Loading election data...

Hartalika Teej Mehndi Design: हरतालिका तीज की तैयारी बिना मेहंदी है अधूरी, जल्दी लगेगी ये लेटेस्ट सिंपल डिजाइन

Hartalika Teej Mehndi Design : हरतालिका तीज की तैयारी पूरी हो गई है. साड़ी से लेकर चूड़ियां और बिंदी से लेकर बिछिया सब तैयार है. जब तीज के मौके पर सुहागिन महिलाएं संवरती है तो क्या खूब लगती हैं. लेकिन एक बार तो बहुत जरूरी है क्योंकि मेहंदी के बिना तैयारी अधूरी है.

By Meenakshi Rai | September 17, 2023 1:38 PM
undefined
Hartalika teej mehndi design: हरतालिका तीज की तैयारी बिना मेहंदी है अधूरी, जल्दी लगेगी ये लेटेस्ट सिंपल डिजाइन 12

Hartalika Teej Mehndi Design: हरतालिका तीज सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा व्रत है जो इस साल 18 सितंबर को है. तीज के दिन महिलाएं पूरे सोलह श्रृंगार करती है. महिलाओं का ये श्रृंगार मेंहदी के साथ ही पूरा होता है. इस दिन महिलाएं हाथों पर मेहंदी के तरह-तरह डिजाइन बनवाती हैं. आप इस बार इन मेहंदी की डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं.

Hartalika teej mehndi design: हरतालिका तीज की तैयारी बिना मेहंदी है अधूरी, जल्दी लगेगी ये लेटेस्ट सिंपल डिजाइन 13

मेहंदी के बिना अधूरा है श्रृंगार: हाथों में सुर्ख लाली वाली मेहंदी का रंग ना हो तो भला श्रृंगार कैसे पूरा माना जाए ? सुहागन महिलाएं का श्रृंगार मेहंदी से ही पूरा होता है. तीज के त्योहार में मेहंदी का खास महत्व होता है.

Hartalika teej mehndi design: हरतालिका तीज की तैयारी बिना मेहंदी है अधूरी, जल्दी लगेगी ये लेटेस्ट सिंपल डिजाइन 14

तीज के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं. यह पर्व पत्नी और पति के प्रेम का प्रतीक है. ऐसे में आप इंडियन मेहंदी डिजाइन भी हाथों में रच सकती हैं.

Hartalika teej mehndi design: हरतालिका तीज की तैयारी बिना मेहंदी है अधूरी, जल्दी लगेगी ये लेटेस्ट सिंपल डिजाइन 15

ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन में झालर मेहंदी डिजाइन भी शामिल है. ज्यादातर इस मेहंदी डिजाइन को हाथों के पीछे लगाया जाता है. यह मेहंदी डिजाइन दिखने में काफी सुंदर लगती हैं और इन्हें बनाना भी आसान होता है.

Hartalika teej mehndi design: हरतालिका तीज की तैयारी बिना मेहंदी है अधूरी, जल्दी लगेगी ये लेटेस्ट सिंपल डिजाइन 16

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन सबकी फेवरेट होती है. हरतालिका तीज जैसे खास पर्वों के दौरान महिलाएं फ्लोरल मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. फूलों सी रंगीन या एंब्रोइडरी वाली साड़ियों के साथ फ्लोरल मेहंदी डिजाइन काफी खिलती है.

Hartalika teej mehndi design: हरतालिका तीज की तैयारी बिना मेहंदी है अधूरी, जल्दी लगेगी ये लेटेस्ट सिंपल डिजाइन 17

सुहागिन महिलाओं के लिए मेहंदी को शुभ माना जाता है. मेहंदी लगाने के पीछे धार्मिक मान्यता है. कहा जाता हैं कि माता पार्वती ने भगवान शिव को मनाने के लिए अपने हाथों में मेहंदी रचाई थी. माता पार्वती के हाथों में रची लाल रंग की मेहंदी देखकर भगवान शिव प्रसन्न हो गए थे और मां पार्वती को स्वीकार कर लिया था.

Hartalika teej mehndi design: हरतालिका तीज की तैयारी बिना मेहंदी है अधूरी, जल्दी लगेगी ये लेटेस्ट सिंपल डिजाइन 18

मेहंदी की बेल डिजाइन लगाने में बहुत ही आया है इसमें समय भी काफी कम लगता है.

Hartalika teej mehndi design: हरतालिका तीज की तैयारी बिना मेहंदी है अधूरी, जल्दी लगेगी ये लेटेस्ट सिंपल डिजाइन 19

अरेबिक डिजाइन की मेहंदी ट्रेंडी डिजाइन है. महीन लाइन्स की यह मेहंदी क्या खूब जंचती है.

Hartalika teej mehndi design: हरतालिका तीज की तैयारी बिना मेहंदी है अधूरी, जल्दी लगेगी ये लेटेस्ट सिंपल डिजाइन 20

शेडेड मेहंदी कम समय में लगने वाली आसान डिजाइन है. इससे लड़कियों के हाथ अधिक खूबसूरत लगते हैं. शेडेड मेहंदी में बाहर की ओर आउटलाइन बनाई जाती है और अंदर की ओर शेड देकर भरा जाता है.

Hartalika teej mehndi design: हरतालिका तीज की तैयारी बिना मेहंदी है अधूरी, जल्दी लगेगी ये लेटेस्ट सिंपल डिजाइन 21

कम वक्त में लगा सकते हैं ये मेहंदी डिजाइन, फूलों से भरे हाथ की मेहंदी डिजाइन कम वक्त में लगा सकती हैं. इसमें आप फ्लोरल डिजाइन मेहंदी, अरेबिक डिजाइन की मेहंदी ट्राई कर सकती हैं.

Hartalika teej mehndi design: हरतालिका तीज की तैयारी बिना मेहंदी है अधूरी, जल्दी लगेगी ये लेटेस्ट सिंपल डिजाइन 22

मेहंदी की इन डिजाइनों से आपके हाथ और अधिक आकर्षक लगेंगे.

Also Read: Mehndi Designs: नया डिजाइन लगाने के लिए हटाना है पुरानी मेहंदी का दाग, तो आजमाएं ये टिप्स, हाथ हो जाएगा साफ

Next Article

Exit mobile version