Hartalika Teej 2022 Mehndi Design : हरतालिका तीज पर आसानी से लगाएं मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन
Hartalika Teej 2022 Mehndi Design: सुहागिनों का विशेष व्रत हरतालिक तीज 30 अगस्त को है. हरतालिका तीज व्रत का धार्मिक दृष्टि से खासा महत्व बताया जाता है. इस दिन महिलाएं पूजा करने से पहले 16 श्रृंगार करती हैं. हाथों पर मेहंदी रचाती हैं. यहां देखें हरतालिका तीज 2022 के लिए लेटेस्ट, आसान मेहंदी डिजाइन.
सुहागिन स्त्रियां इस दिन सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें मेहंदी का स्थान पहला होता है.
तीज पर मेहंदी लगाने के लिए ये डिजाइन बहुत ही सुंदर है.
बैक हैंड सिंपल मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो ये डिजाइन देखें.
हरतालिका तीज पर बैक हैंड में भी भरे या फुल मेहंदी डिजाइन चाहती हैं तो मेहंदी के ये डिजाइन बहुत ही खूबसूरत हैं.
खुबसूरती अत्यधिक बढ़ाने के लिए देखें मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन, जिन्हें आप हरतालिका तीज पर ट्राई कर सकती हैं.
मेहंदी लगाने से महिलाओं के हाथों की खूबसूरती निखर कर आती है, इसलिए हरतालिका तीज पर मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करें.
तीज पर फूलों के डिजाइन वाली फुल हैंड मेहंदी डिजाइन में ये बेस्ट डिजाइन है.
हरतालिका तीज पर सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर पूजा-पाठ करतीं है. इस दिन हाथों में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है.
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन मे ऐसे डिजाइन हाथों पर रचने के बाद बहुत अच्छे लगते हैं.
अरेबिक डिजाइन सेलेक्ट करना चाहती हैं तो तीज 2022 के लिए बैक हैंडि डिजाइन में इसे सेलेक्ट कर सकती हैं.
हरतालिका तीज का व्रत बेहद खास होता है. हरतालिका तीज भादो मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. इस दिन हाथों पर मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन्स लगाएं.
हरतालिका तीज पर पैरों में मेहंदी लगानी हो तो ये लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करें.
Also Read: Hartalika Teej Mehndi Design PHOTO: हरितालिका तीज पर लगाएं भरे-भरे हाथों वाले मेहंदी के खूबसूरत डिजाइनहरतालिका तीज के लिए भरे हाथों वाले ये डिजाइन बेहद खूबसूरत हैं.