15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाली तीज पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो यहां से लें बेस्ट फेस, आई मेकअप आइडिया

Hariyali Teej 2022: इस बार हरियाली तीज 31 जुलाई, रविवार को है. यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन के लिए महिलाएं कई दिनों पहले से तैयारी करती हैं. सबसे आकर्षक दिखने के लिए बेस्ट ड्रेस, ज्वेलरी, मेकअप का सेलेक्शन करती हैं.

Hariyali Teej 2022: सावन हरियाली तीज 31 जुलाई को है. सावन के महीने की हरियाली तीज या हरतालिका तीज का त्योहार सभी महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. सभी महिलाएं कई दिन पहले से ही तीज के व्रत की तैयारी शुरू कर देती हैं. तीज के दिन हरे रंग के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करती हैं. इस दिन के लिए आप हरे रंग की साड़ी, सूट, अनारकली, लहंगा या प्लाजो जैसे पारंपरिक परिधानों में से कोई भी चुन सकती हैं.

Undefined
हरियाली तीज पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो यहां से लें बेस्ट फेस, आई मेकअप आइडिया 4
ग्रीन ड्रेस के साथ कैसा हो मेकअप जानें

युवा दुल्हनों के लिए शादी के बाद पहली तीज बेहद खास होती है. अपनी पहली तीज पर हर महिला सबसे ज्यादा खूबसूरत और अलग दिखना चाहती हैं. इस तीज पर सबसे आकर्षक दिखना चाहती हैं तो आप ग्रीन ड्रेस के साथ किस तरह का मेकअप कर सकती हैं जान लें.

वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का सेलेक्शन करें

हरियाली तीज पर वाटरप्रूफ और लाइट मेकअप लुक कैरी कर सकती हैं. बरसात के मौसम में नमी के कारण त्वचा तैलीय दिखती है, इसलिए वाटरप्रूफ मेकअप करना ठीक रहेगा. इससे आपकी स्किन कम ऑयली दिखेगी और मेकअप अच्छा लगेगा.

Undefined
हरियाली तीज पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो यहां से लें बेस्ट फेस, आई मेकअप आइडिया 5
लाइट मेकअप ट्राई करें

हरियाली तीज पर इस बार डार्क और हैवी मेकअप की जगह लाइट मेकअप लुक चुनें, जिससे स्किन नैचुरल, हेल्दी और शाइनी दिखे.

हरियाली तीज फेस मेकअप टिप्स
  • मेकअप लगाने से पहले त्वचा को जरूर साफ करें. अपनी त्वचा को साफ करने के लिए मेकअप करने से पहले क्लींजिंग मिल्क से चेहरा साफ कर लें.

  • मेकअप करने से पहले एक सूती कपड़े में बर्फ का एक टुकड़ा लें और इसे अपने चेहरे पर रगड़ें. इससे मेकअप लंबे समय तक फ्रेश रहता है.

  • किसी क्रीम या फाउंडेशन का बेस लगाने से पहले फाउंडेशन लगाएं. अपनी स्किन टोन के अनुसार ही फाउंडेशन चुनें.

Undefined
हरियाली तीज पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो यहां से लें बेस्ट फेस, आई मेकअप आइडिया 6
Also Read: Hariyali Teej Mehndi Design: हरियाली तीज पर मेहंदी लगाना होता है शुभ, खूबसूरत, यूनिक डिजाइन यहां देखें हरियाली तीज आई मेकअप टिप्स
  • यदि आपके पास डार्क आईशैडो है तो हल्की लिपस्टिक चुनें. आप रेड और डार्क पिंक जैसी डार्क लिपस्टिक के साथ लाइट या गोल्डन आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं.

  • होठों के लिए मैट लिपस्टिक और आंखों को बड़ा और खूबसूरत दिखाने के लिए मस्कारा, आईलाइनर और काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं. मेकअप के बाद मेकअप फिक्सर जरूर लगाएं.

  • आप इस लाइट और वाटरप्रूफ मेकअप को माथे पर लाल बिंदी लगाने के साथ कंप्लीट कर सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें