Health Tips: किडनी खराब होने से पहले मिलते हैं ऐसे संकेत, न करें नजरअंदाज

Health Tips: जब भी आपकी किडनी खराब होती है या फिर उसमें किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो ऐसे में हमारा शरीर कई तरह के संकेत देता है. इन संकेतों पर ध्यान देकर आप अपने सेहत का सही तरीके से पता लगा सकते हैं. तो चलिए इन संकेतों के बारे में जानते हैं.

By Saurabh Poddar | March 6, 2024 4:30 PM

Health Tips: हमारे शरीर में जितने भी महत्वपूर्ण अंग हैं उनमें से किडनी भी एक है. जब हमारा किडनी सही तरीके से काम नहीं करता है तो ऐसे में इसका सीधा असर हमारे हेल्थ पर पड़ता है. बता दें किडनी हमारे शरीर को हेल्दी रखने में काफी मदद करता है. यह हमारे बॉडी से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और उन्हें बैलेंस रखने में मदद करती है. लेकिन कई ऐसे कारण होते हैं जिस वजह से कई बार हमारी किडनी पर बुरा असर होता है और वह खराब भी हो जाती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि जब भी आपकी किडनी खराब होने वाली होती है तो उसके पहले आपको किस तरह के संकेत मिलते हैं. तो चलिए इन संकेतों के बारे में डीटेल से जानते हैं.

Health tips: किडनी खराब होने से पहले मिलते हैं ऐसे संकेत, न करें नजरअंदाज 6

बॉडी में सूजन

जब आपकी किडनी सही तरीके से काम नहीं करती है तो उसका सीधा असर आपके शरीर पर पड़ता है. आपके बॉडी से हार्मफुल टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकल पाती है. ऐसे में टॉक्सिन्स हमारे बॉडी में ही जमा होने लगती है. जब ऐसा होता है तो हमारे पैरो में उंगलियों में, हाथों में और टखनों समेत बॉडी के कई हिस्सों में सूजन आने लगती है.

Health tips: किडनी खराब होने से पहले मिलते हैं ऐसे संकेत, न करें नजरअंदाज 7

बार-बार बाथरूम जाना

अगर आपको बार-बार बाथरूम जाना पड़ रहा है तो ऐसे में संभावना है कि आपकी किडनी सही तरीके से काम नहीं कर रही है. जब किडनी का फ़िल्टर खराब होता है तो ऐसे में हमें बार-बार बाथरूम जाने की जरुरत पड़ती है.

Health tips: किडनी खराब होने से पहले मिलते हैं ऐसे संकेत, न करें नजरअंदाज 8

थकावट

जब हमारी किडनी सही तरीके से काम नहीं करती है या फिर खराब हो जाती है तो ऐसे में आपको हर समय थकावट महसूस होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे बॉडी में हार्मफुल टॉक्सिन्स जमा होने लगता है. यही कारण है कि हमारा शरीर हमेशा थका हुआ महसूस करता है.

Health tips: किडनी खराब होने से पहले मिलते हैं ऐसे संकेत, न करें नजरअंदाज 9

नींद न आना

अगर आपकी किडनी खराब होती है तो ऐसे में आपको रातों में नींद न आने की समस्या भी हो जाती है. अगर आपको रातों में नींद नहीं आती है तो ऐसे में सम्भवना है कि आपकी किडनी सही तरीके से काम नहीं कर रही है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, खराब किडनी ब्लड को सही तरीके से फ़िल्टर नहीं कर पाती है और टॉक्सिन्स को बाहर निकाल नहीं पाता है.

Health tips: किडनी खराब होने से पहले मिलते हैं ऐसे संकेत, न करें नजरअंदाज 10

Disclaimer: इस खबर में बताए गए संकेतों की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. इसे केवल एक सुझाव की तरह आप ले सकते हैं. कोई भी उपचार लेने से पहले डॉक्टर्स से एक बार जरूर पूछे, सभी अमल करें.

Next Article

Exit mobile version