26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haunted Place in India: ये भारत की सबसे भूतिया जगह, जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

kuldhara village of rajasthan india history most haunted place: राजस्थान में ऐसे तो कई भूतिया जगहें हैं, लेकिन जो स्थान कुलधरा का है, उसके आसपास पूरे भारत में ही कोई और जगह हो. कुलधरा की सुनसान, संकरी गलिया, खंडर में तब्दील हो चुके घर, बीच-बीच में उगी हुई झाडियां किसी को भी डराने के लिए काफी है.

Haunted Place in India, kuldhara village of rajasthan india history most haunted place: राजस्थान के जैसलमेर से करीब 18 किलोमीटर दूर कुलधरा गांव स्थित है. इस गांव में एक ऐसा राज है जिसे सुलझाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन ये आज भी अनसुलझा है. यहां एक ऐसा राज दफ्न है जो कोई नहीं समझ पा रहा है, स्थानीय बुजुर्गों के मुताबिक, कुलधरा में सैकड़ों आत्माएं सालों से भटक रही हैं और यह गांव एक श्राप के साथ आज भी जुड़ा है.

क्या है कुलधरा गांव की कहानी

राजस्थान में ऐसे तो कई भूतिया जगहें हैं, लेकिन जो स्थान कुलधरा का है, उसके आसपास पूरे भारत में ही कोई और जगह हो. कुलधरा की सुनसान, संकरी गलिया, खंडर में तब्दील हो चुके घर, बीच-बीच में उगी हुई झाडियां किसी को भी डराने के लिए काफी है. कुलधरा जैसलमेर से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां अब खंडहर के सिवा कुछ नहीं बचा है, लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था, एक दौर था, जब यहां के घर आबाद थे. घरों में किलकारियां गुंजती थीं. खेत लहलहाते थे. लेकिन एक ही रात में सबकुछ बदल गया. हजारों लोग कहां चले गए, किसी को पता नहीं, लेकिन जाते-जाते उन्होंने इस जगह को ऐसा श्राप दिया कि यह फिर कभी आबाद नहीं हो पाया.

Also Read: Lucknow के इन जगहों पर भूत-प्रेत का है बसेरा, यहां जानें भूतिया स्थानों का नाम

क्या है कुलधरा गांव का इतिहास

ऐसा माना जाता है कि पालीवाल ब्राह्मण समाज के लोगों ने सरस्वती नदी के किनारे इस गांव को बसाया था. उस दौरान इस गांव में खूब चहल-पहल हुआ करती थी. सैकड़ों परिवार कुलधरा की धरती पर आराम से रह रहे थे. अचानक रातों-रात यह गांव खाली हो गया. उसके बाद से वीरान पड़ा है, लेकिन आज ऐसी स्थिति है कि यहां कोई भी इंसान रात को भटकने से भी डरता है. इतने सालों बाद भी यहां पर किसी भी इंसान की बसाहट नहीं हुई है . इस वजह से यहां पर बने घर और मंदिर सभी वीरान खंडहर में तब्दील हो होते जा रहे हैं.

कौन रखता है कुलधरा गांव की देखभाल

भूतिया गांव कुलधरा की देखरेख की जिम्मेदारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की. भारी संख्या में पर्यटक यहां दिन में घूमने आते हैं. कुलधरा एक विशाल जगह में फैला हुआ था. पालीवाल ब्राह्मणों की इस क्षेत्र में लगभग 85 छोटी-मोटी बस्तियां शामिल थी. अब गांव की सभी झोपड़ियां टूटकर खंडहर हो चुकी है. यहां एक देवी का मंदिर भी है, जो अब खंडहर हो चुका है. इस गांव में एक शिलालेख भी है. जिससे पूर्व में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी मिल सकती हैं.

शांति से भरा है कुलधरा गांव

मगर आप जब कुलधरा गांव मे जाते है तो आपको यहां पर खूबसूरती देखने मिलती है, आपको गांव के चारों तरफ खंडहर देखने मिलेगे जो प्राचीन समय में घर हुआ करते थे. आपको यहां आकर शांत मिलती है क्योकि यहां पर किसी भी तरह का शोरगुल नहीं है आप पूरे कुलधरा गांव घूमकर देख सकते है, यहां पर कुछ समय के लिए बैठ सकते है, और यह जगह फोटो क्लिक करने के लिए बेस्ट प्लेस है.

कैसे पहुंचे कुलधरा गांव

आपको कुलधरा गांव तक पहुंचने के लिए अपनी वाहन से जाना होगा या फिर आपको गाडी बुक करना होगा क्योकि ऐसा नहीं लगता है कि यहा पर कोई बस चलती होगी. आप जब इस गांव में जाते है तो आपको रोड में बहुत खूबसूरत व्यू देखने मिलता है, आपको जैसलेमर में ज्यादातर पत्थर के ही घर देखने मिलेगें, जो देखने में बहुत खूबसूरत होते है. आपको यह पर दूर दूर सुनसान वीरान देखने मिलेगा और आपको पवन चक्की भी देखने मिलेगी. आप जब इस गांव में पहुंचते है तो एंट्री गेट से आपको 1 किमी तक जाना होता है इस गांव की सैर करने के लिए, आपको यहां पर कैक्टस का एक बगीचा भी देखने मिलेगा मगर लोग इस बगीचे में नहीं जाते है आप चाहे तो देख सकते है. यहां पर एक वैन मे कैन्टीन की सुविधा है जहां से आप खाने और पीने का सामान ले सकते है, मगर आप कचरा डस्टबिन मे डालें इस बात का आप जरूर ख्याल रखें. कुलधरा साइट बहुत साफ सुधरी है यहां पर ज्यादा गंदगी नहीं है, आप भी जरूर ध्यान दें. आपको यहां पर वाशरूम की सुविधा नही मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें