सब भांति सो नर पाइ है ।

गहु शरण जाहिल करि कृपा भगवान तोहि अपनाई है ।।

प्रभुदित ह्रदय से जो सदा गुणगान प्रभु की गाइ है ।

संसार सागर से अवति सो नर सुपध को पाइ है ।।

Vishwakarma puja 2020 : धन, वैभव, सुख–शान्ति देना..

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि
Vishwakarma puja 2020, wishes, images, quotes, mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि 3

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना, भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।

संकट से लड़ने की शक्ति देना, हे विश्वकर्मा...।।

Vishwakarma puja 2020 : धरना किसी का न मोहताज बाबा, हे विश्वकर्मा...

भगवान विश्वकर्मा जी की आरती

धर्म का योगी बनाए ही रखना, हे विश्वकर्मा...।।

सृष्टि में तेरा है राज बाबा, भक्तों की रखना तुम लाज बाबा।

धरना किसी का न मोहताज बाबा, हे विश्वकर्मा...।।

Vishwakarma puja 2020 : धर्म का योगी बनाए ही रखना, हे विश्वकर्मा...

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि
Vishwakarma puja 2020, wishes, images, quotes, mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि 4

चरणों से हमको लगाए ही रखना, छाया में अपने छुपाए ही रखना।

धर्म का योगी बनाए ही रखना, हे विश्वकर्मा...।।

Happy Vishwakarma puja 2020 : भक्ति का चाहते वरदान..हे विश्वकर्मा

Rashifal, Panchang : जानें महालया और विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मेष से मीन तक का राशिफल, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

मूढ़ अज्ञानी नादान हम हैं, पूजा विधि से अनजान हम हैं।

भक्ति का चाहते वरदान हम हैं, हे विश्वकर्मा...।।

Happy Vishwakarma puja : हम सब उतारे आरती तुम्हारी हे विश्वकर्मा...

हम सब उतारे आरती तुम्हारी हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।

युग–युग से हम हैं तेरे पुजारी, हे विश्वकर्मा...।।

भगवान विश्वकर्मा पूजा मंत्र

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि
Vishwakarma puja 2020, wishes, images, quotes, mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि 5

  1. ॐ आधार शक्तपे नम:

  2. ॐ कूमयि नम:,

  3. ॐ अनन्तम नम:,

  4. ॐ पृथिव्यै नम:

आज तिथियों का खास संयोग

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि
Vishwakarma puja 2020, wishes, images, quotes, mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि 6

आज की तिथि खास संयोग लेकर आयी है. भगवान विश्वकर्मा पूजा, महालया और पितृ तर्पण (पितृ पक्ष का समापन) एक साथ मनाया जा रहा है. वहीं आज से ही पुरुषोत्तम मास (मलमास या अधिकमास) की शुरुआत हो रही है. साथ ही दुर्गोत्सव भी अजीब संयोग लेकर आया है. आमतौर पर महालया के बाद से शारदीय नवरात्र शुरू होती है. लेकिन, इस साल महालया के पूरे एक महीने बाद 17 अक्तूबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत होने वाली है.

भगवान विश्वकर्मा के पूजा का शुभ मुहूर्त

Rashifal, Panchang : जानें महालया और विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मेष से मीन तक का राशिफल, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

भगवान विश्वकर्मा 17 सितंबर को जन्मे थे. विशेषज्ञों की मानें तो पूजा का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 35 मिनट से 3 बजकर 38 तक रहेगा. वहीं, इस दौरान 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक राहुकाल होगा.

Happy Vishwakarma puja : दुनिया में छाई है, आपकी ही सुंदर रचना...

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि
Vishwakarma puja 2020, wishes, images, quotes, mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि 7

इस दुनिया में छाई है,

आपकी ही सुंदर रचना,

सुख और दु:ख में हम,

जपते आपका नाम हरदम.

हैप्पी विश्वकर्मा पूजा

विश्वकर्मा पूजा आरती और भोजपुरी भजन Video

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि
Vishwakarma puja 2020, wishes, images, quotes, mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि 8

यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल में प्रमुख रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है. इन स्थानों में भजन गाने बनाने, आरती से लेकर स्तुति भी काफी प्रचलित है. ऐसे में आइये देखते हैं विश्वकर्मा पूजा के प्रसिद्ध वीडियो आरती और भोजपुरी भजन व गानें..

