22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Tips: चाय के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, जानें क्या है कारण

Health Tips: आज हम आपको खाने की कुछ ऐसे चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिनका सेवन आपको भूलकर भी चाय के साथ नहीं करना चाहिए. चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों.

Food Items to Avoid with Tea: चाय, यह एक ऐसा ड्रिंक है जिसका सेवन भारत में काफी ज्यादा किया जाता है. लगभग सभी घरों में सुबह और शाम के समय परिवार के सभी सदस्य चाय पीते हुए दिखाई देते हैं. लोगों के लिए चाय एक नशे की तरह है. कहते है जिसे पीने के बाद लोगों में एनर्जी भर जाती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की साबित होगी जिन्हें चाय पीना काफी ज्यादा पसंद है. आज हम आपको खाने की कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन आपको भूलकर भी चाय के साथ नहीं करना चाहिए. अगर आप खाने की इन चीजों का सेवन चाय के साथ करते हैं तो कई बार इसका काफी बुरा असर आपके सेहत पर भी पड़ता है.

फल और खट्टी चीजें

चाय के साथ हमें खट्टे फल जैसे कि संतरे और ग्रेपफ्रूट का सेवन करने से बचना चाहिए. इससे दोनों ही चीजों का फ्लेवर पूरी तरह से एक दूसरे से टकराकर बदल जाता है. ऐसा करने से चाय का स्वाद कड़वा हो जाता है और कई बार यह एसिडिटी का भी कारण बनता है.

Also Read: Healthy weight gain: वजन बढ़ाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं

Also Read: Health Tips: अच्छी हेल्थ और बेहतर इम्यूनिटी के लिए भिगो कर खाएं ये मेवे और बीज

Also Read: Health Tips: भूलकर भी खाने की इन चीजों में न डालें नींबू, सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान

काफी ज्यादा मसालेदार चीजें

आपकी जानकारी के लिए बता दें चाय में खुद शरीर को गर्म करने वाले मसाले होते हैं. वहीं, जब आप इसके साथ किसी अन्य मसालेदार चीज का सेवन कर लेते हैं तो ऐसे में यह आपके पेट को खराब कर सकता है. ऐसे में आपको चाय के साथ किसी भी मसालेदार चीज का सेवन करने से बचना चाहिए.

ज्यादा चीनी वाली चीजें

आपको चाय के साथ कभी भी केक या फिर पेस्ट्री जैसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. इनमें काफी भारी मात्रा में शुगर पाया जाता है. ऐसा करने से चाय का फ्लेवर पूरी तरह से खराब हो सकता है.

Also Read: Health Tips: पेट दर्द कम करने में मदद करेंगे ये 5 ड्रिंक्स

नमकीन स्नैक्स

चाय के साथ आपको कभी भी काफी ज्यादा नमकीन स्नैक्स जैसे कि चिप्स का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे चाय का फ्लावर खराब होता है. इन चीजों में काफी ज्यादा नमक होने की वजह से कई बार आपको काफी ज्यादा प्यास भी लगने लगती है.

तला हुआ खाना

चाय के साथ आपको कभी भी फ्रेंच फ्राई या फिर फ्राइड चिकन का सेवन नहीं करना चाहिए. ये चीजें काफी ज्यादा ग्रीसी या फिर ऑइली होती हैं. ये चीजें चाय के साथ सही तरह से मेल नहीं खा पाती हैं. अगर आप इन चीजों का सेवन साथ में कर लेते हैं तो ऐसे में इन्हें हजम करना काफी मुश्किल भरा काम हो सकता है.

Also Read: Healthy juice: डायबिटीज के लिए हेल्थी जूस का सेवन करें,होगा फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें