15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy World Chocolate Day 2023: ये दिन है बहुत ही मस्ताना … चॉकलेट डे पर यहां से भेजे बधाई

Happy World Chocolate Day 2023 Messages Wishes, Quotes: आज 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट दिवस है. वर्ल्ड चॉकलेट डे को दुनिया भर में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस खास अवसर पर आप भी इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए विश्व चॉकलेट डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy World Chocolate Day 2023 Wishes,Messages, Quotes: 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट डे के रुप में मनाया जाता है. वर्ल्ड चॉकलेट डे का इतिहास 1550 से शुरू होता है, जब यूरोप में इससे मीठे पेय पदार्थ की शुरुआत का प्रतीक है. वर्ल्ड चॉकलेट डे का पहला आयोजन साल 2009 में हुआ था. वर्ल्ड चॉकलेट डे को दुनिया भर में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और हर कोई अपने रिश्तों में चॉकलेट सी मिठास घोलने की कोशिश करता है. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. इस खास अवसर पर आप भी इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए विश्व चॉकलेट डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy World Chocolate Day 2023: देखो प्यार का त्योहार आया

देखो प्यार का त्योहार आया

स्नेह और खुशियां लेकर आया

गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे

रंग रहे ना कोई फीका याद रहे ये दिन ताउम्र

कर लेते हैं पहले मुंह मीठा

Happy World Chocolate Day 2023

Happy World Chocolate Day 2023: चॉकलेट डे आया है

चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है

आ जाओ आज, दिल ने तुझे फिर बुलाया है

ऐ जाने तमन्ना, तुझे मनाने के लिए

मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है

Happy World Chocolate Day 2023

Happy World Chocolate Day 2023:ये दिन है बहुत ही मस्ताना

ये दिन है बहुत ही मस्ताना

चॉकलेट्स का मैं भी हूं बड़ा दीवाना

ऐ मेरे प्यार अब तो आ भी जाओ

मिलजुल कर मेरे साथ चॉकलेट खाओ

Happy World Chocolate Day 2023

Happy World Chocolate Day 2023:चॉकलेट डे की खुशियां

चॉकलेट डे की खुशियां तुम संग यूं बना लूंगा

थोड़ी चॉकलेट तुम खाना, थोड़ी मैं खा लूंगा

Happy World Chocolate Day 2023

Happy World Chocolate Day 2023: करें वादा कि रिश्ता निभाएंगे

करें वादा कि रिश्ता निभाएंगे,

खुशी हो या गम साथ निभएंगे,

दिन आज खास है, चलो करते हैं मुंह मीठा

चॉकलेट के साथ करते हैं जिंदगी की नई शुरुआत

Happy World Chocolate Day 2023

Happy World Chocolate Day 2023: गुलशन से चुरा कर गुल

गुलशन से चुरा कर गुल ने गुलफाम भेजा है

सितारों ने भी तो आसमां से खास सलाम भेजा है

हैप्पी हैप्पी हो चॉकलेड डे

हमने एडवांस में ये पैगाम भेजा है

Happy World Chocolate Day 2023

Happy World Chocolate Day 2023: त्योहार फिर से ये प्यार

त्योहार फिर से ये प्यार का आया है

संग अपने ढेरों खुशियां लाया है

न रह जाए इश्क का रंग फीका

चलो कर लें चॉकलेट से मुंह मीठा

Happy World Chocolate Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें