19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hartalika Teej 2024: तीज पर करें छोटा सा उपाय, वैवाहिक जीवन की सारी परेशानियां होगी दूर

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज के दिन पूजा पूरी करने के बाद पांच बुजुर्ग सुहागिन महिलाओं को साड़ी और बिछिया दान करें. साथ ही उनसे सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद लें. इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है.

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज का त्योहार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. यह व्रत इस साल 6 सितंबर को रखा जा रहा है. हरतालिका तीज के दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की कामना के साथ व्रत और पूजा करती हैं.

कुवांरी लड़किया क्यों रखती हैं व्रत

Hartalika Teej 2024
Hartalika teej 2024

अविवाहित लड़कियां भी अच्छे वर की कामना के लिए यह व्रत रखती हैं. इस व्रत के दौरान सुहागिन महिलाएं माता गौरी से सौभाग्य का आशीर्वाद मांगती हैं. पूजा के अलावा इस दिन कुछ उपाय भी किए जाते हैं, जिन्हें करने से आप वैवाहिक जीवन में सुख प्राप्त कर सकती हैं. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में…

also read: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी के दिन क्यों नहीं देखना चाहिए…

तीज के दिन करें ये उपाय

हरतालिका तीज के दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को सोलह श्रृंगार करके शिव मंदिर में जल चढ़ाती हैं. साथ ही माता पार्वती को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं. इसके बाद ‘ॐ गौरी शंकराय नमः मंत्र’ का जाप करें. अपनी श्रद्धा के अनुसार चुनरी में 7, 11 या 21 रुपए बांधें. पूजा पूरी करने के बाद चुनरी में बंधे पैसों को अपने पास रख लें. मान्यता है कि इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है.

New Project 2024 08 30T164339.286
Hartalika teej 2024: तीज पर करें छोटा सा उपाय, वैवाहिक जीवन की सारी परेशानियां होगी दूर 3

पूजा के बाद जरूर करें काम

हरतालिका तीज व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. अंत में व्रत कथा सुनें और इसके बाद माता पार्वती को खीर का भोग लगाएं. इस खीर को प्रसाद के रूप में अपने पति को भी खिलाएं. इससे पति-पत्नी के बीच संबंध मजबूत होते हैं. साथ ही दांपत्य जीवन खुशहाल होता है.

also read: Hartalika Teej 2024: पत्नी के व्रत के दौरान पति जरूर करें ये काम, न करें ऐसी गलती

गौरी शंकर की पूजा के बाद सुहागिन महिलाओं को दें ये चीज

हरतालिका तीज के दिन पूजा पूरी करने के बाद पांच बुजुर्ग सुहागिन महिलाओं को साड़ी और बिछिया दान करें. साथ ही उनसे सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद लें. इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें