Loading election data...

Hariyali Teej: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली

Hariyali Teej: अगर आप भी तीज का व्रत करती हैं और इस बार किसी अलग तरीके से पूजा की थाली सजाने के बारे में सोच रही हैं तो नीचे आपकी मदद के लिए कुछ थाली सजाने के तरीके दिए गए हैं.

By Tanvi | July 27, 2024 11:51 PM
an image

Hariyali Teej: हरियाली तीज का त्योहार 7 अगस्त को आने वाला है. इस त्योहार में सुहागिन अपने पति के लंबे उम्र के लिए शिव भगवान और पार्वती माता से प्रार्थना करती हैं. तीज के बारे में ऐसा माना जाता है कि पार्वती माता ने सबसे पहले यह व्रत शिव जी को पाने के लिए किया था. इस दिन सभी महिलाएं पूरा दिन व्रत करती हैं और शाम को शिव भगवान, गणेश भगवान और पार्वती माता की पूजा करती है. पूजा में पूजा की थाली का विशेष महत्व होता है. अगर आप भी साधारण तरीके से अपनी पूजा की थाली को सजाती हैं तो, नीचे आपको नए तरीके से पूजा की थाली सजाने के लिए कई तरीके दिए गए हैं.

फूलों से ऐसे सजाए थाली

Credit- pinterest
Credit- pinterest

अगर आप इस तीज अपनी थाली को किसी नए तरीके से सजाने के बारे में सोच रही हैं तो आप फूलों का इस्तेमाल करके अपनी थाली को सजा सकती हैं. इससे आपकी थाली सबसे अलग लगेगी और बिल्कुल फ्रेश लुक देगी.

Also read:

Also read:

Also read:

दिये से इस प्रकार सजाएं थाली

Credit- pinterest
Credit- pinterest

आप अपनी पूजा की थाली को छोटे-छोटे दिये और कलश से भी सजा सकती हैं अगर आप चाहती हैं कि थाली और आकर्षक लगे तो आप इसे मोती और लेस से भी सजा सकती हैं.

दिए को करें डेकोरेट

Credit- pinterest
Credit- pinterest

अगर आपको पूरी थाली सजाने की मेहनत नहीं करनी है तो आप सिर्फ दिये को भी सुंदर से सजा कर अपनी थाली में रख सकती हैं, केवल इतना करने से भी आपकी थाली बहुत सुंदर लगने लगेगी.

Also read:

थाली पर बनाएं सुंदर पैटर्न

Credit- pinterest
Credit- pinterest

अगर आपको इस हरियाली तीज पर अपनी थाली को किसी यूनिक तरीके से सजना है तो आप अपनी थाली पर विभिन्न प्रकार के पैटर्न बना सकती हैं. ये पैटर्न या तो आप दिये से बना सकती हैं या विभिन्न प्रकार के लेस और फूल का भी इस्तेमाल आप कर सकती हैं.

Exit mobile version