बाबा विश्वकर्मा तेरी जय..

Happy Vishwakarma puja 2020 : भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद आप पर सदा...

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि
Vishwakarma puja 2020, wishes, images, quotes, mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि 9

भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे. आपको हमेशा अपने काम में सफलता और तरक्की मिले.

विश्वकर्मा पूजा 2020 की हार्दिक बधाई.

क्या होता है विश्वकर्मा पूजा के दिन

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि
Vishwakarma puja 2020, wishes, images, quotes, mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि 10

इस दिन लोग अपना व्यापार बढ़ाने के लिए दुकानों और कारखानों में स्थित मशीनों की पूजा करते हैं. साथ ही साथ देशभर में हर उस मशीन की पूजा की जाती है जिससे उनका रोजी-रोजगार चलता है. वहीं, आम इंसान अपनी गाड़ियों को भी धोकर पूजते हैं. कुछ स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं बैठायी जाती है. और भगवान से सुख-समृद्धि देने की मंगलकामना की जाती है.

Happy Vishwakarma puja 2020 : निर्माण एवं सृजन के देवता..

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि
Vishwakarma puja 2020, wishes, images, quotes, mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि 11

निर्माण एवं सृजन के देवता,

विश्वकर्मा भगवान के पूजन दिवस पर

आप सभी को मंगलमय शुभकामनाएं

कौन हैं भगवान विश्वकर्मा

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देवताओं के अस्त्र-शस्त्र और महलों का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था. यही कारण है कि इन्हें निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है. भगवान विश्वकर्मा ने सोने की लंका से लेकर पुष्पक विमान, इंद्र का व्रज, पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ नगर, भगवान शिव का त्रिशूल और भगवान कृष्ण की नगरी द्वारिका भी बनाई थी. इसीलिए इन्हें शिल्पकला का जनक भी माना जाता है.

Vishwakarma puja 2020 : ओम आधार शक्तपे नम:...

ओम आधार शक्तपे नम:।

ओम कूमयि नम:।

ओम अनन्तम नम:।

पृथिव्यै नम:।

Vishwakarma puja 2020 : चौघड़िया, आज का शुभ समय

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक चर

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक अमृत

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक काल

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक शुभ

Happy Vishwakarma puja 2020 : 17 सितम्बर दिन गुरुवार का शुभ मुहूर्त

शुद्ध आश्विन कृष्ण्पक्ष अमावश्या शाम 04 बजकर 15 मिनट के उपरांत प्रतिपदा

श्री शुभ संवत -2077,शाके -1942,हिजरीसन -1442-43,

सूर्योदय -05:55

सूर्यस्य -06:05

सूर्योदय कालीन नक्षत्र -पूर्वाफल्गुन उपरांत उत्तराफाल्गुन, शुभ- योग, च -करण

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य-सिंह, चंद्रमा-सिंह, मंगल-मीन, बुध-कन्या, गुरु-धनु, शुक्र-कर्क, शनि-धनु, राहु-मिथुन केतु-धनु

Happy Vishwakarma puja 2020 : 17 सितंबर 2020 को क्यों मनाया जाता है विश्वकर्मा पूजा

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि
Vishwakarma puja 2020, wishes, images, quotes, mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि 12

देश भर में आज यानि 17 सितंबर 2020 को विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा का जन्म सूर्य क्रांति के दिन ही हुआ था. यही कारण है कि उनके जयंती या विश्वकर्मा डे के रूप में इस दिन को आज ही मनाया जाता है.

Happy Vishwakarma puja 2020 : विश्वकर्मा जी की सदा करो जय जयकार..

विश्वकर्मा जी की सदा करो जय जयकार

करते हैं सदा सब पर उपकार

इनकी महिमा है सबसे न्यारी

ये अर्ज सुनो भगवान हमारी

Happy Vishwakarma Puja 2020 : ॐ विश्वकर्मणे नमः...

ॐ विश्वकर्मणे नमः

निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं

श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं

Happy Vishwakarma Puja 2020 : विश्वकर्मा जी की कृपा से..

विश्वकर्मा जी की कृपा से

आप जीवन और व्‍यापार में खूब

तरक्‍की करें

Happy Vishwakarma Puja 2020 : धन, वैभव, सुख–शान्ति देना...

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,

भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना.

संकट से लड़ने की शक्ति देना,

हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा..

हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2020.

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं : निर्बल हैं तुम से बल मांगते..

निर्बल हैं तुम से बल मांगते.

करुणा के प्रयास से जल मांगते.

श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते..

आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं : विश्वकर्मा जी की ज्योत से नूर मिलता है

विश्वकर्मा जी की ज्योत से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है,

जो भी नाम लेता है भगवान विश्वकर्मा का

उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं : ॐ विश्वकर्मणे नमः

ॐ विश्वकर्मणे नमः

निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं

श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

Vishwakarma Puja 2020 Puja Vidhi, Muhurat, Mantra: आज विश्वकर्मा पूजा पर बन रहे हैं कई शुभ संयोग, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र और मान्यताएं..

Happy Vishwakarma Puja 2020 : इस दुनिया में छाई है

इस दुनिया में छाई है

आपकी ही सुंदर रचना

सुख और दुःख में हम

नाम आपका हरदम जपना

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं : एक दो तीन चार . . .

एक दो तीन चार

विश्वकर्मा जी की जय जय कार

पांच छः सात आठ

विश्वकर्मा जी करो उपकार

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं : तुम हो विश्व के पालन करता . . .

तुम हो विश्व के पालन करता

हमारे हो तुम दुख हरता

हर पल नाम तुम्हारा जपते हम

हर मुश्किल को दूर करते तुम

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

कैसे हुआ भगवान विश्वकर्मा का जन्म

यह मान्यता है कि प्राचीन काल में सभी का निर्माण विश्वकर्मा ने ही किया था. 'स्वर्ग लोक', सोने का शहर - 'लंका' और कृष्ण की नगरी - 'द्वारका', सभी का निर्माण विश्वकर्मा के ही हाथों हुआ था. कुछ कथाओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा का जन्म देवताओं और राक्षसों के बीच हुए समुद्र मंथन से माना जाता है.

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं : विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है . . .

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है

जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का

उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

Happy Vishwakarma Puja 2020 : तुम हो सकल सृष्टि कर्ता . . .

तुम हो सकल सृष्टि कर्ता

ज्ञान सत्य जग हित धर्ता

तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे

आपके दर्शन को हम भक्त तरसें

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

Happy Vishwakarma Puja 2020 : निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं . . .

निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं

करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं

श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

Happy Vishwakarma Puja : विश्वकर्मा की करो जयकार . . .

विश्वकर्मा की करो जयकार

करते सदा सब पर उपकार

इनकी महिमा सबसे है न्यारी

हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

Happy Vishwakarma Puja 2020 : श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं..

निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं

करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं

श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

Happy Vishwakarma Puja 2020

Happy Vishwakarma Puja 2020 : तुम हो सकल सृष्टि कर्ता..

तुम हो सकल सृष्टि कर्ता

ज्ञान सत्य जग हित धर्ता

तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे

आपके दर्शन को हम भक्त तरसें

Happy Vishwakarma Puja 2020

Happy Vishwakarma Puja 2020 : विश्वकर्मा की ज्योति से..

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि
Vishwakarma puja 2020, wishes, images, quotes, mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि 13

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है

जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का

उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है

Happy Vishwakarma Puja 2020

Vishwakarma Puja ki Shubhkamnaye : हर दुखियारे की विपदा दूर करो..

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि
Vishwakarma puja 2020, wishes, images, quotes, mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि 14

हर दुखियारे की विपदा दूर करो

संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो

ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले

मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले

Happy Vishwakarma Puja 2020

Happy Vishwakarma Puja : जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा..

Vishwakarma Puja 2020, Wishes, Images, Quotes, Mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि
Vishwakarma puja 2020, wishes, images, quotes, mantra : विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा के पूजा अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, जानें मंत्र, स्तुति, मुहूर्त, विधि 15

जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा

कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा

श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि

विज्ञानी कहे अंतर नाहि

Happy Vishwakarma Puja 2020

मशीनों की होती है पूजा

दरअसल, विश्वकर्मा पूजा (vishwakarma puja) के अवसर पर लोग रोजगार देने सभी मशीनों का पूजते है. साथ ही साथ वाहनों समेत सभी इलेक्ट्रानिक वस्तुओं को भी विधि-विधान से पूजने की परंपरा है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें