Health Tips: बच्चे की रुकी हुई हाइट की वजह से हैं परेशान? इस तरह बूस्ट करें स्पीड

Health Tips: भले ही बच्चे की हाइट उनके डायट और पैरेंट्स के हाइट पर निर्भर करता हो पर यह आपके बच्चे के सामाजिक जीवन पर प्रभाव डालता है. लाइफस्टाइल और डायट में कुछ बदलाव किए जाने पर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

By Saurabh Poddar | March 1, 2024 5:24 PM

Health Tips: क्या आपके बच्चे की छोटी हाइट के वजह से उनके दोस्त उनका मजाक बनाते है. ऐसे में आपके बच्चे की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है. हर पैरेंट्स चाहते है कि उनके बच्चें का विकास अच्छी तरह से हो, और वे अपने बच्चों की हेल्दी ग्रोथ के लिए कई तरकीब भी अपनाते है फिर भी कुछ खास असर नहीं दिख पाता. हालांकि, हर किसी का शारीरिक विकास अलग गति से होता है. कुछ बच्चों की लंबाई काफी तेजी से होती है, और कुछ की हाइट बहुत कोशिशों के बाद भी नहीं बढ़ पाती. भले ही बच्चे की हाइट उनके डायट और पैरेंट्स के हाइट पर निर्भर करता हो पर यह आपके बच्चे के सामाजिक जीवन पर प्रभाव डालता है. लाइफस्टाइल और डायट में कुछ बदलाव किए जाने पर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. ऐसे में इस आसान डायट को फॉलो कर के बच्चों की हाइट ग्रोथ में मदद मिल सकती है.

Health tips: बच्चे की रुकी हुई हाइट की वजह से हैं परेशान? इस तरह बूस्ट करें स्पीड 7

डेयरी प्रोडक्टस
डेयरी प्रोडक्टस में पर्याप्त मात्रा में विटामिन-ए, विटामिन-डी, विटामिन-ई, कैल्शियम और प्रोटीन जैसे तत्व पाए जाते है, जो बच्चे के हाइट ग्रोथ में बेहद फायदेमंद है. बच्चों की हाइट ग्रोछ के लिए दूध, दही, पनीर और आदी जैसे डेयरी प्रोडक्टस बहुत जरूरी है.

Health tips: बच्चे की रुकी हुई हाइट की वजह से हैं परेशान? इस तरह बूस्ट करें स्पीड 8

प्रोटीन से भरपूर खाने
मछली और मांस जैसे अधिक प्रोटीन वाले खाने बच्चों की ग्रोथ के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है. मछली में केल्शियम, फॉस्फोरस जैसे तत्व पाए जाते है जो बच्चों के लिए जरूरी है.

Health tips: बच्चे की रुकी हुई हाइट की वजह से हैं परेशान? इस तरह बूस्ट करें स्पीड 9

हरी सब्जियां
हरी सब्जियों में विटामिन-ए, विटामिन-सी, फाइबर, आयरन जैसे पोषक तत्व होते है जो बच्चों के बोन ग्रोथ में सहायक होते है. इनका सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है.

Health tips: बच्चे की रुकी हुई हाइट की वजह से हैं परेशान? इस तरह बूस्ट करें स्पीड 10

सोयाबीन
सोयाबीन प्रोटीन से भरपूर होता है, जो बोन के सेहत के लिए बहुत जरूरी है. यह बोन को मजबूत करने में मदद करता है.

Health tips: बच्चे की रुकी हुई हाइट की वजह से हैं परेशान? इस तरह बूस्ट करें स्पीड 11

केला
केला कैल्शियम, मैंगनीज, फाइबर जैसे तत्वों से भरपूर होता है. पौष्टिक गुणों से भरपूर यह फल लंबाई बढ़ाने में मदद करता है.

Health tips: बच्चे की रुकी हुई हाइट की वजह से हैं परेशान? इस तरह बूस्ट करें स्पीड 12

Disclaimer: इस खबर में बताए गए टिप्स, तरीकों की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. इसे केवल एक सुझाव की तरह आप ले सकते हैं. कोई भी उपचार लेने से पहले डॉक्टर्स से एक बार जरूर पूछे, सभी अमल करें.

Next Article

Exit mobile version