Tips To Wear Footwear: नये जूते पहनना किसे पसन्द नहीं है. लेकिन कभी-कभी नये जूते कई तरह की परेशानी लेकर आते है. कभी जूता हल्का सा बड़ा हो जाता है तो कभी शूबाइट तो कभी फुटवियर काफी टाइट हो जाते है. ऐसे में चलने में काफी दिक्कत होती है. इन सब परेशानी से बचने के लिए आपको बता रहे है कुछ आसान से टिप्स.
बैंड एड की मदद लें
कभी-कभी आप जल्दबाजी में नये हील्स खरीद तो लेते है, लेकिन ये ध्यान नहीं रहता कि वो पहनने समय आपके पैर से फिसल तो नहीं रहा. हील्स पहनने में ये दिक्कत आम बात है. पैर आगे की तरफ चला जाता है. ऐसे में इससे बचने के लिए आप बैंड एड की हेल्प ले सकते है.
आलू से अपने जूतों को स्ट्रेच करें
छिला हुए आलू खाना बनाने के अलावा भी बहुत सारी चीजों के लिए इस्तेमाल होता है. अगर आप टाइट जूतों से परेशान है और तो आप छिले हुए आलू की हेल्प ले सकते है. एक आलू को छीलकर रात भर अपने जूते में रख लें. आलू की नमी जूते को थोड़ा बड़ा करने में मदद करेगी.
सैनिटरी पैड का इस्तेमाल
कुछ हील्स की सतह काफी सख्त होती है, जिसे पहनने के बाद आराम से चला नहीं जाता. ऐसे में आप सैनिटरी पैड का इस्तेमाल किया जा सकता है. हील्स की सतह पर सैनिटरी पैड लगा ले और इसके बाद आप आराम से चल सकते है.
Also Read: Eye Makeup Tips For Hooded Eyes: हुडेड आईज की खूबसूरती ऐसे बढ़ाए, करें इन मेकअप टिप्स को फॉलो
सॉक्स का ऐसे भी कर सकते है इस्तेमाल
टाइट जूते पहनना कोई भी पसन्द नहीं करता. ऐसे में अगर आप चाहते है कि टाइट शूज थोड़े स्ट्रेच हो जाए, तो आप सॉक्स की मदद ले सकते है. आपको सिर्फ एक काम करना है. कई सारे सॉक्स को रोलकर जूते के अन्दर रात भर रख दे और सुबह रिजल्ट देखें. अगर आपको थोड़ा और ज्यादा स्ट्रेच करना है तो इस टिप्स को आप बार-बार अजमा सकते है.
कॉटन बॉल है बड़े काम की चीज
बड़े जूतों को पैरों में फिट बैठाने के लिए कॉटन बेल, टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल कर सकते है. पैर के अंगूठे की जगह कॉटन बॉल को भर दें, ऐसे में थोड़ा स्पेस कम जाएगा.