Hariyali Teej: इस हरियाली तीज पर पहने ये ट्रेंडी बिछिया

Hariyali Teej: अगर आप इस हरियाली तीज पर नए और कुछ अलग बिछिया डिजाइन की तलाश में तो, नीचे आपकी मदद के लिए एकदम नए और ट्रेंडी बिछिया के डिजाइन दिए गए हैं, जो आपको काफी पसंद आएंगे.

By Tanvi | July 29, 2024 7:46 AM

Hariyali Teej: हरियाली तीज का त्योहार 7 अगस्त को आने वाला है. इस दिन सभी विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव और माता पार्वती से प्रार्थना करती है. वो अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन व्रत भी रखती है. इस दिन के महत्व के बारे में लोग कहते हैं कि माता पार्वती ने शिव जी को पाने के लिए सबसे पहले तीज का व्रत किया था. तीज के त्योहार में महिलाओं के शृंगार का विशेष महत्व होता है, सुहागिनों के इसी शृंगार का एक हिस्सा बिछिया भी है. नीचे आपको कुछ नए बिछिया के डिजाइन दिए गए हैं, जिन्हें आप इस हरियाली तीज पर पहन सकती हैं.

फूल डिजाइन वाले बिछिया

Pic credit- pinterest
Pic credit- pinterest
Pic credit- pinterest

अगर आप किसी नई बिछिया डिजाइन की खोज में हैं तो ये फूल डिजाइन वाला बिछिया आपके पैरों पर खूब अच्छा लगेगा. फूल डिजाइन वैसे तो कई सालों से भारतीय आभूषणों में प्रयोग किया जा रहा है लेकिन जो बिछिया डिजाइन ऊपर दिए गए हैं, इनमें पौराणिक डिजाइन के साथ फ्रेश और ट्रेंडी डिजाइन का फील भी है.

Also read: Latest Hari Bindi: सावन और हरियाली तीज पर लगाएं ये हरी बिंदी, लगेंगी बहुत खूबसूरत

Also read: Hariyali Teej: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली

रिंग स्टाइल बिछिया डिजाइन

Pic credit- pinterest
Pic credit- pinterest

Also read: Fashion Tips: साड़ी पहनना लगता है मुश्किल तो फॉलो करें ये टिप्स

Pic credit- pinterest

रिंग स्टाइल बिछिया बिल्कुल अंगूठी जैसी होती है, इसमें अंगूठी की तरह अलग-अलग डिजाइन भी उपलब्ध होतें है और ये देखने में काफी सुंदर भी लगती हैं. इसे पहनने पर आपको ये नहीं लगेगा की अपने बिछिया पहना है, क्योंकि इसका डिजाइन बिल्कुल एक रिंग की तरह ही होता है, क्यूट और साथ में सुंदर भी.

यूनिक बिछिया डिजाइन

Pic credit- pinterest
Pic credit- pinterest
Pic credit- pinterest

Also see: सर्दियों में आंखों की देखभाल है जरूरी, जानें आंखों को ड्राइनेस से बचाने के उपाय

अगर आप एकदम यूनिक बिछिया डिजाइन की तलाश में हैं तो ये बिछिया डिजाइन आपको काफी पसंद आएगी ये पारंपरिक बिछिया डिजाइन से अलग है और जब आप इसे पहनेंगी तो आप सबसे अलग और ट्रेंडी लगेंगी. ये डिजाइन नॉर्मल बिछिया डिजाइन से अलग हैं, इसलिए ये लोगों का ध्यान भी जल्दी आकर्षित करने का काम करतें हैं.

बिछिया क्यों पहना जाता है?

बिछिया, महिला के सुहागिन होने का संकेत देती है. हिन्दू धर्म में ऐसा माना जाता है कि पैरों में बिछिया विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी के सम्मान में पहना जाता है.

क्या अविवाहित लड़कियां बिछिया पहन सकती हैं?

नहीं, हिन्दू धर्म में अविवाहित महिलायें बिछिया नहीं पहन सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version