Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर आपके हाथों में बहुत सुंदर लगेंगी ये मेहंदी डिजाइन

Hartalika Teej 2024: अगर आप भी इस हरतालिका तीज पर अपने हाथों में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं, तो इस लेख में आपको कई ऐसे डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो सुंदर और यूनिक है और आपके हाथों की शोभा को बढ़ा देंगे.

By Tanvi | August 30, 2024 9:09 PM

Hartalika Teej 2024: भारत में हर शुभ अवसर पर मेहंदी लगाने की परंपरा बहुत पुरानी है, जिसे लोग आज भी निभाते हैं और चाहे शादी का माहौल हो या त्योहारों का मेहंदी लगाना खुशी मनाने का एक अहम हिस्सा समझा जाने लगा है. इन्हीं त्योहारों में से एक हरतालिका तीज का भी त्योहार है, जो इस वर्ष 6 सितंबर को मनाया जाने वाला है और महिलायें इस त्योहार में अपने हाथों में मेहंदी जरूर लगाती हैं, क्योंकि त्योहार में हाथों में मेहंदी का रचना शुभ माना जाता है, लेकिन एक सुंदर और यूनिक मेहंदी डिजाइन पसंद करना आसान काम नहीं हैं. अगर आप भी इस हरतालिका तीज पर अपने हाथों में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं, तो इस लेख में आपको कई ऐसे डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो सुंदर और यूनिक है और आपके हाथों की शोभा को बढ़ा देंगे.

फ्रन्ट हैन्ड मेहंदी डिजाइन

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

Credit- istock
Credit- istock

अगर आपको मेहंदी लगाना पसंद है, लेकिन आपके पास ज्यादा समय नहीं रहता, तो आप इस हरतालिका तीज पर अपने हाथों में अरेबिक डिजाइन की मेहंदी लगा सकते हैं. ये लगाने में आसान होती है और कम समय भी लेती है. अरेबिक स्टाइल की मेहंदी हाथों को एक साइड से ही कवर करती है, लेकिन बहुत सुंदर और यूनिक लगती है.

Also read: Hair Care Tips: जानें बालों में कैसे करें मेथी दानों का इस्तेमाल और क्या है इसके फायदे

Also read: Skin Care Tips: जानें क्या है चेहरे पर दूध लगाने के फायदे

Also read: Teachers’ Day 2024: इस शिक्षक दिवस, कार्यक्रम स्थल पर बनाएं ये रंगोली डिजाइन

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

Credit- istock
Credit- istock

इस हरतालिका तीज पर फ्लोरल डिजाइन की मेहंदी आपके हाथों पर बहुत सुंदर लगेंगी. फ्लोरल स्टाइल की मेहंदी फूल, पत्तों के डिजाइन से प्रभावित होकर बनाई जाती है और त्योहारों में बहुत ट्रेंड में रहती है.

बैक हैन्ड मेहंदी डिजाइन

ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी

Credit- istock
Credit- istock

बैक हैन्ड मेहंदी डिजाइन में ज्वेलरी स्टाइल की मेहंदी बहुत सुंदर लगती है, ये मेहंदी डिजाइन ज्वेलरी के डिजाइन से प्रभावित होकर बनाई जाती है और हाथों में लगाए जाने पर बहुत यूनिक और सुंदर लगती है.

Also read: Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर आपके लुक में चार चांद लगाएंगे ये सुंदर नेकलेस डिजाइन

यूनिक मेहंदी डिजाइन

Credit- istock
Credit- istock

अगर आप इस हरतालिका तीज पर बैक हैन्ड मेहंदी डिजाइन खोज रही हैं तो आप इस प्रकार की यूनिक मेहंदी डिजाइन ट्राइ कर सकती हैं. ये डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा देंगे.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version