22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Tips: जानिए आपके शरीर को क्यों है विटामिन B12 की जरूरत

Health Tips: आवश्यक विटामिन की कमी से शरीर में कई तरह के रोग होते है. हमें ये विटामिन कहां से प्राप्त होंगे, इस बारे में हमे इतनी जानकारी प्राप्त नहीं होती है, जिस कारण कई लोगों के शरीर में इन जरूरी विटामिनों की कमी पाई जाती है.

Health Tips: विटामिन बी12, जिसे कोबालामिन के नाम से भी जाना जाता है, शरीर के कई जरूरी कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह रेड ब्लड सेल्स को बढ़ाने के लिए जरूरी है. विटामिन बी12 की कमी शरीर के प्रमुख अंगों को प्रभावित कर सकती है. विटामिन बी12 एक ऐसा विटामिन है, जो हमारे दांत, हड्डियों से लेकर बाल और स्किन के लिए बहुत जरूरी होते हैं. इसके अलावा विटामिन बी12 शरीर के लिए क्यों जरूरी है, यह आपको विस्तारपूर्वक नीचे बताया गया है.

क्यों है शरीर को विटामिन बी 12 की जरूरत

विटामिन B12 शरीर में रेड ब्लड सेल्स के निर्माण और नर्वस सिस्टम को सेहतमंद बनाने में खास भूमिका निभाता है. इसे मेंटल हेल्थ के लिए काफी उपयोगी माना जाता है. विटामिन बी12 ब्रेन डैमेज और अल्जाइमर जैसे रोगों से बचाने में मददगार माना जाता है. इसके अलावा स्ट्रेस को कम करता है, इसलिए इस विटामिन को एंटी—स्ट्रेस विटामिन भी कहा जाता है.

Also read: Vastu Tips: न्यू बोर्न बेबी के लिए ऐसे डिजाइन करें रूम, नेगेटिविटी रहेगी दूर

Also read: Nail Care: ये संकेत बताते हैं कि आपके नाखूनों को देखभाल की जरूरत है

Also read: Monsoon Tips: मानसून में बालों को होने वाले नुकसान से कैसे बचाएं?

विटामिन B12 की कमी के कारण

विटामिन B12 चूंकि ज्यादातर मांसाहारी चीजों में पाया जाता है, इसलिए शाकाहारी लोगों में अक्सर इस विटामिन की कमी होती है. इसके अलावा अगर आपने कोई सर्जरी करवाई है, तो शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं कम हो जाती हैं. ये स्थिति विटामिन बी12 की कमी का कारण बन सकती है, इसलिए सर्जरी के बाद लोगों को अपने खान-पान पर अधिक ध्यान देना चाहिए.

विटामिन B12 की कमी के लक्षण

एनीमिया, थकान, शरीर में कमजोरी, भूख न लगना, चिड़चिड़ापन, झुनझुनी, हाथ-पैरों में अकड़न, बाल झड़ना, मुंह के छाले, कब्ज, याददाश्त में कमी, अधिक तनाव, सिरदर्द, सांस फूलना, स्किन में पीलापन, आंखों की रोशनी में कमी आना आदि इसके प्रमुख लक्षण माने जाते हैं. यदि आपके सात ऐसा हो रहा है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

Also read: Health Tips: दही के साथ चीनी खाए या नमक, जानिए हेल्थ के लिए ज्यादा अच्छा कौन?

क्या खाएं

विटामिन बी 12 मछली, चिकन और अंडे में पाया जाता है. अगर आप मांसाहारी हैं तो इन चीजों का सेवन करें. शाकाहारी लोग दही, ओटमील, सोयाबीन, ब्रोकली और टोफू का सेवन करके कुछ हद तक इसकी कमी को पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा बेहतर विकल्प ये है कि शाकाहारी लोग विशेषज्ञ की सलाह से विटामिन बी 12 के सप्लीमेंट्स लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें