Hariyali Teej makeup: हरियाली तीज पर दिखें सबसे ख़ूबसूरत इन मेकअप टिप्स से

Hariyali Teej makeup: हरियाली तीज के अवसर पर अपनी प्राकृतिक सुंदरता को निखारें और पारंपरिक लुक को बनाएं और भी खास. इस आर्टिकल में जानें आसान मेकअप टिप्स जो आपको बेमिसाल दिखाएंगे.

By Rinki Singh | August 2, 2024 3:40 PM

Hariyali Teej makeup: हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त को हैं यह पर्व महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दिन महिलाएं अपने पारंपरिक वस्त्र, आभूषण और मेकअप से सज-धज कर व्रत और उपवास रखती हैं. अगर आप भी इस विशेष अवसर पर खुद को सुंदर दिखाना चाहती हैं, तो यहां बताएं कुछ टिप्स के जरिए आप आप खुद का अच्छा मेकअप कर सकती हैं जो ना आपको सिर्फ अच्छा लुक देंगे बल्कि आपकी प्राकृतिक सुंदरता को भी उभारेंगे. लेकिन ध्यान रखें मेकअप को हल्का और प्राकृतिक रखें ताकि यह आप पर फबें और आप आरामदायक महसूस करें. तो आइए, जानें कैसे करें हरियाली तीज के लिए आसन मेकअप.

चेहरा साफ़ करें

सबसे पहले अपना चेहरा अच्छे से धोएं ताकि सारी धूल-मिट्टी निकल जाए. इसके लिए एक अच्छे फेसवॉश का इस्तेमाल करें.

Also Read: Casual fashion: कैजुअल फैशन, स्टाइल और आराम का मेल

Also Read: Chanakya Niti: बनना चाहती हैं सफल तो महिलाएं चाणक्य की इन बातों का करें अनुसरण

मॉइस्चराइज़र लगाएं

चेहरा धोने के बाद त्वचा को मुलायम बनाने के लिए एक हल्का मॉइस्चराइज़र अपने चेहरे पर लगाएं.

प्राइमर का उपयोग

प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक टिकेगा और आपकी त्वचा को एक समान और साफ दिखेगा.

Also Read: Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई

फाउंडेशन और कंसीलर

फाउंडेशन का हल्का लेयर लगाएं ताकि आपका लुक नेचुरल और फ्रेश लगे. इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें. जहां दाग धब्बे हो वहां हल्का सा कंसीलर लगाएं.

आँखों का मेकअप

सबसे पहले आँखों के ऊपर एक हल्का आईशैडो लगाएं. फिर मस्कारा और आई लाइनर लगाकर हल्का सा आँखों के ऊपर और नीचे काजल लगाएं.

Also Read: Beauty Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए, घर पर आसानी से बनाएं ये फेस मास्क

गालों पर ब्लश

गालों पर हल्का सा ब्लश लगाएं. इससे चेहरे पर ताजगी और गुलाबीपन आएगा जिससे आपका चेहरा निखरा दिखेगा.

लिपस्टिक

अपने पसंद की लिपस्टिक लगाएं. हरियाली तीज के लिए लाल या गुलाबी रंग अच्छे रहते हैं. अपने होंठ को अच्छा शेप देने के लिए लिप लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

Also Read: Baby Name: ‘R’ अक्षर से शुरू होने वाले बच्चों के नाम और उनके अर्थ

बिंदी और सिंदूर

अपने मेकअप को पूरा करने के लिए बिंदी और सिंदूर लगाएं. गले में हार या मंगलसूत्र पहनने से आपका पारंपरिक लुक और भी सुंदर लगेगा.

बालों का स्टाइल

बालों को खुला छोड़ें या फिर हल्की चोटी या जूड़ा बना सकती हैं. इसमें फूलों या गजरे का उपयोग भी कर सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version