Hariyali Teej Mehndi Design: हरियाली तीज पर मेहंदी लगाना होता है शुभ, खूबसूरत, यूनिक डिजाइन यहां देखें
Hariyali Teej Mehndi Design: इस बार हरियाली तीज 31 जुलाई, रविवार को है. इस दिन महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं. इस दिन मेहंदी लगाने का भी विशेष महत्व होता है. हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी लगाने के लिए बेस्ट डिजाइन सेलेक्ट करना चाहती हैं तो यहां देखें एक से बढ़ कर एक मेहंदी के लेटेस्ट, खूबसूरत डिजाइन.
हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन आपके हाथों में चार चांद लगा देंगे. हाथों पर लगी इस मेहंदी की तारीफ आपकी सखियां जरूर करेंगी.
हरियाली तीज के शुभ अवसर पर अपने हाथों को ही नहीं पैरों को भी मेहंदी के यूनिक डिजाइन के साथ अट्रैक्टिव बनायें.
हरियाली तीज के अवसर पर हाथों में लगाने के लिए ये डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं. यह डिजाइन ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों लुक देगा.
बेल और ज्वेल दोनों तरह के डिजाइन से मेल खाता यह डिजाइन हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जबरदस्त सेलेक्शन हो सकता है. इस डिजाइन को बहुत ही कम समय में आसानी से लगाया जा सकता है.
अरेबिक डिजाइन वाली इस मेहंदी को लगाने में बहुत कम समय लगेगा लेकिन रचने के बाद बेहद खूबसूरत दिखेगी. इस हरियाली तीज पर ट्राई करें.
गोल, ट्रेडिशनल लुक वाली मेहंदी की यह डिजाइन ज्यादातर लोगों की फेवरेट है. इस हरियाली तीज पर अपने लिए सेलेक्ट कर सकती हैं.
मेहंदी के ये भरे-भरे डिजाइन हाथों पर बहुत ही सुंदर लगते हैं. फूल, बेल के मिश्रण से बने ये डिजाइन किसी को भी आसानी से आकर्षित कर सकते हैं.
फूलों वाली मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस हरियाली तीज के लिए ये डिजाइन बेस्ट मेहंदी डिजाइन्स में से एक हैं.
मेहंदी के डिजाइन देखने में बहुत ही आकर्षक हैं. रचने के बाद ऐसे डिजाइन की खूबसूरती और भी ज्यादा निखर कर आती है.
गोल पैटर्न में फूलों वाली मेहंदी के ये डिजाइन आप भी लगा सकती हैं. तीज-त्योहार पर ऐसे डिजाइन सभी को पसंद आते हैं.
हाथों पर लगे मेहंदी के ये डिजाइन देखते ही महिलाएं खुश हो जाती हैं. इस हरियाली तीज के लिए आप भी इस डिजाइन को चुन सकती हैं.
अरेबिक मेहंदी के एक और डिजाइन जो देखने में बहुत ही खूबसूरत है और लगाने में बेहद ही आसान.
हरियाली तीज पर लगाने के लिए छोटे-छोटे हार्ट शेप वाले मेहंदी के डिजाइन यूनिक लुक देंगे. इस फेस्टिवल आप इसे अपने लिए सेलेक्ट कर निराश नहीं होंगी.
ज्वेल डिजाइन के साथ अरेबिक कॉम्बिनेशन वाले मेहंदी के आकर्षक डिजाइन महिलाओं की इन दिनों सबसे ज्यादा पसंदीदा डिजाइन्स हैं.