18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hartalika Teej 2024 Nail Art: तीज से पहले अपने नेल को बनाएं सुंदर और आकर्षक, ड्राई करें ये ट्रेंडी डिजाइन

नेल आर्ट की वजह से नाखूनों की खूबसूरती निखर कर आती है. जगह-जगह नेल स्टूडियो खुल गए हैं जो अलग-अलग तरह से नाखूनों को सजाने का काम करते हैं. लेकिन आप इस ट्रिप्स के जरिए घर में ही नेल आर्ट कर सकते हैं, देखें ट्रेंडी डिजाइन.

Hartalika Teej 2024 Nail Art: जिस तरह चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है, उसी तरह आजकल नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नेल आर्ट करवाने का चलन है. एक समय था जब महिलाएं अपने नाखूनों पर सिर्फ़ सिंपल नेल पॉलिश ही लगाया करती थीं, लेकिन अब समय बदल गया है. अब महिलाएं अपने नाखूनों पर नेल आर्ट करवाना ज़्यादा पसंद करती हैं.

New Project 2024 08 29T121341.972
Hartalika teej 2024 nail art: तीज से पहले अपने नेल को बनाएं सुंदर और आकर्षक, ड्राई करें ये ट्रेंडी डिजाइन 10

नेल आर्ट की वजह से नाखूनों की खूबसूरती निखर कर आती है. जगह-जगह नेल स्टूडियो खुल गए हैं जो अलग-अलग तरह से नाखूनों को सजाने का काम करते हैं. ज़्यादा मुश्किल डिज़ाइन के लिए आपको नेल स्टूडियो जाना पड़ेगा, लेकिन कई ऐसे डिज़ाइन भी आजकल चलन में हैं, जिन्हें आप खुद बना सकती हैं.

New Project 2024 08 29T121308.109
Hartalika teej 2024 nail art: तीज से पहले अपने नेल को बनाएं सुंदर और आकर्षक, ड्राई करें ये ट्रेंडी डिजाइन 11

अगर आप अपने नाखूनों पर नेल आर्ट करवाना चाहती हैं, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे डिज़ाइन दिखाने जा रहे हैं, जो साड़ी से लेकर सूट तक हर चीज़ पर खूबसूरत लगेंगे.

New Project 2024 08 29T121236.269
Hartalika teej 2024 nail art: तीज से पहले अपने नेल को बनाएं सुंदर और आकर्षक, ड्राई करें ये ट्रेंडी डिजाइन 12

पहला डिज़ाइन


अगर आपको थोड़े ब्राइट कलर पसंद हैं तो इस तरह का डिज़ाइन आपके लिए एकदम सही है. शादी के मौके पर इस तरह का डिज़ाइन अच्छा लगेगा. मैरून कलर के साथ गोल्डन कलर का ये कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा है. ऐसे में आप इस डिजाइन को चुन सकती हैं.

New Project 2024 08 29T121853.820
Hartalika teej 2024 nail art: तीज से पहले अपने नेल को बनाएं सुंदर और आकर्षक, ड्राई करें ये ट्रेंडी डिजाइन 13

दूसरा डिजाइन

ब्राइट कलर से बना ये नेल आर्ट डिजाइन देखने में भी काफी प्यारा है. इस पर बने फूल ने इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया है. आप चाहें तो अपने नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस डिजाइन को भी चुन सकती हैं.

New Project 2024 08 29T121358.798
Hartalika teej 2024 nail art: तीज से पहले अपने नेल को बनाएं सुंदर और आकर्षक, ड्राई करें ये ट्रेंडी डिजाइन 14

तीसरा डिजाइन

न्यूड शेड पसंद करने वाली महिलाओं के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है. न्यूड शेड के बेस के साथ किया गया ये नेल आर्ट कमाल का लग रहा है. इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस पर गोल्डन ग्लिटर का इस्तेमाल किया गया है.

New Project 2024 08 29T121425.509
Hartalika teej 2024 nail art: तीज से पहले अपने नेल को बनाएं सुंदर और आकर्षक, ड्राई करें ये ट्रेंडी डिजाइन 15

चौथा डिजाइन

अगर आप स्लीक डिजाइन बनवाने की सोच रही हैं तो ये नेल आर्ट डिजाइन बेहतर ऑप्शन है. इस तरह का डिजाइन लंबे नाखूनों पर अच्छा लगता है. यहां लंबे नाखूनों से मतलब बहुत लंबे नाखूनों से नहीं है. इसे फ्रेंच नेल्स कहते हैं.

New Project 2024 08 29T121133.126
Hartalika teej 2024 nail art: तीज से पहले अपने नेल को बनाएं सुंदर और आकर्षक, ड्राई करें ये ट्रेंडी डिजाइन 16

पांचवां डिजाइन

इस डिजाइन में सभी नाखूनों पर लाइट कलर से नेल आर्ट किया गया है और सिर्फ एक नाखून पर ग्लिटर का इस्तेमाल किया गया है. इस तरह का नेल आर्ट साड़ी से लेकर सूट तक हर चीज के साथ अच्छा लगता है. आप भी इस डिजाइन को चुन सकती हैं.

New Project 2024 08 29T121520.559
Hartalika teej 2024 nail art: तीज से पहले अपने नेल को बनाएं सुंदर और आकर्षक, ड्राई करें ये ट्रेंडी डिजाइन 17

छठा डिज़ाइन

अगर आप अलग तरह का डिज़ाइन चुनना चाहते हैं तो यह बेहतर विकल्प है. इस डिज़ाइन में आप सभी उंगलियों के नाखूनों को सिंपल रख सकते हैं और सिर्फ़ अंगूठे पर कुछ अलग लगा सकते हैं. एथनिक वियर के साथ यह डिज़ाइन कमाल का लगेगा.

New Project 2024 08 29T121451.100
Hartalika teej 2024 nail art: तीज से पहले अपने नेल को बनाएं सुंदर और आकर्षक, ड्राई करें ये ट्रेंडी डिजाइन 18

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें