23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hartalika Teej 2023: गर्भवती महिलाएं भी अगर रखना चाहती है तीज का व्रत, तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान

अगर कोई महिला गर्भवती है तो भी वह हरतालिका तीज का व्रत रख सकती है, लेकिन इसके कुछ विशेष नियम होंगे. आइए जानते हैं गर्भवती महिलाओं को हरतालिका तीज का व्रत कैसे रखना चाहिए.

Undefined
Hartalika teej 2023: गर्भवती महिलाएं भी अगर रखना चाहती है तीज का व्रत, तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान 7

शादी के बाद पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख के लिए तीज का व्रत रखा जाता है. साल में तीन तरह की तीज आती हैं. हरतालिका तीज का त्योहार 18 सितंबर 2023, सोमवार को मनाया जाएगा. इस दिन बहुत कठोर निर्जला व्रत रखा जाता है. यह व्रत विवाहित महिलाएं अपने सुखी दांपत्य जीवन और अखंड सौभाग्य के लिए रखती हैं. साथ ही सोलह श्रृंगार करके देवी गौरी और भगवान शिव की पूजा करती हैं. 

Undefined
Hartalika teej 2023: गर्भवती महिलाएं भी अगर रखना चाहती है तीज का व्रत, तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान 8

अगर कोई महिला गर्भवती है तो भी वह हरतालिका तीज का व्रत रख सकती है, लेकिन इसके कुछ विशेष नियम होंगे. आइए जानते हैं गर्भवती महिलाओं को हरतालिका तीज का व्रत कैसे रखना चाहिए.

Undefined
Hartalika teej 2023: गर्भवती महिलाएं भी अगर रखना चाहती है तीज का व्रत, तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान 9

गर्भावस्था के दौरान किसी भी प्रकार का व्रत रखने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें. गर्भावस्था के दौरान महिला की सेहत बहुत नाजुक होती है. इस दौरान उन्हें कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए ताकि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें.

Undefined
Hartalika teej 2023: गर्भवती महिलाएं भी अगर रखना चाहती है तीज का व्रत, तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान 10

दरअसल, इस दिन विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं, लेकिन गर्भवती महिलाओं को इस दिन निर्जला व्रत नहीं रखना चाहिए. अगर वह व्रत रखना भी चाहती है तो उसे कुछ पेय पदार्थ लेते रहना चाहिए. नारियल पानी, फलों का रस, दूध या लस्सी अक्सर पीते रहें. आपको बच्चे की हलचल को महसूस करते रहना होगा. हालांकि व्रत के दौरान चाय और कॉफी का सेवन करने से बचें.

Undefined
Hartalika teej 2023: गर्भवती महिलाएं भी अगर रखना चाहती है तीज का व्रत, तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान 11

गर्भावस्था के पहले तीन महीने बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और इस दौरान महिला को बहुत भूख लगती है और अलग-अलग चीजें खाने की इच्छा होती है. यह समय गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए भी बहुत निर्णायक होता है. इसलिए इस समय किसी भी तरह का व्रत न करें और खुद को भूखा न रखें.

Undefined
Hartalika teej 2023: गर्भवती महिलाएं भी अगर रखना चाहती है तीज का व्रत, तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान 12

इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जो गर्भवती महिलाओं को भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इस दिन महिलाएं झूला झूलती हैं, लेकिन गर्भवती महिलाओं को ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. इस दिन विवाहित महिलाएं रात भर जागरण करती हैं और भगवान को याद करती हैं. गर्भवती महिलाओं को रात भर नहीं जागना चाहिए, इससे उन्हें थकान हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें