Hariyali Teej Gift Idea: आपकी पत्नी को बेहद पसंद आएंगे ये प्यारे गिफ्ट्स
Hariyali Teej Gift Idea: अगर आप इस हरियाली तीज अपनी पत्नी को कुछ गिफ्ट देने का सोच रहें हैंं, लेकिन आपकी समझ में नहीं आ रहा है कि क्या दिया जाए, तो नीचे आपकी मदद के लिए कुछ प्यारे गिफ्ट्स के बारे में बतलाया गया है.
Hariyali Teej Gift Idea: हरियाली तीज का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इस वर्ष हरियाली तीज का यह पवित्र त्योहार 7 अगस्त को मनाया जाने वाला है. अगर आप की भी पत्नी, आपकी लंबी आयु के लिए ये व्रत कर रही हैं तो, ये आपका फर्ज बनता है कि उन्हें एक अच्छा-सा गिफ्ट देकर उनके प्रति अपना धन्यवाद व्यक्त करें और उन्हें स्पेशल फील करवाए, लेकिन जब महिलाओं के लिए गिफ्ट्स खरीदने की बारी आती है तो, सबसे पहले दिमाग में ये आता है कि उन्हें ये गिफ्ट पसंद आएगा या नहीं. आपकी इसी परेशानी को दूर करने की लिए इस लेख में आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स के बारे में बतलाया गया है, जिसे देखकर आपकी पत्नी जरूर खुश हो जाएगी.
इयररिंग्स
इयररिंग्स, एक ऐसा उपहार है, जो हर लड़की को बेहद पसंद आता है. उनके लिए इयररिंग्स की कीमत मायने नहीं रखती हैं, क्योंकि ये एक ऐसी चीज होती है, जिन्हें वो इस्तेमाल करती ही हैं. चाहे सूट के साथ करे, साड़ी के साथ करे या फिर कुर्ती के साथ.
Also read: Anarsa Recipe: हरियाली तीज में घर पर बनाए अनरसा, देखें क्या है रेसिपी
Also read: Hariyali Teej 2024: इस हरियाली तीज अपने बालों को ऐसे करें स्टाइल
Also read: Hariyali Teej 2024: क्या कुंवारी लड़कियां भी रखती हैं हरियाली तीज का व्रत
फूल
अगर आपके पास कोई अच्छा सा गिफ्ट खरीदने का समय नहीं बचा है, तो आप अपनी पत्नी को केवल फूल देकर ही बेहद खुश कर सकते हैं. ऐसा एक बार जरूर करके देखे. उनकी चेहरे की खुशी देखने लायक होगी. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब कोई किसी लड़की को फूल देता है, तो लड़की को बहुत स्पेशल फील होता है और ये स्पेशल फीलिंग उसके चेहरे पर मुस्कान ले आती है.
लेटर
आप अगर अपने पत्नी को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो आप उनके लिए अपने हाथ से लेटर लिख के उनको सरप्राइज कर सकते हैं. लेटर में ये जरूर लिखें कि वो आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण है और कैसे उनके बिना आपकी जिन्दगी अधूरी है. लेटर को पढ़कर आपकी पत्नी जरूर खुश हो जाएगी और ये किसी कीमती गिफ्ट्स से ज्यादा उनको पसंद आएगा और इसे वो हमेशा संजो कर रखना चाहेगी.
Also read: Sawan 2024: सोमवार के व्रत में जरूर खाएं नाशपाती, जानें क्या है फायदे
तीज पर क्या गिफ्ट दें?
आप अपनी पत्नी को तीज पर कोई ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं या फिर कोई अच्छा-सा फूल और एक प्यारा-सा लेटर देकर भी उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं.
तीज पर क्या-क्या पकवान बनाए जाते हैं?
वैसे तो तीज पर कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं, लेकिन मीठा विशेष रूप से हर घर में बनाया जाता है. इस दिन मीठे में लोग गुजिया, पुआ और अनरसा विशेष रूप से बनाते हैं.
Trending Video