Loading election data...

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर आपके लुक में चार चांद लगाएंगे ये सुंदर नेकलेस डिजाइन

Hartalika Teej 2024: इस लेख में आपकी मदद के लिए ऐसे कुछ नेकलेस के डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो देखने में सुंदर होने के साथ-साथ यूनिक भी हैं और ये अपके हरतालिका तीज के लुक में चार-चांद लगा देंगे.

By Tanvi | August 30, 2024 6:49 PM
an image

Hartalika Teej 2024: हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है और इस साल भी यह त्योहार 6 सितंबर को मनाया जाएगा. इस त्योहार के बार में यह मान्यता है कि मां पार्वती ने शिव जी को पाने के लिए यह व्रत किया था, जिसे बड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है. महिलाएं हर वर्ष अपने वैवाहिक जीवन में खुशी बनी रहे, इसलिए यह व्रत करती हैं. इस व्रत में शिव और पार्वती जी की आराधना की जाती है. शुहगिनों के इस त्योहार में महिलाएं, शृंगार पर भी विशेष ध्यान देती हैं. अगर आप भी इस साल हरतालिका तीज का व्रत कर रही हैं और इस दिन पहनने के लिए कुछ अलग और ट्रेंडी नेकलेस की खोज में हैं, तो इस लेख में आपकी मदद के लिए ऐसे कुछ नेकलेस के डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो देखने में सुंदर होने के साथ-साथ यूनिक भी हैं और ये अपके हरतालिका तीज के लुक में चार-चांद लगा देंगे.

चोकर नेकलेस

Credit-istock.
Credit-istock.
Credit-istock.

इस हरतालिका तीज पर आप अपनी साड़ी के साथ इस प्रकार के चोकर नेसकेस ट्राइ कर सकती हैं. तीज के व्रत में अगर आप इन नेकलेस का चुनाव कर रही हैं, तो आपको इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि आप जो भी चोकर नेकलेस पहने, वो पारंपरिक डिजाइन का ही हो ना कि वेस्टर्न स्टाइल का.

Also read: Vastu Tips: खुशहाल जीवन पाने के लिए सुझाए जाते हैं ये वास्तु टिप्स

Also read: Hair Care Tips: जानिए स्वस्थ बालों के लिए नींबू के रस के फायदे

Also read: Skin Care Tips: पिंपल्स से छुटकारा पाने में मदद करेंगे, आसानी से बनने वाले ये फेस पैक

पारंपरिक नेकलेस डिजाइन

Credit-istock.
Credit-istock.
Credit-istock.

हरतालिका तीज पर अक्सर महिलाएं पारंपरिक डिजाइन के नेकलेस पहनना पसंद करती हैं. इस प्रकार के नेकलेस ज्यादातर गोल्डन कलर में होते हैं और इनको पौराणिक गहनों से प्रभावित होकर डिजाइन किया जाता है. तीज पर पहनने के लिए ये नेकलेस बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं और ये डिजाइन आपके लुक को रॉयल भी बनाते हैं.

पर्ल नेसलेस डिजाइन

Credit-istock.
Credit-istock.
Credit-istock.

पर्ल यानि मोतियों से बने नेकलेस डिजाइन भी त्योहारों और पूजा-पाठ के दौरान पहने जाने पर बहुत अच्छे लगते हैं. अगर आप इस तीज पर इस प्रकार के पर्ल नेकलेस पहनती हैं, तो ये आपके लुक को एक मॉडर्न टच देगा, जिससे आपका लुक यूनिक और ट्रेंडी नजर आएगा.

Also read: Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर आपके हाथों में बहुत सुंदर लगेंगी ये मेहंदी डिजाइन

Trending Video

Exit mobile version