Hartalika Teej 2020 Mehndi Designs : खूब खिलेंगी आप, जब तीज पर कुछ ऐसे सजेगी मेहंदी आपके हाथ, देखें मेंहदी के सुंदर डिजाइन्स

Hartalika Teej 2020 Mehndi Designs : महिलाओं की पहली पसंद है सजना-संवरना और हाथों में मेहंदी लगवाना. ऐसे में तीज (hartalika teej 2020 mehndi simple design) उनके लिए बड़ा मौका लेकर आ रही है. कहा जाता है कि सावन की मेहंदी (sawan mehndi designs) का उनके जीवन में विशेष महत्व होता है. अत: अगर आप भी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन (latest mehndi design) सर्च कर रही हैं तो हम आपके लिए लेकर आए है थोड़ा हटके क्लेकशन.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2020 7:29 PM
an image

मुख्य बातें

Hartalika Teej 2020 Mehndi Designs : महिलाओं की पहली पसंद है सजना-संवरना और हाथों में मेहंदी लगवाना. ऐसे में तीज (hartalika teej 2020 mehndi simple design) उनके लिए बड़ा मौका लेकर आ रही है. कहा जाता है कि सावन की मेहंदी (sawan mehndi designs) का उनके जीवन में विशेष महत्व होता है. अत: अगर आप भी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन (latest mehndi design) सर्च कर रही हैं तो हम आपके लिए लेकर आए है थोड़ा हटके क्लेकशन.

लाइव अपडेट

हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 जुलाई 2020 दिन बुधवार से ही शुरू हो रही है. ये आज ही शाम 07 बजकर 22 मिनट से हो रहा है, जो अगले दिन 23 जुलाई 2020 दिन गुरुवार को शाम 05 बजकर 03 मिनट तक रहेगा.

इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव का पुनर्मिलन हुआ था

हरतालिका तीज का व्रत शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव का पुनर्मिलन हुआ था. हरियाली तीज सुहागिनों के लिए अहम माना जाता है. इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं. और सावन के झूले झूलती है. व्रत से एक दिन पहले वे हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं. आप नीचे दिए गए लेटेस्ट और सरल डिजाइन में से किसी एक को चुनकर अपने हाथों में रचा सकते हैं.

हरियाली तीज मेहंदी डिजाइन

Top Trending Hariyali Teej mehndi Designs

लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन (latest mehndi design)

hariyali Teej mehndi Design

हरियाली तीज शुभ मुहूर्त

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 जुलाई 2020 दिन बुधवार से ही शुरू हो रही है. ये आज ही शाम 07 बजकर 22 मिनट से हो रहा है, जो अगले दिन 23 जुलाई 2020 दिन गुरुवार को शाम 05 बजकर 03 मिनट तक रहेगा.

यहां से चुनें सुंदर और सरल मेहंदी डिजाइन

हरियाली तीज पर लगाई जाती है मेहंदी

हरियाली तीज: 23 जुलाई 2020 दिन गुरुवार को पड़ रही है

हरियाली तीज या हरतालिका तीज का पर्व हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाने की परंपरा है. इस बार ये तिथि 23 जुलाई 2020 दिन गुरुवार को पड़ रही है. इस साल की हरियाली तीज को शुभ संयोग भी बताया जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज के दिन ही माता पार्वती और भगवान शिव शंकर का पुनर्मिलन हुआ था. इसीलिए इस दिन महिलाएं प​ति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और इस दिन मां पार्वती और भोलेनाथ की विधिविधान से पूजा की जाती है.

Exit mobile version