Health Care Tips: कान में बार-बार खुजली से हैं परेशान, तो राहत के लिए करें इस तेल का करें इस्तेमाल

Health Care Tips: हर व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी कान में खुजली की समस्या का सामना करना ही पड़ता है, ऐसे में अगर आप भी बार-बार कान में खुजली की समस्या से परेशान हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.

By Bimla Kumari | July 26, 2024 12:20 PM

Health Care Tips: हम सभी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि कान हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है, अगर यह सही से काम न करें तो दुनिया वीरान सी लगने लगती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंसान का कान 20 से 20 हजार हर्ट्ज फ्रीक्वेंसी की आवाजें सुन सकता है. इसका महत्व तब पता चलता है जब इस अंग में किसी तरह की परेशानी होती है, वैसे तो कान की समस्याएं तो सभी को होती हैं, जैसे- कान का बंद होना, उसमें वैक्स जमा होना, सुनने में दिक्कत होना, कान में घाव होना आदि. इसके अलावा हर व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी कान में खुजली की समस्या का सामना करना ही पड़ता है, ऐसे में अगर आप भी बार-बार कान में खुजली की समस्या से परेशान हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें. हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आप कान में खुजली की समस्या से राहत पा सकते हैं. आइए जानते हैं-

कान में खुजली होने से कई तरह की समस्याएं होती हैं


कान में खुजली की समस्या के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, खासकर तब जब आप कई लोगों के बीच में होते हैं जैसे – शादी, पार्टी, ऑफिस या मीटिंग, क्योंकि ऐसी स्थिति में आप सबके सामने अपने कान नहीं खुजला सकते. लेकिन परेशान होने की बजाय इसका जल्द से जल्द इलाज करवाना चाहिए. आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि कान में खुजली होने के क्या कारण हो सकते हैं. आइए जानते हैं-

Health care tips: कान में बार-बार खुजली से हैं परेशान, तो राहत के लिए करें इस तेल का करें इस्तेमाल 4

also read: Bad Luck Tree for Home: घर पर नहीं आनी चाहिए इन…

also read: Puja Thali Preparation: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली

कान में संक्रमण


कान में खुजली होने का एक बड़ा कारण संक्रमण भी हो सकता है. सामान्य तौर पर सर्दी या फ्लू के कारण कान में बैक्टीरियल या वायरल संक्रमण हो सकता है, ऐसे में आपको कान में दर्द, कान से तरल पदार्थ निकलना और खुजली की समस्या हो सकती है. खुजली की समस्या ज्यादा होने से पहले आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

सूखा कान

कान में खुजली होने का एक आम कारण सूखा कान भी हो सकता है. कान को स्वस्थ रखने के लिए यह अंग प्राकृतिक रूप से ईयरवैक्स और तेल का उत्पादन करता है. कुछ लोग कान साफ ​​करने के चक्कर में बहुत ज्यादा वैक्स और तेल साफ कर लेते हैं. इसकी वजह से कान सूख जाते हैं, जिसकी वजह से कान खुले और जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Health care tips: कान में बार-बार खुजली से हैं परेशान, तो राहत के लिए करें इस तेल का करें इस्तेमाल 5

कान में खुजली होने पर करें ये उपाय

अगर आपको भी कान सूखने की वजह से खुजली की समस्या हो रही है तो आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आप रात को सोने से पहले कान में जैतून का तेल डालकर सोएं. इस उपाय को करने से कान में होने वाली खुजली को आसानी से दूर किया जा सकता है.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version