Happy Vishwakarma Puja 2024 Wishes: विश्वकर्मा पूजा पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें शुभ संदेश

Happy Vishwakarma Puja 2024: अगर आप इस विश्वकर्मा पूजा अपने घर से दूर हैं तो इस लेख में कुछ ऐसे शुभ संदेश दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने परिवार वालों और दोस्तों को भेजकर, खुशियां बांट सकते हैं.

By Tanvi | September 13, 2024 1:08 PM

Happy Vishwakarma Puja 2024 Wishes and Quotes: सभी शिल्पों और शिल्पकारों को समर्पित विश्वकर्मा पूजा का त्योहार हर साल की तरह इस साल भी 17 सितंबर को मनाया जाएगा. इस दिन सभी हर प्रकार के मशीनों की चाहे उनका इस्तेमाल घर पर किया जाता हो या कारखानों में पूजा करते हैं और शिल्पकला में सबसे उत्तम समझे जाने वाले विश्वकर्मा भगवान की पूजा भी की जाती है. यह पूरा दिन शिल्पों की कला को सम्मान देने का होता है, जिसे पूरे भारत में पूरी खुशी के साथ मनाया जाता है और खुशियों के बारे में यह भी कहा जाता है कि यह बांटने से ही बढ़ती है. अगर आप इस विश्वकर्मा पूजा अपने घर से दूर हैं तो इस लेख में कुछ ऐसे शुभ संदेश दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने परिवार वालों और दोस्तों को भेजकर, खुशियां बांट सकते हैं.

विश्वकर्मा पूजा के लिए शुभ संदेश ( Wishes and quotes for Vishwakarma Puja)

Credit-istock

धन, समृद्धि, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा.
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई.

निर्बल हैं तुम से बल मांगते,
करुणा के प्रयास से जल मांगते,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,
आप से प्रभु हम उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई.

Credit-istock

Also read: Onam Wishes & Quotes 2024: ओणम के लिए यहां से चुनें बधाई संदेश

Also read: Onam Special Train: ओणम पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, जानें किन राज्यों को मिलेगा फायदा

मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जिंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहें हम आपके भक्त
चमके हमारे चेहरे पर नूर.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं.

भगवान विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी नाम लेता है भगवान विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं.

Also read: Karma Puja 2024: जानें कुवारी लड़कियां क्यों रखती है करमा का व्रत और क्या है इस पर्व से जुड़े रिवाज

Credit-istock

विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरे
हो प्रसन्न हम बालक तेरे
तू सदा इष्टदेव हमारा
सदा बसो प्रभु मन में हमारे.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version